अब छॉलीवुड की सिनेमा को ही देख लीजिए, सन 1965 में किसने सोचा था कि मनु नायक छत्तीसगढ़ी फिल्म का निर्माण कर लेंगे। जबकि उस समय छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी का इतना बोलबाला नहीं था। बस बन गया, मनु नायक के जूनून से। फिर घर द्वार, और 2000 में छत्तीसगढ़ बनने के साथ ही मोर छइंहा भुइंया आई नई इतिहास गढ़ता हुआ। यह सिलसिला आज 20 वर्ष के बाद और भी व्यापक रूप से चल रहा है। यूं कहे की छत्तीसगढ़ का सिनेमा उद्योग छॉलीवुड के नाम से सिनेमाई पटरी पर तेजी से दौड़ रहा है। इस बीच कई कलाकारों ने अपना नाम और मुकाम बनाये हैं। आज कल सिनेमाई दौड़ के कलाकारों की लिस्ट में सबसे ऊपर मन कुरैशी का नाम तेजी से उभर रहा है।
मन कुरैशी की रियल लाइफ की बात करे तो वह राजनांदगांव का मध्यम परिवार का होनहार बेटा, पति और पिता है। मन के लिये अपने परिवार से बड़कर कुछ भी नहीं। ऐसे युवा को एक दिन इत्तेफाक से ही अपने कैरियर का पहला ब्रेक मिला। फिल्म सफल रही, अदाकारी की भी खूब चर्चा हुई। मन कुरैशी का बस अब यही सपना बन गया। अपनी फिल्मी कैरियर को तरासते वे कई साल तक संघर्ष करते रहे। इस बीच बी. ए. फर्स्ट ईयर, प्रेम सुमन, बी.ए. सेकेन्ड ईयर, मयारू गंगा, मोर जोड़ीदार, आई लव यू, मंहु कुवारा तंहु कुवारी, हंस झन पगली फंस, आई लव यू टू, इश्क म हावय रिस्क, शिवा पुत्र, एक और लव स्टोरी जैसे अनेक फिल्म उनकी फिल्मी कैरियर को नई ऊचाई प्रदान किये।
मन कुरैशी की अब तक की अधिकांश फिल्म रोमांटिक लव स्टोरी ही रही हैं। एक छोटे और मध्यम परिवार के लड़के के किरदार वाली इमेज लगभग सभी फिल्मों में रिपीट होता है। कहानी और घटनाक्रम थोड़ा अलग अंदाज में होता है जो फिल्मों में रोमांच पैदा करता है। बाकी रही-सही कसर निर्देशक अन्य कलाकारों से पूरी करा लेते हैं। एक प्रकार से कहा जाए तो मन कुरैशी दिवाना टाईप कलाकार है लेकिन पूरी जिम्मेदारी वाला है, उनकी लव स्टोरी सफल भी होती है।
छत्तीसगढ़ में अब तक सिनेमा से जुड़े लोगों का आपसी संबंध भी बहुत ही मधुरता से बना हुआ है। अन्य फिल्म इंडस्ट्री की भांति यहां किसी प्रकार का जातिगत या लिंगभेद की परंपरा नहीं रही है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि इस अंचल को कला विरासत में मिला है, ऐतिहासिक नाट्य शाला और पौराणिक गाथाओं की प्रस्तुतियों के साथ लोकगीतों की विविधताएं भरी पड़ी है। ऐसे में किसी प्रकार की जातिगत या लिंगभेद का सवाल ही नहीं उठता। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही महिला कलाकारों के साथ अभद्रता या अमानवीय घटना हुई हो, आगे भी संभावना नहीं है।
चुकि ये सिनेमा है और यहां बातें कई तरह की बनती है या बनाई जाती है। किसी के साथ किसी का नाम जोड़ा जाए तो उसमें कलाकारों को या उसके परिवार को लांछन लगाने वाली घटना नहीं होगी। और हरके कलाकार भी यह सब कुछ समझता है, परिवार वालों को भी समझ है। माया नगरी से खबरें उड़ती है कि फलां कलाकार को फलां के साथ देखा गया है, उनकी रिस्तों में दरार, पति-पत्नी के बीच कोई और ऐसे समाचारों को मनोरंजक रूप से तोड़ मरोड़ कर बनाया जाता है ताकि लोग समाचार को ध्यान लगाकर पढ़े, कई बार तो शीर्षक अलग होता है और अंदर की खबर कुछ और निकलती है।
फिल्म से जुड़े कलाकारों के साथ ये अक्सर होता ही है, छोटे पर्दे का हो या बड़े पर्दे का कलाकार। सोशल मीडिया के खबरों को अनदेखा करके ही चलना होता है, वर्ना मुंबई में तो रोज मीडिया से कलाकारों का पंगा होता, किसका मुंह बंद करते फिरें। जो देखते है उन्ही को स्टोरी बनाकर छाप, प्रसारित कर देते हैं। हालांकि खबर बहुत बड़ी नहीं होती- फलां कलाकार को बुखार, फलां अभिनेत्री की कुतिया बीमार, उसने वो रंग का कपड़ा पहना, ये वो... सब, समीक्षा आलोचना, व्यंग्य, गॉसिफ, ठहाके, विचार और साक्षात्कार मन में कुछ ही देर की आनंद से बड़ा नहीं होता।
फिल्म अभिनेत्री अनिकृति चौहान के बारे में और भी पढ़े यहां -
- अनिकृति चौहान और दिलेश साहू अभिनीत वीडियो एलबम 'तोर मुस्कान' 22 नवंबर से जी म्यूजिक पर
- छत्तीसगढ़ी गाना - JIYA LAGE NA : मन कुरैशी और अनिकृति चौहान की पहली वीडियो सॉग रिलीज
- Anikriti Chauhan are beautiful photo shoot in traditional Indian costume, social media viewers are getting a lot of love
- फिल्म अभिनेत्री अनिकृति चौहान को आज 27 जून को जन्मदिन पर मिल रहा है दर्शकों का अपार प्यार
- आई लव यू फूल मूवी सुंदरानी यूट्यूब चैनल में
- सतीश साव और अनिकृति की अधूरी प्रेम की एक और दास्तान 'तै मोर लव स्टोरी'
- मन कुरैशी और अनिकृति चौहान 'इश्क म हवय रिस्क' में फिर एक साथ
- मैं दिया तै मोर बाती की शूटिंग शुरू
- अनिकृति चौहान को जन्मदिन पर मिल रही है हाउसफुल बधाई...
- तै मोर लव स्टोरी में अनिकृति के साथ सतीश
- अनिकृति चौहान 'आई लव यू' में नई किरदार में
- Anikriti Chauhan CG film actress photoshoot. Profile, Bio, Family, Film, Wiki,
- अनिकृति चौहान छत्तीसगढ़ी सिनेमा में 2019-20 की सफल अभिनेत्री, 2021 में आयेगी चार फिल्में... जानें कौन-कौन ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...