मुस्कान साहू के जीवन परिचय को आप यहां पढ़ने के साथ सुन भी सकते है
- अभिनेत्री मुस्कान साहू का परिचय -
- वास्तविक नाम - मुस्कान साहू
- उपनाम - मुस्कान
- विधा- अभिनय, गायन, नृत्य, स्टेज शो
- जन्म तिथि - 19 अगस्त
- जन्म स्थान - छुरा, गरियाबंद
- मातृभाषा - छत्तीसगढ़ी
- राष्ट्रीयता - भारतीय
- गृहनगर - छुरा-गरियाबंद, छत्तीसगढ़
- स्कूल/विद्यालय - छुरा-गरियाबंद, रायपुर
- वैवाहिक स्थिति - विवाहित
- पति - युसूफ खान
- भाई - रिंकू साहू
- संतान - बॉबी
- शौक/अभिरुचि- छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला, फिल्मी गीत, अभिनय, निर्देशन
- लोकप्रिय फिल्म- बी.ए. फस्ट ईयर, गोलमाल, मितान 420, आई लब यू, आई लब यू 2, मोर जोड़ीदार 2, बेनाम बादशाह
- संस्था- मुस्कान साहू स्टार नाईट
- पसंदीदा निर्देशक - प्रणव झा, उत्तम तिवारी
- मुस्कान साहू की जीवनी -
मुस्कान साहू युसूफ खान (English: Muskan Sahu) जो कि मुस्कान के नाम से जानी जाती हैं, छत्तीसगढ़ी फिल्मों की मशहूर अदाकारा हैं। मुख्यतः वे छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी, उडि़या भाषा की वीडियों में दिखाई देती हैं। छत्तीसगढ़ की नेचुरल ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली बेहतरीन अभिनेत्री मुस्कान ने अपने करियर की शुरूआत 13 वर्ष की आयु में छत्तीसगढ़ी लोककला मंच से की। 2013 में उनको बड़ी कामयाबी प्रणव झा की फिल्म बी.ए.फस्ट ईयर से मिली। मुस्कान साहू अनेक लोकमंच तथा 100 से अधिक वीडियो एल्बम के बाद अब वर्तमान में छत्तीसगढ़ी फिल्मों में बतौर नायिका काम कर रही हैं।
मुस्कान साहू आज छॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। सैकड़ों वीडियो एल्बम और दर्जनों हिट फिल्म की सूची उनकी खूबसूरत अदाकारी का परिचय दे रहा है। छत्तीसगढ़ के सुदूर वनांचल जिला गरियाबंद-छुरा की प्यारी बेटी, और अब बहु के रूप में अंचल का मान बढ़ा रही हैं। लोककला मंचों में शानदार प्रस्तुति के बाद वीडियो एल्बम के दौर में भी मुस्कान का जलवा था। कई गाने, हास्य नाटक व लघु फिल्म सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सिनेमा के बड़े पर्दे पर भी उनके काम को बहुत अधिक सराहना मिली।
- मुस्कान साहू की पारिवारिक पृष्ठभूमि -
- मुस्कान साहू की संघर्ष की कहानी -
मुस्कान साहू के कला जीवन का उदय उस अंचल से हुआ जहां कलाकारी का बड़ा कोई मुकाम नहीं था। 13 वर्ष की आयु से लोकमंच के माध्यम से जनता के बीच उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर लोकप्रियता बनाई। जिसके बदौलत उनको बड़े बैनर में काम करने का अवसर मिला।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा में वीडियो फिल्म का अपना एक दौर था। गांव-गांव में वीडियो पार्लर हुआ करता था जहां वीडियो फिल्म चलाई जाती थी। कुछ ही केसेट कंपनियों का बोलबाला हुआ करता था, कई बड़े कलाकार अपनी स्वयं की प्रोडक्शन में ऑडियो-वीडियो केसेट रिलीज करते थे। कुछ ऐसे भी कलाकार हुये है जिनकी ऑडियो मुंबई की बड़ी कंपनी से रिलीज हुई। कंपनी ने काफी मुनाफा कमाया किन्तु कलाकारों की दशा ज्यों की त्यों रही। ये कहे की कंपनी ने मुनाफा खाया और कलाकार ने अपना शौक पूरा किया।
बहरहाल समय के साथ सिनेमा में काफी कुछ बदलाव आया, वीडियो फिल्म का क्रेज खत्म होकर फिचर फिल्म निर्माण की ओर बढ़ा छत्तीसगढ़ी सिनेमा। तब मुस्कान को कुछ भी समयांतराल के बाद उनकी प्रतिभा और लोकप्रियता के दम पर सुंदरानी फिल्मस् के साथ काम करने का अवसर मिला।
मुस्कान के चेहरे की सादगी और मासूमियत को बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से प्रस्तुत किया प्रणव झा ने फिल्म बी.ए. फस्ट ईयर में। उसके बाद हास्य फिल्म गोलमाल में वे काफी रोमांटिक अंदाज में दिखी। मुस्कान की रोमांस में हास्य पैदा करने की कोशिश काफी सफल रही, दर्शकों ने खूब सराहा। मुस्कान फिल्म के साथ स्टेश शो भी करती हैं। मुस्कान का पति युसूफ और भाई रिंकू भी फिल्म लाइन में बेहतरीन काम करते हैं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है, साथ ही यूट्यूब चैनल भी है जिसमें गाने व शार्ट फिल्म अपलोड हैं। मुस्कान को यूट्यूब पर काफी लाइक मिलते हैं उनके द्वारा अभिनीत वीडियो एल्बम हो या कॉमेडी सीन लाखों बार सोशल मीडिया में देखे जाते हैं।
- मुस्कान साहू का सोशल मीडिया अकाउंट
- facebook - muskan sahu
- facebook - Rinku sahu
- facebook - Yusuf Khan
- Instagram - muskan sahu
- youtube - muskan films
- मुस्कान साहू की तस्वीर
- मुस्कान साहू के परिवार की तस्वीर
- मुस्कान साहू की वीडियो
- Bographay in Actress Muskan Sahu
- Real Name - Muskan Sahu
- Nickname - Muskan
- Stream - Acting, Singing, Dance & Stage Show
- Date of Birth - August 19
- Place of Birth - Chhura, Gariaband
- Mother Tongue - Chhattisgarhi
- Nationality - Indian
- Hometown - Chhura-Gariaband, Chhattisgarh
- Education - Chura-Gariaband, Raipur
- Marital Status - Married
- Husband- Yusuf Khan
- Brother- Rinku Sahu
- Child - Bobby
- Hobbies/Interest - Traditional Art of Chhattisgarh, Film Songs, Acting, Direction
- Popular Film- B.A. First Year, Golmaal, Mitan 420, I Love You, I Love You 2, More Jodidar 2, Benam Badshah
- Organization - Muskan Sahu Star Night
- Favorite Director - Pranav Jha, Uttam Tiwari
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...