काजल राघवानी का जीवन परिचय । Kajal Raghwani biography in hindi

काजल राघवानी का जीवन परिचय


इस लेख में, हम आपको एक भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की उम्र, विकी और जीवनी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसके अलावा, आप लेख के अंत तक Kajal Raghwani की कुछ खास तस्वीरें भी देख सकते हैं। सनद रहे कि लेख का आधार एक्ट्रेस के बारे में सोशल मीडिया में पूछे गये तमाम सवालों का जवाब स्वयं सोशल मीडिया सोर्स है-  
काजल राघवानी के जीवन परिचय को आप यहां पढ़ने के साथ सुन भी सकते है -: 

  • अभिनेत्री काजल राघवानी का संक्षिप्त परिचय  

वास्तविक नाम - काजल राघवानी
उपनाम - काजू
विधा - अभिनय, नृत्य, स्टेज शो
जन्म तिथि - 20 जुलाई 1990
जन्म स्थान - पुणे, महाराष्ट्र 
भाषा - गुजराती, हिन्दी, भोजपुरी
शिक्षा - पटना यूनिवर्सिटी, बिहार
राष्ट्रीयता - भारतीय
गृहनगर - मुंबई / पटना 
वैवाहिक स्थिति - अविवाहित
शौक/अभिरुचि - अभिनय, नृत्य, मॉडलिंग 
लोकप्रिय फिल्म - सबसे बड़ा मुजरिम, पटना से पाकिस्तान, भोजपुरिया राजा, मेहंदी लगा के रखना, प्रतिज्ञा 2, बाज गेल डंका, रिहाई, सरकार राज, मैं सेहरा बांध के आऊंगा, दुलहिन गंगा पार के, मुक़द्दर, दीवानापन, बाबरी मस्जिद, संघर्ष, बलम जी आई लव यू, दबंग सरकार, कुली नं. 1 आदि।

  • काजल राघवानी की जीवनी - 

    काजल राघवानी [ Kajal Raghwani ] भोजपुरी सिनेमा की सबसे मशहूर अदाकारा है। वे अभिनेत्री के तौर पर हिन्दी, गुजराती, मराठी और भोजपुरी भाषा में काम करती हैं। दुनिया भर में भारतीय सिनेमा के करोड़ों प्रशंसक है जो भोजपुरी और काजल राघवानी को काफी पसंद करते हैं। 2013 में धीरज कुमार के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘सबसे बड़ा मुजरिम’ से उन्होंने डेब्यू किया। अब तक काजल राघवानी 50 से भी अधिक भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी हैं। 

    काजल राघवानी के चाहने वाले न केवल यूपी, बिहार बल्कि समूचे हिन्दी पट्टी राज्यों सहित देश भर में हैं। कहते है कि जहां मजदूर हैं वहां बिहारी है और वे अपने साथ भोजपुरी और काजल की दमकती अदायगी भी लेकर जाते हैं। दूसरे अंदाज से कहा जाए तो अब सिनेमा का डिजिटल दौर आ गया है ऐसे में जहा न पहुंचे रवि वहा पहुंचे कवि की तर्ज पर, काजल राघवानी की पहुंच घर-घर में बन चुकी है। इस बात का साक्षी उनके हर वीडियो एल्बम का वायरल होना है। फिल्म के अलावा वीडियो एल्बम का सोशल मीडिया प्लेटफार्म में करोड़ों व्यूह पार करता है। उनका एक वीडियो तो यूट्यूब पर 30 करोड़ (300 मिलियन) से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

  • काजल राघवानी की जाति धर्म क्या है, परिवार में और कौन-कौन है और विवाह हुआ है अथवा नहीं...? पढ़े उनकी पारिवारिक कहानी-
काजल राघवानी का जीवन परिचय

    राघवानी परिवार की लाडली बेटी काजल को परिवार से भरपूर समर्थन मिला। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा भाई-बहन भी है जो हमेशा बेहतर करने के लिये हौसला बढ़ाते हैं। काजल राघवानी यूपी, बिहार की जाति में नहीं है इस कारण लोग अक्सर सवाल पुछते है कि काजल राघवानी कौन सी जाति की है, धर्म क्या है। मराठी, गुजराती, सिंधी, मारवाड़ी ये एक कलाकार की पहचान नहीं है। कला की ऊंचाई तो इन सब से परेय है और यही काजल राघवानी की जाति और धर्म है। 

    चूंकि काजल राघवानी एक नौकरी पेशे परिवार से ताल्लुक रखती है इस वजह से माता-पिता के साथ महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार की पृष्ठभूमि पर पली-बढ़ी है। लोकांचलों की संस्कारित मिट्टी की महक उनकी अदायगी में बखूबी दिखता है। सबसे खास बात कहे तो जिस मिट्टी ने नाम और शोहरत दिया वहीं कर्मभूमि है, जिसे काजल भोजपुरी को‍ मानती हैं। कई साक्षात्कार में उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि परिवार वाले सिनेमा में देखना चाहते थे लेकिन भोजपुरी में नहीं, किन्तु जब बाद में उनकी लोकप्रियता देखी तो वे भी प्रशंसक हो गये। 

    काजल का वैसे तो सिनेमा में कई आशिक रहे हैं, अनेक कलाकारों के साथ उनके नाम को जोड़ा गया। किन्तु विवाह वो कब और किससे करने जा रही है अब भी पर्दे के भीतर है। साथ में काम करने वाले कलाकारों के साथ रिल के रोमांस को कभी-कभी रियल बना कर परोसा जाता है, सिनेमा की दुनिया में ऐसा होता ही है। बहरहाल काजल राघवानी ने अभी तक विवाह नहीं किया है वे अपनी फिल्मी कैरियर पर ही पूरा ध्यान दे रही हैं।   

  • काजल राघवानी भोजपुरी में इंडस्ट्री कब और कैसे आई देखे उनका फिल्मी सफरनामा-

    सिनेमा एक ऐसा कार्यक्षेत्र है जहा काम करने की कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है। जो कैमरे में दिखा वो कलाकार है, 1 दिन का बच्चा हो या 100 साल का बुढ़ा, उम्र मायने नहीं रखता। काजल के बारे में कहा जाता है कि वे महज 16 वर्ष की आयु में ही बतौर नायिका सिने जगत में कदम रख चुकी थी। काजल राघवानी की पहली फिल्म गुजराती भाषा में बनी थी। अभिनेत्री के तौर पर गुजराती सिनेमा में अमिट छाप छोड़ने के बाद भोजपुरी सिनेमा में 2013 में धीरज कुमार के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘सबसे बड़ा मुजरिम’ से उन्होंने डेब्यू किया। 30 वर्षिय अभिनेत्री काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा में पिछले 8 साल से काम कर रही हैं। इस बीच अनेक सम्मानों से उन्हें नवाजा जा चुका है। 50 से अधिक सफल हिट फिल्मों की सूची के साथ काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा का एक बड़ा नाम और स्थापित कलाकार हैं।

  • काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्में-

    काजल राघवानी ने अब तक भोजपुरी में एक्शन, रोमांश, ड्रामा, पारिवारिक, हास्य आदि सभी रंगों में रंगी 50 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। जिसमें सबसे बड़ा मुजरिम, पटना से पाकिस्तान, भोजपुरिया राजा, मेहंदी लगा के रखना, प्रतिज्ञा 2, बाज गेल डंका, रिहाई, सरकार राज, मैं सेहरा बांध के आऊंगा, दुलहिन गंगा पार के, मुक़द्दर, दीवानापन, बाबरी मस्जिद, संघर्ष, बलम जी आई लव यू, दबंग सरकार, कुली नं. 1 आदि प्रमुख फिल्म है।

  • काजल राघवानी की लोकप्रिय वीडियो एल्बम-

    छलकत हमरो जवनिया, कुलर कुर्ती मे लगा ल, सुतल तानि कोरा में, मेहंदी लगा के रखना, निमिया के डॉढ़ मइया, हमार बा चिकन समान, होरहा के चुना, लेहब चुम्मा एक लाख में, फुलवा सुखल बा, हरदिया काम न करी ताजा, कमर से सड़िया खुल जाई, नजरिया ना लागे, कुंवार वाला डीपी, अपनी तो जैसे तैसे, माल भेटाई मेला जैसे अनेको गीत सोशल मीडिया में खूब धमाल मचा रहा है। 

  • काजल राघवानी के साथी कलाकार-

    काजल राघवानी अपनी फिल्मी कैरियर में भोजपुरी के सभी बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। यूं कहे की अब तो भोजपुरी सिनेमा का हर कलाकार काजल के साथ काम करना चाहता है। काजल राघवानी के नायक के रूप में दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, रवि किशन, पवन सिंह के साथ सर्वाधिक फिल्म हैं।

  • काजल राघवानी का सोशल मीडिया एड्रेस- 

  • काजल राघवानी की कुछ खास तस्वीरें-
Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

  • काजल राघवानी की कुछ खास वीडियो-



1 टिप्पणी:

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर