8 दिसंबर से रिलीज अमलेश नागेश और हेमा शुक्ला अभिनीत ‘गुईयां’ में लव ट्रायंगल, मर्डर मिस्ट्री के साथ नशा से युवाओं को बचाने की जद्दोजहत...



सिनेमा। एन माही फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘गुईयां’ 8‍ दिसंबर से प्रदेश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रहा है। फिल्म के निर्माता हैं मोहित कुमार साहू और निर्देशक हैं मनीष मानिकपुरी। कहानी है अमलेश नागेश का जिसे जैक नेताम और मनीष मानिकपुरी के साथ मिलकर शानदार पटकथा और संवाद से सवाँरा गया है। संगीतकार है नवलदास मानिकपुरी, गीत लिखे हैं नवल दास और ओमी स्टाइलो ने, जिसमें मधुर आवाज है सुनील सोनी, मोनिका वर्मा, अनुराग शर्मा, कंचन जोशी व चंपा निषाद की। स्क्रीन पर अमलेश नागेश, हेमा शुक्ला, क्रांति दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह, पूरन किरी, संगीता निषाद, दिव्या नागदेव, नितेश राजपूत, आर. मास्टर, डॉ. अजय सहाय आदि का दमदार अदाकारी देखने को मिलेगा।

फिल्म के ट्रेलर के साथ ही पांच गाने सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। दर्शकों की पसंद की बात करें तो ट्रेलर के अलावा गीत कान के बाली, चल भाग चली, पियुरा पियुरा, किसम किसम के नशा, जोड़ी कभु छुटय नहीं को भरपूर प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया व्यूस से फिल्ममेकर काफी उत्साहित है। 

दर्शकों के लिये खास- छॉलीवुड में हाल ही में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले स्टार यूट्यूबर अमलेश नागेश ने फिल्म ‘ले सुरू होगे मया के कहानी’ से बता दिया कि वो बड़े पर्दे पर भी पर्दाफाड़ भीड़ सिनेमाघरों तक खीच सकते हैं। अब ‘गुईयां’ में उनकी अदाकारी के अलावा कहानी और पटकथा का हुनर भी देखने को मिलेगा। हालांकि उनके शार्ट वीडियो में क्रियेटिवीटी तो दिखता ही है, वे जो भी काम करते हैं बड़ी शिद्दत से करते हैं। छोटे से वनांचल से सुपहले पर्दे पर झंडे गाड़ते अमलेश नागेश को देखकर ग्रामीण प्रतिभाओं को तो जैसे पर लग गये हैं, अमलेश को ट्राइबल यूथ ऑईकान कहे तो अतिसंयोक्ति नहीं होगी।

साथ ही हेमा शुक्लाग बतौर नायिका बड़ी भूमिका में नजर आयेंगी। हेमा शुक्ला छॉलीवुड में किसी परिचय की मोहताज नहीं है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा की खुबसूरत अदाकारा व मॉडल हेमा शुक्ला इन दिनों सोशल मीडिया की खूब चर्चित चेहरा है। सोल्जर छत्तीसगढ़िया, जय भोले मया म डोले, लव दिवाना, जड़ द रूठ जैसे अनेक फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली हेमा शुक्ला ने हिन्दी व छत्तीसगढ़ी के कई वीडियो एलबम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हेमा शुक्ला ने 'मोर कारी करौंदा' जैसे अनेक छत्तीसगढ़ी गानों के बाद 'दिल दिवाना', 'कहि दूर यहां से', 'चेहरा ये तेरा मुझको भाने लगा', 'प्यार दिवाना' आदि हिन्दी गीत के साथ पंजाबी सांग 'तेरे उत्ते मरदा' से सिनेमा में अपना नया मुकाम बनाया है। अब छॉलीवुड में हुनर को नई पहचान देने की बारी है, वैसे हेमा ‘गुईयां’ के अलावा और भी कई बड़ी फिल्म में बतौर नायिका नजर आने वाली है।

फिल्म के निर्देशक मनीष मानिकपुरी ‘गुईयां’ से पहले ‘वैदेही’ और ‘मार डारे मया म’ से अपना टेलेंट दिखा चुके हैं, कला और संगीत की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले युवा फिल्ममेकर इस बार पहले से बेहतर करने वाले है। क्यां कुछ हटकर काम हुआ है ये तो सिनेमाघरों में फिल्मं आने के बाद ही जान पायेंगे। बहरहाल ‘गुईयां’ का ट्रेलर और गानों को दर्शकों का प्यार मिल रहा है ये दर्शाता है कि मनीष मानिकपुरी एक सफल निर्देशक है।

वन लाइन शो- सोशल मीडिया में जारी ट्रेलर से अंदाजा लगाये तो फिल्म ‘गुईयां’ लव ट्रायंगल, मर्डर मिस्ट्री के साथ नशा से युवाओं को बचाने की जद्दोजहत को रेखांकित करता है। नेहा के प्यार में पागल अमलेश के घर, मां और बाबू जी ग्राम्य जीवन में सुकून से गुजर बसर करते है। अमलेश को शहर की हवा ने प्रेम के पाठ के साथ समझदारी भी कूट-कूट कर भर दी। अमलेश गांव के कुरीति के खिलाफ तो लड़ सकता है, लेकिन रूद्रा ठाकुर से कैसे लड़ेगा? आखिर दो-दो मौत का जिम्मेदार कौन है? यदि नशा का कारोबार करने वाले के बारे में अमलेश को कुछ सबूत मिला तो क्या हाल होगा ? ओह... कितना सवाल मन में उठ रहा है! इनका जवाब तो 8 दिसंबर को ही मिलेगा सिनेमाघर में। मैं तो फस्ट डे, फस्ट शो देखता हूं और आप ? जल्दी से कमेंट करके बताइये, और आइये 8 दिसंबर को सिनेमाघर।
  • फ़िल्म - गुईयां
  • निर्माता - मोहित कुमार साहू
  • कलाकार - अमलेश नागेश, हेमा शुक्ला, क्रांति दीक्षित, पुष्पेन्द्रा सिंह, पूरन किरी, संगीता निषाद, दिव्या नागदेव, नितेश राजपूत, आर. मास्टर, डॉ. अजय सहाय आदि। 
  • निर्देशक- मनीष मानिकपुरी
  • डीओपी - रजत सिंह राजपूत
  • कहानी - अमलेश नागेश
  • पटकथा - अमलेश नागेश, जैक नेताम और मनीष मानिकपुरी
  • गीत - नवल दास मानिकपुरी, ओमी स्टाइलो
  • संगीत - नवल दास मानिकपुरी
  • गायक- सुनील सोनी, मोनिका वर्मा, अनुराग शर्मा, कंचन जोशी, चंपा निषाद
  • कोरियोग्राफर - चंदन दीप, नंदू तांडी
  • संपादक - गौरांग त्रिवेदी, मनीष मानिकपुरी
  • भाषा- छत्तीसगढ़ी
  • प्रदर्शन- 8 दिसंबर 2023    

Youtube Link-

कान के बाली- https://youtu.be/OybssuQQ_5s 
पियूरा पियुरा- https://m.youtube.com/watch?v=RDTW9B8Yvvo 
किसम किसम के नशा- https://m.youtube.com/watch?v=NyhcLbGLpdA 
जोड़ी कभु छुटय नहीं- https://youtu.be/4CaY_6dJuAU
ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर