सिनेमा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बहुचर्चित कलाकार दीक्षा जयसवाल का नया वीडियो एलबम ‘तोर ले मया होगे’ खूब सुर्खियों में है। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर से संबंध रखने वाली नवोदित अभिनेत्री, मॉडल व डांसर Diksha jaiswal का छत्तीसगढ़ी में अभी कुछ ही गाना रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। क्रियेटिव विजन में धमाल मचा रहा छत्तीसगढ़ी गाना तोर ले मया होगे हो जितनी खूबसूरती के साथ अनुराग शर्मा और चंपा निषाद ने गाया है उतनी ही मोहक अंदाज में सतीश साहू और दीक्षा जयसवाल ने भाव भी दिया है।
सतीश साहू लोक गीत और संगीत के लिए जाना पहचाना नाम है, उनकी लोकमंच में तूती बोलती है। ऐसे बड़े नृत्य कलाकार के साथ नवोदित दीक्षा जयसवाल का पारंपरिक नृत्य में बेहतरीन प्रदर्शन कला के प्रति उनकी निष्ठा और लगन को रेखांकित करता है। दीक्षा का छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरती सिंह के वीडियो एलबम ‘आगे हरेली तिहार’ और ‘डोंगरी के तिर’ में ही बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। साथ ही खगेश जांगड़े और महक रात्रे के स्वर में अजित तांडी कृत करमा गीत ‘समेहर फूले हे’ में भी दीक्षा का पारंपरिक वेशभूषा में बेहतरीन नृत्य देखने को मिला।
छत्तीसगढ़ी फोक के अलावा दीक्षा का फ्यूशन में सोलो एक्ट SKD Films Production में काफी पॉपूलर हुआ है। बिलासपुर शहर के युवा फिल्म मेकर आकाश डहरिया के साथ गीत, गजल और कविताओं की एकल वीडियो सिरिज गॉसिप डायरी में उनकी अनेक प्रस्तुतियां अपलोड है। छोटी उम्र की बड़ी प्रतिभा दीक्षा जयसवाल एक क्लासिकल डांस परफॉर्मर भी है, और इन सबसे बड़ी बात उनको अपनी भाषा, कला और संस्कृति से प्रेम है। निश्चित ही यही प्रेम उनको एक दिन कला जगत की नई बुलंदियों तक पहुंचायेगा, बहरहाल उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...