सिनेमा। सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फिल्मं ‘हंस झल पगली फंस जबे’ के निर्माता छोटेलाल साहू का नया गाना सोशल मीडिया में रिलीज हो गया है। एवीएम स्टूीडियो यूट्यूब चैनल में धूम मचा रहा गीत ‘का मोहनी डारे ओ’ को रात के रानी लोककला मंच के निर्देशक गायक एवं गीतकार छोटेलाल साहू और सरला गंधर्व चौहान ने ही बहुत सुंदरता से गाया है। इससे पहले भी छोटेलाल साहू का अनुपमा मिश्रा, स्वर्णा दिवाकर, चंपा निषाद, नीलू महंत, सजल टांक और सरला गंधर्व के साथ कई गीत रिलीज हो चुका है।
गीत ‘का मोहनी डारे ओ’ को छोटेलाल स्वयं लिखे है, बहुत ही सुंदर शब्द संयोजन व भाव सीधा दिल में उतरता है। करमा, ददरिया के ताल में राजा एवं अशिका के नृत्य में छॉलीवुड के बड़े कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय का गजब का छाप दिखता है। छत्तीसगढ़ के लोककला मंच में लोग जिस तरह के गीत पसंद करते है उसी अंदाज में इस गीत को दर्शक देख रहे हैं। सोशल मीडिया में छोटेलाल साहू का ‘आबे खैरा गांव, गणपति देवा करव सेवा, ऐ मोर कांवरिया, फूल सुंदरी, तै देख मोला, सावन म बोल बम, गुरू बंदना, कालेज वाली, लवन के महामाई’ जैसे गीत खूब वायरल हुये हैं। छोटेलाल साहू के साथ निर्माता संतोष कुर्रे, दीपक कुर्रे, अशोक कुर्रे, पवन रेड्डी, संध्या क्षत्रिय एवं एवीएम स्टूडियो के मेहनत से लगातार दर्शक शानदार छत्तीसगढ़ी गीत संगीत का आनंद लोग ले रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...