एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन की नई छत्तीगसढ़ी गाने की शूटिंग जारी, कोविड-19 गाइड लाइन का हो रहा है पालन

news cg gong

रायपुर.20। अनलॉक होने के बाद कुछ सिनेमा का काम शुरू हुआ, कोरोना वायरस के लिए भारत सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुये। हालांकि अभी कोई बड़ा प्रोजक्ट पर काम नहीं हो रहा है, वीडियो फिल्म और शॉट मूवी पर निर्माता, निर्देशक और कलाकार पूरा ध्यान लगा रहे हैं। एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों निर्माता मोहित साहू भी छत्तीगसढ़ी गानों की शूटिंग करा रहे हैं। 

एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस गाने में प्रमुख कलाकार है अलका दुबे, आर्यन और दीपक बंजारे। निर्देशन व कोरियोग्राफी मनोज दीप का है उनके साथ संजय महतो, संतोष साहू, विवेक कटारिया, सूरज टंडन और रवि नागदेव की टीम अंचल की खूबसूरत वादियों शूट कर रहे हैं। शूटिंग में बाकायदा कलाकारों के साथ पूरी यूनिट का थर्मल स्क्रीनिंग होता है साथ ही सामाजिक दूरी, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर