Biography लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Biography लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Anikriti Chauhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

अनिकृति चौहान छत्तीसगढ़ी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है जिसका जन्म 27 जून 2000 को रायपुर में हुआ था। अनिकृति चौहान को परिवार के लोग व छॉलीवुड के करीबी अन्नी (Anni) के नाम से जानते हैं। अनिकृति (Anikriti Chouhan) ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत 4 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उसकी माँ अनिशा चौहान है और पिता का नाम अनिल सिंह चौहान है जो कि फिल्ममेकर थे। अनिकृति चौहान का चाचा लक्ष्मण चौहान एक प्रसिद्ध कैमरा मेन है। वे फिल्म भी बनाते हैं। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक अभिनेत्री के तौर पर अनिकृति चौहान की पहली फिल्म ‘आये हम बाराती’ आई थी। वह फिल्म तो ज्यादा नहीं चली पर उनकी बाद की फिल्में बहुत प्रसिद्ध हुईं। जैसे कि प्रेम सुमन, आई लव यू और हंस झन पगली फस जबे। अनिकृति अभी तक अविवाहित हैं, अब तक 300 से अधिक वीडियो एल्बम व दर्जनों हिट फिल्मों में अभिनय चुकी हैं।   

अनिकृति चौहान की पहली फिल्म :- 


अभि‍नेत्री अनिकृति को चौहान चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में 4 साल की उम्र से छॉलीवुड में काम करने का पहला अवसर अचानक ही मिला था। एक भक्ति एल्बम की शूटिंग के दौरान बाल कलाकार की तबीयत खराब हो गई, तभी वहां पर खेल रही अन्नी यानी अनिकृति पर चाचा लक्ष्मण चौहान की नजर पड़ी और बिना किसी ट्रेनिंग के ही कैमरा फेस करने का मौका मिल गया। परिवार में कला का माहौल था इसीलिए बिना संघर्ष के ही कई ब्रेक मिला। अन्नी के बड़े होने के बाद छॉलीवुड में फिल्मों का अच्छा महौल बन चुका था। इसी बीच रामू यादव के सा‍थ फिल्म ‘आये हम बाराती’ मिला जो कि ज्यादा चली नहीं। लेकिन उसके बाद प्रेम सुमन ने अनिकृति को अभिनेत्री के तौर पर स्था‍पित किया। अनिकृति की अब तक भी सबसे सफल फिल्म ‘हसं झन पगली फंस जबे’ है जो कि सतीश जैन के निर्देशन में बना था।

अनिकृति चौहान की फिल्में :-


अनिकृति चौहान- 'आये हम बाराती, प्रेम सुमन, आये हम बराती, दांव, ले चल नदिया के पार, जागो रे, राधे अंगुठा छाप, प्रेम अमर हे, हंस झन पगली फस जबे, आई लब यू, तै मोर लव स्टोरी, डार्लिंग प्यार झुकता नहीं, मैं दिया तै मोर बाती' आदि में बतौर नायिका काम चुकी है।

अनिकृति चौहान को प्राप्त पुरस्कार :-


Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

अनिकृति चौहान को छत्तीसगढ़ी सिनेमा में दमदार अदाकारी के लिये अनेक फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड 2016 में फिल्म ‘प्रेम सुमन’ के लिये तथा बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड 2020 फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ फिल्म के लिये दिया गया था। अनिकृति चौहान को छालीवुड स्टारडम अवार्ड, र्स्माट सिनेमा अवार्ड, ग्लोबल कम्युनिटी अवार्ड के साथ ही दो बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला है। इसके अलावा कई यूथ एंड वूमेन अवेयरनेस के काम करने वाली संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

अनिकृति चौहान की फोटो :-


Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

अनिकृति चौहान की खूबसूरत फोटो देखिये जो उनके ही द्वारा सोशल मीडिया में शेयर की गई थी। अनिकृति को अभिनय और डांस के अलावा फोटोग्राफी का भी शौक है जिसे वे लॉकडाउन के दौरान पूरा कर रही भी। उनके कई फोटोग्राफर मित्र भी हैं जो मॉडलिंग की तस्वीर लेते हैं।  

Anikriti Chauhan Instagram :-


Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

अनिकृति चौहान सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी anikritichowhan06official के नाम से अकाउंट है जिसमें अबतक 428 posts है वहीं 404k followers है जो उनकी हर अदा को लाइक करते हैं। instagram में अनिकृति शूटिंग पीक के अलावा फिल्म प्रमोशन और रील वीडियो भी अपलोड करती हैं।  


Anikriti Chauhan Facebook :-


Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

अनिकृति चौहान का फेसबूक अकाउंट Anikriti Chowhan (Ani) के नाम से है। वैसे अन्नी फेसबूक में ज्यादा समय देती है। उनका ज्यदातर पोस्ट फैंस के द्वारा शेयर किया हुआ होता है। वे केवल प्रमोशन, और मॉडलिंग की ही तस्वीर साझा करती हैं।   


Anikriti Chowhan youtube :-


Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

अनिकृति चौहान का AC PRODUCTION के नाम से यूट्यूब चैनल भी है, जहां कुछ प्रोमो वीडियो अपलोड हैं। अब तक केवल 8 वीडियो ही है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनिकृति ने इस चैनल को अपने प्रोडक्शन कंपनी लांचिंग के लिये बनाया होगा। AC PRODUCTION अनिकृति का फ्यूचर प्ला‍न हो सकता है।  


अनिकृति चौहान और उनकी मां अनिशा चौहान :- 


Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो


अनिकृति चौहान की यादगार तस्वीर :-


अनिकृति चौहान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव के साथ फिल्म हंस झन पगली फंस जबे के दौरान.

Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो


 Anikriti Chauhan Biography in hindi

अनिकृति चौहान का पूरा परिचय

नाम  

अनिकृति चौहान    

नीक नेम    

अन्‍नी

जन्‍मतिथि   

27 जून 2000

जन्‍म स्‍थान  

रायपुर छत्‍तीसगढ़ भारत   

स्‍थाई निवास 

चौहान सदन, रायपुर छ.ग. 

मोबाइल     

-

ईमेल 

-

पिता का नाम

अनिल सिंह चौहान  

मां का नाम  

अनिशा चौहान

भाई  

अर्जुन चौहान

चाचा 

आनंद सिंह चौहान, लक्ष्‍मण सिंह चौहान

अनिकृति चौहान का फिल्‍मी करियर

पहली फिल्‍म 

आये हम बाराती    

सफल फिल्‍म 

प्रेम सुमन, आये हम बराती, दांव, ले चल नदिया के पार, जागो रे, राधे अंगुठा छाप, प्रेम अमर हे, हंस झन पगली फस जबे, आई लब यू, तै मोर लव स्टोरी, डार्लिंग प्यार झुकता नहीं, मैं दिया तै मोर बाती

सुपरहिट फिल्‍म

हंस झन पगली फस जबे

पसंदीदा निर्देशक

सतीश जैन, उत्‍तम तिवारी, प्रणव झा, उदय कृष्‍णा आलेख चौधरी, अभिषेक सिंह

सह कलाकार 

मन कुरैशी, दिलेश साहू, रियाज खान, सतीश साव



अनिकृति चौहान की आने वाली फिल्‍म

फिल्‍म का नाम

निर्देशक

नायक

मैं दिया तै मोर बाती

अभिषेक सिंह

दिलेश साहू  

इश्‍क म रिस्‍क हे   

आलेख चौधरी

मन कुरैशी   

चल हट कोनो देख लिही   

सतीश जैन  

दिलेश साहू



अनिकृति चौहान की सोशल मीडिया अकाउंट

साइट

लिंक

youtube

https://www.youtube.com/channel/UCoyWJPRVDUDFzJyZs-X0sJw

Facebook

https://www.facebook.com/anikriti.chowhan.5 

Instagram

https://www.instagram.com/anikritichowhan06official




पद्म विभूषण तीजन बाई पर बन रही है बायोपिक, डॉ. अजय सहाय होंगे गुरू के किरदार में, संगीता निषाद बनी है मां, ...पढ़े पूरी स्टोरी


सिनेमा। छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय मंचों में ख्याती दिलाने वाली मशहूर पंडवानी गायिका श्रीमती तीजन बाई पर बन रही है बायोपिक। लोककला के आकाश में ध्रुव तारे के समान उद्दीप्त एक नारी शक्ति जो छत्तीसगढ़ की पंडवानी विधा का पर्याय बन चुकी हैं। जिन्हें लोककला के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि के साथ ही भारत सरकार ने पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्म विभूषण से नवाजा है, ऐसी महान विभूति डॉ. तीजन बाई जी के जीवन पर केन्द्रित कुछ दस्तावेजीकरण भी एक बड़ा काम होगा।

लगभग एक साल पहले ऐसी ही एक बड़ी खबर सोशल मीडिया में सामने आई थी कि तीजन बाई जी पर बायोपिक मूवी बनने जा रही है। खबरें तो यहां तक थी कि यह मेगा बजट हिन्दी बायोपिक होगी और विद्या बालन, अमिताभ बच्चन सहित मुंबई के कई बड़े कलाकार अहम किरदार में होंगे। कुछ अखबारों ने रानी मुखर्जी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी प्रकाशित किया था। तीजन बाई विद्या बालन बने, रानी मुखर्जी बने या कोई और कलाकार, बड़ी बात तो किसी लोक कलाकार के जीवन पर फिल्म बनने का है। बहरहाल ये तो सोशल मीडिया की बातें है, जिसे सालभर बीत चुका है और इस प्रोक्जेट पर मायानगरी से कोई नया अपडेट भी नहीं।

किन्तु इन दिनों छत्तीसगढ़ के सिने कलाकारों के बीच से एक और बड़ी खबर आई की तीजन बाई जी की बायोपिक अब दूरदर्शन के लिये बनाई जा रही है। डॉ. तीजन बाई इतनी बड़ी हस्ती है कि उनके बारे में हर कोई जानना चा‍हता है। संघर्ष भरे जीवन के कठिन दौर से जो छत्तीसगढि़या जन वाकिफ हैं वे उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का ख्वाब रखते हैं। सूत्रों की माने तो यह दूरदर्शन की बायोपिक है यानी छोटे पर्दे के लिये बनाई जा रही है। 

तीजन बाई जी की बायोपिक की शूटिंग इन दिनों नवा रायपुर की सहाय फिल्म सिटी में चल रही है। तीजन बाई की बचपन की कुछ सीन शूट भी हो चुका है जिसे निभायी है बाल कलाकार यासमीन ने और तीजन बाई के नाना व गुरू के किरदार में है डॉ. अजय सहाय व मां की भूमिका में नजर आयेंगी संगीता निषाद। शूटिंग अभी जारी है, आगे का अपडेट हम आपको समय-समय में देते रहेंगे। इतना तो यकिन है कि तीजन बाई की बायोपिक है तो निश्चित ही काफी रिसर्च हुआ होगा। जिसकी हर खासो-आम को अब प्रदर्शन की प्रतिक्षा है। तीजन बाई जी का जीवनदर्शन देखना किसी मोटिवेशनल मूवी से कम नहीं होगा। 

तीजन बाई के बारे में जाने

पद्मभूषण डॉ. तीजनबाई का जन्म 8 अगस्त 1956 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के पास ग्राम गनियारी में हुआ था। तीजन बाई के पिता का नाम चूनुक लाल पारधी और उनकी माता का नाम सुखवती पारधी था। तीजन का जन्म एक गरीब पारधी परिवार में हुआ जो जीवकोपार्जन के लिये झाड़ू आदि बनाने व बेचने का काम करते थे। बचपन से तीजन को गीत-संगीत से लगाव था। उनके नाना बृजलाल प्रधान महाभारत गायन करते थे, जिसे तीजन ध्यान से सुना करती थी। नाना जी ने एक दिन अचानक देखा की तीजन को कई किस्से मुखाग्र हो गया है तब उसने तीजन को विधीवत शिक्षा देना आरंभ किया। तीजन बाई कभी स्कूल नहीं गई है, उन्हें पढ़ना नहीं आता है, फिर भी उनको महाभारत का सभी कथा प्रसंग याद है।  

तीजन बाई 13 साल की उम्र से पंडवानी की मंचीय प्रस्तुति दे रही है। वे महाभारत की कथा को खड़े होकर भावाभिनय के साथ एक हाथ में तंबूरा लेकर गाती हैं। पंडवानी में संगतकार के रूप में एक रागी होता है जो गायनकर्ता का सहयोग करते हैं, कथा को आगे बढ़ाने व गीत को रोचक बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पंडवानी गायन में तीजन बाई की भावाभिनय और तंबूरे को बजाने के साथ उनका कथा में तीर, धनुष, गदा अस्त्र आदि के रूप में उपयोग करना उनकी विशेष पहचान।

तीजन बाई का पंडवानी छत्तीसगढ़ अंचल में इतना लोकप्रिय हो गया था कि उसे एक दिन मशहून नाटककार हबीब तनवीर ने प्रदर्शन के लिए भोपाल बुलाया। जहां से तीजन के जीवन का नया दौर शुरू हुआ और उनके प्रदर्शन को देखकर तत्कालीन प्रधानमंत्री, इंदिरा गांधी निवास में प्रदर्शन के लिए दिल्ली बुलाया गया। और तब से वे पूरे देशभर में पंडवानी का पर्याय बनी हुई है।

तीजन बाई जी की अंतर्राष्ट्रीय मंचों में प्रस्तुाति 1980 के दशक से हुआ। वें अब तक इंग्लैंड, फ्रांस, स्विटजरलैंड, जर्मनी, तुर्की, ट्यूनीशिया, माल्टा, साइप्रस, रोमानिया और मॉरीशस सहित पूरी दुनिया में पंडवानी की प्रस्तुति दे चुकी हैं। 

डॉ. तीजन बाई को भारत सरकार द्वारा लोक कला के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान हेतु संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्मश्री,  पद्म भूषण और पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है। देश-विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली तीजन बाई को बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा 'डी लिट' की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।

तीजन बाई  Images 






Pihu Miri | पीहू मिरी को मिला अमलेश नागेश जैसा बड़ा रोल मॉडल और बन गयी छोटे शहर की बड़ी सेलिब्रिटी : पढ़े सक्सेस स्टोरी

  

Pihu Miri | पीहू मिरी कहां रहती है, क्या करती है, कैसी है उनकी रियल लाइफ..., और कौन है उनका रोल मॉडल यदि आप भी जानना चाहते है तो पढ़े इस लेख को

सिनेमा। पीहू मिरी वैसे तो छॉलीवुड की कोई बड़ी सेलिब्रिटी नहीं है लेकिन इंस्टाग्राम और यूट्यूब के फॉलोवर्स ये बयां करता है कि पीहू किसी बड़ी अदाकारा से कम भी नहीं है। टिकटाक के दौर की गांव की लड़की ने अपने दम पर कुछ बड़ा करने की कोशिश की है तो बेशक ही बड़ी सोच के साथ उनका स्वागत होना चाहिए। पीहू मिरी के इंस्टाग्राम में 88 हजार के लगभग फॉलोवर होना उनके काम की सराहना का एक साक्ष्य भी है। 

पीहू की शुरूआती वीडियो शौकिया तोर पर टिकटाक पर आया करता था लेकिन अब तो छॉलीवुड तक अपना पहचान बना चुकी हैं। पीहू मिरी ने अपना रोल मॉडल बनाया है सोशल मीडिया में कॉमेडी के बादशाह अमलेश नागेश को। अमलेश नागेश किसी परिचय के मोहताज नहीं है, उनके बारे में पूर्व में विस्तार से चर्चा कर चुके हैं। जो लोग अमलेश का वीडियो देखते है वे पीहू के बारे में भी जानते हैं। अमलेश नागेश ने अपने अनेको वीडियो में जहां उनको लड़की किरदार की आवश्यकता रही, पीहू को लेकर काम किया है। 

अमलेश के वायरल होते वीडियो में पीहू को देखकर लोग सोशल मीडिया में सवाल करने लगे कि पीहू मिरी कहां रहती है, क्या करती है, कैसी है उनकी रियल लाइफ..., और कौन है उनका रोल मॉडल वगैरह। तो हम आपको बता दे कि पीहू मिरी भी अमलेश की तरह ही छोटे अंचल की बड़ी प्रतिभा है। ग्राम्य संस्कृति और सभ्यता में उनका पालन पोषण हुआ है और उनका रियल लाइफ गांव के अन्य लड़कियों की तरह ही शिक्षा के साथ घर के कामों में हाथ बटाना और खाली समय में छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत का आनंद लेने में व्यतीत होता है। 

पीहू मिरी गांव की नेचुरल ब्युटी क्वीन है। खिलखिलाती मुस्कान, शर्म और हया से झुकी पलकें, मेघ सा मंडराता केश और स्वेत-श्यामल रंगरूप ही उनकी सबसे बड़ी खासियत है। तभी तो कुछ ही सेकेन्ड के वीडियो में उनको देखकर ही प्रसंशा किये बिना नहीं रहते हैं। अमलेश नागेश के अलावा उनके स्वयं की सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी हजारों लाइक और कमेंट आते हैं। पीहू मिरी जैसी छोटे अंचल की बड़ी प्रतिभाओं को सिने जगत में मौका मिले तो वे जरूर ही बड़ा काम करेंगी। हालांकि ये उनकी रूचि पर निर्भर करता है कि वे केवल शौकिया वीडियो करती हैं या मौका मिलने पर बड़ा रोल भी करेंगी। 

पीहू मिरी की अब तक सोशल मीडिया में अर्धशतकीय वीडियो वायरल हो चुका है। जिसमें कॉमेडी के साथ कुछ छत्तीसगढ़ी गाने भी है, जैसे- का जादू भरे हे नैना म, देखत देखत आंखी पिरागे, दिवाना होगे रे, कोरबा के काजल आदि। इसी तरह अमलेश के साथ भी अनेक कॉमेडी वीडियो वायरल हुआ है। 

एक तरफ सोशल मीडिया ने छोटे अंचल की बड़ी प्रतिभाओं को अवसर दिया है वही इसके कुछ दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहा है। मोबाईल और इंटरनेट के दौर ने सिने सितारों के साथ थियेटर और बड़े कलाकारों के काम का कबाड़ा तो किया है, साथ ही स्टार और सुपरस्टार नाम के रूतबे को भी तुच्छ कर दिया है। वर्तमान समय में कोई टिकटाक स्टार, तो कोई इंस्टाग्राम स्टार, तो कोई फेसबुक और ट्विटर में स्टार के रूप में उभरता है। हालांकि उनकी लोकप्रियता का दौर कुछ ही समय तक होता है। लेकिन छोटे शहर और गांव कस्बे से भी बड़े सितारे उभरतें है इस सच्चाई को भी स्वीकारना होगा। छत्तीसगढ़ के संदर्भ में कहा जाए तो वर्तमान में ढेरो ऐसे सितारों का जन्म हुआ है जो आज एप से उदित होकर फिल्म और एल्बम की दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं। उनमें एक बड़ा नाम आता है अमलेश नागेश और पीहू मिरी।

पीहू मिरी की खूबसूरत फोटो- 







पीहू मिरी की फैमिलि फोटो-




पीहू मिरी और अमलेश नागेश फोटो-




पीहू मिरी की सोशल मीडिया अकाउंट-
पीहू मिरी की बायोग्राफी-  



पीहू मिरी की लोकप्रिय वीडियो-






काजल राघवानी का जीवन परिचय । Kajal Raghwani biography in hindi

काजल राघवानी का जीवन परिचय


इस लेख में, हम आपको एक भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की उम्र, विकी और जीवनी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसके अलावा, आप लेख के अंत तक Kajal Raghwani की कुछ खास तस्वीरें भी देख सकते हैं। सनद रहे कि लेख का आधार एक्ट्रेस के बारे में सोशल मीडिया में पूछे गये तमाम सवालों का जवाब स्वयं सोशल मीडिया सोर्स है-  
काजल राघवानी के जीवन परिचय को आप यहां पढ़ने के साथ सुन भी सकते है -: 

  • अभिनेत्री काजल राघवानी का संक्षिप्त परिचय  

वास्तविक नाम - काजल राघवानी
उपनाम - काजू
विधा - अभिनय, नृत्य, स्टेज शो
जन्म तिथि - 20 जुलाई 1990
जन्म स्थान - पुणे, महाराष्ट्र 
भाषा - गुजराती, हिन्दी, भोजपुरी
शिक्षा - पटना यूनिवर्सिटी, बिहार
राष्ट्रीयता - भारतीय
गृहनगर - मुंबई / पटना 
वैवाहिक स्थिति - अविवाहित
शौक/अभिरुचि - अभिनय, नृत्य, मॉडलिंग 
लोकप्रिय फिल्म - सबसे बड़ा मुजरिम, पटना से पाकिस्तान, भोजपुरिया राजा, मेहंदी लगा के रखना, प्रतिज्ञा 2, बाज गेल डंका, रिहाई, सरकार राज, मैं सेहरा बांध के आऊंगा, दुलहिन गंगा पार के, मुक़द्दर, दीवानापन, बाबरी मस्जिद, संघर्ष, बलम जी आई लव यू, दबंग सरकार, कुली नं. 1 आदि।

  • काजल राघवानी की जीवनी - 

    काजल राघवानी [ Kajal Raghwani ] भोजपुरी सिनेमा की सबसे मशहूर अदाकारा है। वे अभिनेत्री के तौर पर हिन्दी, गुजराती, मराठी और भोजपुरी भाषा में काम करती हैं। दुनिया भर में भारतीय सिनेमा के करोड़ों प्रशंसक है जो भोजपुरी और काजल राघवानी को काफी पसंद करते हैं। 2013 में धीरज कुमार के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘सबसे बड़ा मुजरिम’ से उन्होंने डेब्यू किया। अब तक काजल राघवानी 50 से भी अधिक भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी हैं। 

    काजल राघवानी के चाहने वाले न केवल यूपी, बिहार बल्कि समूचे हिन्दी पट्टी राज्यों सहित देश भर में हैं। कहते है कि जहां मजदूर हैं वहां बिहारी है और वे अपने साथ भोजपुरी और काजल की दमकती अदायगी भी लेकर जाते हैं। दूसरे अंदाज से कहा जाए तो अब सिनेमा का डिजिटल दौर आ गया है ऐसे में जहा न पहुंचे रवि वहा पहुंचे कवि की तर्ज पर, काजल राघवानी की पहुंच घर-घर में बन चुकी है। इस बात का साक्षी उनके हर वीडियो एल्बम का वायरल होना है। फिल्म के अलावा वीडियो एल्बम का सोशल मीडिया प्लेटफार्म में करोड़ों व्यूह पार करता है। उनका एक वीडियो तो यूट्यूब पर 30 करोड़ (300 मिलियन) से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

  • काजल राघवानी की जाति धर्म क्या है, परिवार में और कौन-कौन है और विवाह हुआ है अथवा नहीं...? पढ़े उनकी पारिवारिक कहानी-
काजल राघवानी का जीवन परिचय

    राघवानी परिवार की लाडली बेटी काजल को परिवार से भरपूर समर्थन मिला। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा भाई-बहन भी है जो हमेशा बेहतर करने के लिये हौसला बढ़ाते हैं। काजल राघवानी यूपी, बिहार की जाति में नहीं है इस कारण लोग अक्सर सवाल पुछते है कि काजल राघवानी कौन सी जाति की है, धर्म क्या है। मराठी, गुजराती, सिंधी, मारवाड़ी ये एक कलाकार की पहचान नहीं है। कला की ऊंचाई तो इन सब से परेय है और यही काजल राघवानी की जाति और धर्म है। 

    चूंकि काजल राघवानी एक नौकरी पेशे परिवार से ताल्लुक रखती है इस वजह से माता-पिता के साथ महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार की पृष्ठभूमि पर पली-बढ़ी है। लोकांचलों की संस्कारित मिट्टी की महक उनकी अदायगी में बखूबी दिखता है। सबसे खास बात कहे तो जिस मिट्टी ने नाम और शोहरत दिया वहीं कर्मभूमि है, जिसे काजल भोजपुरी को‍ मानती हैं। कई साक्षात्कार में उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि परिवार वाले सिनेमा में देखना चाहते थे लेकिन भोजपुरी में नहीं, किन्तु जब बाद में उनकी लोकप्रियता देखी तो वे भी प्रशंसक हो गये। 

    काजल का वैसे तो सिनेमा में कई आशिक रहे हैं, अनेक कलाकारों के साथ उनके नाम को जोड़ा गया। किन्तु विवाह वो कब और किससे करने जा रही है अब भी पर्दे के भीतर है। साथ में काम करने वाले कलाकारों के साथ रिल के रोमांस को कभी-कभी रियल बना कर परोसा जाता है, सिनेमा की दुनिया में ऐसा होता ही है। बहरहाल काजल राघवानी ने अभी तक विवाह नहीं किया है वे अपनी फिल्मी कैरियर पर ही पूरा ध्यान दे रही हैं।   

  • काजल राघवानी भोजपुरी में इंडस्ट्री कब और कैसे आई देखे उनका फिल्मी सफरनामा-

    सिनेमा एक ऐसा कार्यक्षेत्र है जहा काम करने की कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है। जो कैमरे में दिखा वो कलाकार है, 1 दिन का बच्चा हो या 100 साल का बुढ़ा, उम्र मायने नहीं रखता। काजल के बारे में कहा जाता है कि वे महज 16 वर्ष की आयु में ही बतौर नायिका सिने जगत में कदम रख चुकी थी। काजल राघवानी की पहली फिल्म गुजराती भाषा में बनी थी। अभिनेत्री के तौर पर गुजराती सिनेमा में अमिट छाप छोड़ने के बाद भोजपुरी सिनेमा में 2013 में धीरज कुमार के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘सबसे बड़ा मुजरिम’ से उन्होंने डेब्यू किया। 30 वर्षिय अभिनेत्री काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा में पिछले 8 साल से काम कर रही हैं। इस बीच अनेक सम्मानों से उन्हें नवाजा जा चुका है। 50 से अधिक सफल हिट फिल्मों की सूची के साथ काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा का एक बड़ा नाम और स्थापित कलाकार हैं।

  • काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्में-

    काजल राघवानी ने अब तक भोजपुरी में एक्शन, रोमांश, ड्रामा, पारिवारिक, हास्य आदि सभी रंगों में रंगी 50 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। जिसमें सबसे बड़ा मुजरिम, पटना से पाकिस्तान, भोजपुरिया राजा, मेहंदी लगा के रखना, प्रतिज्ञा 2, बाज गेल डंका, रिहाई, सरकार राज, मैं सेहरा बांध के आऊंगा, दुलहिन गंगा पार के, मुक़द्दर, दीवानापन, बाबरी मस्जिद, संघर्ष, बलम जी आई लव यू, दबंग सरकार, कुली नं. 1 आदि प्रमुख फिल्म है।

  • काजल राघवानी की लोकप्रिय वीडियो एल्बम-

    छलकत हमरो जवनिया, कुलर कुर्ती मे लगा ल, सुतल तानि कोरा में, मेहंदी लगा के रखना, निमिया के डॉढ़ मइया, हमार बा चिकन समान, होरहा के चुना, लेहब चुम्मा एक लाख में, फुलवा सुखल बा, हरदिया काम न करी ताजा, कमर से सड़िया खुल जाई, नजरिया ना लागे, कुंवार वाला डीपी, अपनी तो जैसे तैसे, माल भेटाई मेला जैसे अनेको गीत सोशल मीडिया में खूब धमाल मचा रहा है। 

  • काजल राघवानी के साथी कलाकार-

    काजल राघवानी अपनी फिल्मी कैरियर में भोजपुरी के सभी बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। यूं कहे की अब तो भोजपुरी सिनेमा का हर कलाकार काजल के साथ काम करना चाहता है। काजल राघवानी के नायक के रूप में दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, रवि किशन, पवन सिंह के साथ सर्वाधिक फिल्म हैं।

  • काजल राघवानी का सोशल मीडिया एड्रेस- 

  • काजल राघवानी की कुछ खास तस्वीरें-
Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

Kajal Raghwani biography in hindi

  • काजल राघवानी की कुछ खास वीडियो-



ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर