सिनेमा। रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त को है, इस वर्ष भी सिनेमा से जुड़े लोगों ने इसके लिए खास तैयारी की है। भारत एक विराट सांस्कृतिक विरासत वाला देश है यहां सभी पर्व में गीत-संगीत का खास महत्व होता है। इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है, गीत-संगीत के साथ फिल्म भी पर्व विशेष बनाकर खास मौकों पर रिलीज किया जाता है। भाई-बहन के अटुट रिश्तों के महापर्व रक्षाबंधन पर तो बॉलीवुड ने कई एतिहासिक फिल्म का निर्माण किये है। ये गीत रिश्तों को प्रगाढ़ कर, हृदय को प्रेम से भर देता है। बॉलीवुड ने राखी के अवसर पर अनेक कालयजी गीत जन को समर्पित किये है जिसे न सुनों तो त्योहार अधुरा लगता है।
राखी स्पेशल सुपरहिट गीत-
- भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना,
- मेरे भैया मेरे चंदा,
- ये राखी बंधन है ऐसा,
- रंग बिरंगी राखी लेके आई बहना,
- मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया,
- हम बहनों के लिए मेरे भैया,
- बहना ने भाई की कलाई में प्यार बांधा है,
- फूलों को तारों का सबका कहना है,
- राखी धागों का त्योहार,
- मेरी बहना ये राखी की लाज,
- ये रक्षाबंधन सबसे बड़ा त्योहार है,
- नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए
आदि जैसे अनेक गीत तब से आज तक सुने जा रहे हैं। अब भी सिने से अलावा एल्बम व लोक कलाकार भी अपनी आंचलिक भाषा में रक्षाबंधन स्पेशल गीत और फिल्म निर्माण कर रहे हैं।
भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष 22 अगस्त, दिन रविवार को है। यह पर्व भारत के अलावा अन्य देशों में बसे भारतीय मूल के लोग भी धूमधाम से मनाते है। हांलाकि अभी कोरोना काल के कारण कुछ उमंग फीका जरूर है। इस बीच सबसे अच्छी खबर ये है कि कहीं भी कोरोना भयावह स्थिति में नहीं है, देश अनलॉक हो चुका है, बिना किसी रोकटोक के बहन भाई के घर आ जा सकते हैं। ज्योतिषियों ने भी कहा है कि रविवार 22 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त दिन भर है, किसी भी समय बहन अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत बांध सकती हैं।
Rakshabandhan Special Song
1. भैया मेरे राखी के बंधन
को निभाना
यह राखी के अवसर का सुने जाने वाला सबसे सुपरहिट गीत है। फिल्म का नाम है छोटी बहन और इसे गायी है स्वार कोकिला सुश्री लता मंगेशकर ने, संगीतकार है शंकर-जयकिशन। अभिनेत्री नंदा और अभिनेता बलराज साहनी अभिनित फिल्म छोटी बहन 1959 में रिलीज स्वेत श्याम फिल्म के दौर में काफी लोकप्रिय रहा है।
गीत के बोल-
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना,भैया मेरे छोटी बहन को ना भूलाना। देखो ये नाता निभाना, निभाना...भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, भैया मेरे छोटी बहन को ना भूलाना।ये दिन ये त्योहर खुशी का,पवन जैसे निर नदी काभाई के उजले माथे पे,बहन लगाये मगल टीकाझूमे ये सावन सुहाना, सुहानाभैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, भैया मेरे छोटी बहन को ना भूलाना।बांध के हमारे रेशम डोरी,तुम से वो उम्मिद है जोड़ीनाज़ुक है जो दांत के जैसे,पर जीवन भर जाए ना तोड़ीजाने ये सारा जमाना, जमानाभैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, भैया मेरे छोटी बहन को ना भूलाना।शायद वो सावन भी आए,जो बहना का रंग ना लाएबहन पराए देश बसी हो,आगर कौन तुम तक पांच न पायेयाद का दीपक जालना, जालनाभैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, भैया मेरे छोटी बहन को ना भूलाना।
फिल्म का नाम -: काजली (1968)
संगीत निर्देशक -: रवि
गायिका -: आशा भोंसले
निर्देशक -: राम माहेश्वरी
कलाकार -: राज कुमार, धर्मेंद्र, मीना कुमारी, पद्मिनी, मुमताज, हेलेन, दुर्गा खोटे, जागीरदार और महमूद अभिनीत सुपरहिट रक्षाबंधन का गाना।
3. ये राखी बंधन है ऐसा
फिल्म का नाम -: बेईमान (1972)
कलाकार -: मनोज कुमार, प्राण, राखी अभिनीत सुपरहिट रक्षाबंधन का गाना।
4. रंग बिरंगी राखी लेके आई बहना
फिल्म का नाम -: अनपढ़ (1962)
संगीत निर्देशक -: मदन मोहन
गायिका -: लता मंगेशकर
निर्देशक -: राजा मेहंदी अली
कलाकार -: राजेन्द्र कुमार, नजमा अभिनीत सुपरहिट रक्षाबंधन का गाना।
5. मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया
फिल्म का नाम -: तिरंगा (1993)
गीतकार -: संतोष आनंद
संगीत निर्देशक -: मेहुल कुमार, लक्ष्मीकांत
गायिका -: साधना सरगम
निर्देशक -: मेहुल कुमार
कलाकार -: राजकुमार नाना पाटेकर, ममता कुलकर्णी, वर्षा उषगांवकर अभिनीत सुपरहिट रक्षाबंधन का गाना।
फिल्म का नाम -:
गीतकार -: सुमन कल्याणपुर
संगीत निर्देशक -: शंकर-जयकिशन
गायिका -:
निर्देशक -:
कलाकार -: धमेंन्द्रा, सायरा बानो अभिनीत सुपरहिट रक्षाबंधन का गाना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...