लव, एक्शन और परिवारिक ड्रामा फिल्म ‘मोर जोड़ीदार 2’ से पुन: बड़े पर्दे पर दिलेश और मुस्कान को साथ ला रहे हैं निर्माता मोहित कुमार और निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी, .... देखिये 3 सितंबर से सिनेमाघारों में


Mor Jodidaar 2 ll Dilesh Sahu ll Muskan Sahu ll Mohit Kumar Sahu ll Gulam Haidar Mansoori
ll Nmahi Films Chhattisgarh 

सिनेमा। एन.माही फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर जोड़ीदार 2’ फाइनली अब 3 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। गुलाम हैदर मंसूरी के निर्देशन में बनी फिल्म मोर जोड़ीदार 2 निर्माता मोहित कुमार साहू की लव सीरीज की तीसरी बड़ी फिल्म है। ‘लव दिवाना’ और ‘मोर जोड़ीदार’ के बाद अब ‘मोर जोड़ीदार 2’ में फिर एक बार दिलेश साहू का एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस पारिवारिक प्रेम कहानी को लिखा है गुलाम हैदर मंसूरी ने, गीत है मुकुंद कौशल और सुनील सोनी का, जिसे मधुर संगीत से सजाया है जीतेंद्रियम देवांगन और सुनील सोनी ने। 

फिल्म में अहम किरदार में नजर आयेंगे दिलेश साहू और मुस्कान साहू के साथ, रियाज खान, शीतल साहू, पवन गुप्ता, शैल सोनी दीक्षित, योगेश अग्रवाल, उपासना वैष्णव, संतोष निषाद, नवीन देशमुख, नेहा साहू, सृष्टि तिवारी, विनायक अग्रवाल आदि।   

क्या है फिल्म के ट्रेलर में - 

आधिकारिक ट्रेलर से फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाये तो एक साफ-सु‍थरी पारिवारिक प्रेम कहानी है। जिसमें गांव में उत्सव के दौरान नायक दिलेश साहू की पहली नजर नायिका मुस्कान साहू पर पड़ती है और वह उसके बारे में अपने दोस्तों से पूरी जानकारी लेने को कहता है। दिलेश, मुस्कान का दिवाना हो जाता है। आते-जाते पीछा करता रहता है। दिलेश साहू तो मुस्कान के घर तक पहुंच जाता है। अंतत: दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं।
हंसी-ठहाकों के साथ मधुर संवाद और प्रेम गीत के खुशनुमा माहौल में आगे फिल्म में एक दुखद मोड़ आता है, जो दो प्यार करने वालों को अलग कर देता है। मुस्कान के पिता जी उनके लिए दूसरे लड़के को पसंद करते हैं। नायिका भी नायक से कह देती है कि अब तुम भी किसी दूसरी लड़की से शादी कर लेना। ...अब आगे क्या होगा ? क्यों नहीं मिल पाये दो प्रेमी ? किससे होगी नायिका की शादी ? प्रेमी से या उस लड़के से जिसे उनके पिता जी ने पसंद किया है ? मन में उठते ऐसे ढेरों सवालों के जवाब जानने के लिये आपको पूरा फिल्म देखना होगा। बहरहाल ट्रेलर में बेहतरीन गीत-संगीत के साथ शानदार एक्शन और रोमांस देखकर मोर जोड़ीदार 2 को मनोरंजक‍ और पैसा वसूल मूवी कहा जा सकता है। 
  
  • फिल्म का नाम :- मोर जोड़ीदार 2
  • निर्माता :- मोहित कुमार साहू
  • निर्देशक :- गुलाम हैदर मंसूरी
  • कहानी/पटकथा/संवाद :- गुलाम हैदर मंसूरी
  • गायक :- सुनील सोनी, पिंकी साहू, बैजंती यादव, रितु साहू
  • गीतकार :- मुकुंद कौशल, सुनील सोनी
  • संगीत :- जीतेंद्रियम देवांगन, सुनील सोनी
  • कलाकार :- दिलेश साहू, मुस्कान साहू, रियाज खान, शीतल साहू, पवन गुप्ता, शैल सोनी दीक्षित, योगेश अग्रवाल, उपासना वैष्णव, संतोष निषाद, रूपेंद्र टेकम, नवीन देशमुख, नेहा साहू, सृष्टि तिवारी, विनायक अग्रवाल, आरुषि पॉल, अमर दास, करीमुल्ला खान, हनी शर्मा, अनूप कुमार, प्रियांश तिवारी आदि।
  • कोरियोग्राफर :- नंदू (एनटीआर), विलास राउत
  • भाषा :- छत्तीसगढ़ी 
  • प्रदर्शन :- 3 सितंबर 2021

एन.माही फिल्म्स प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल में देखे ट्रेलर और गीत-



.... और आगे यह भी पढ़े- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर