संतोष निषाद का हास्य अंदाज बॉलीवुड के 'राजपाल यादव' से कम नहीं

संतोष निषाद यानी 'बोचकू' के हसगुल्ले अब बड़े पर्दे पर भी

'शहर वाली तोला बनाहू घरवाली' शूटिंग में व्यस्त है संतोष निषाद

संतोष निषाद santosh nishad cg comedy



फीचर डेस्क रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अच्छे हास्य कलाकारों की कमी थी जो कि शायद अब लोकमंच के कलाकारों के आने से पूरा होगा। जब भी किसी हास्य फिल्म को देखते है तो बरबस ही हमारा ध्यान लोक कलामंच के नामचिन कलाकारों की प्रस्तुति की ओर ध्यान चला जाता है। इसका कारण है कि सिनेमा में अब तक छत्तीसगढ़ियों के दिल गुदगुदाने वाले कलाकार नहीं आ रहे थे। शिवकुमार दीपक और कमलनारायण शर्मा के बाद कुछ कलाकार ही सिनेमा में सफल रहे है। एक तरह से यह भी कहा जा सकता है कि नाचा गम्मत और लोकमंचों के प्रहसन की खुमारी लोगों में इतना है कि सिनेमा का करिश्मा भी मोह भंग नहीं कर पाता। इसलिये तो जितने भी लोक कलाकार फिल्म में आये है सभी सफल हुये है। 


संतोष निषाद santosh nishad cg comedy

संतोष निषाद santosh nishad cg comedy

अब नई पीढ़ी की बात करें तो वर्तमान में संतोष निषाद और हेमलाल कौशल अच्छा काम कर रहे है। संतोष निषाद को लोग 'बोचकू' के नाम से जानते है। बोचकू एक वीडियों फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम है। यह नाम लोगों के जुबान पर है जब भी संतोष निषाद की कोई फिल्म आती है तो लोग कहते है अरे यह तो बोचकू है। अब संतोष भी अपने आप को बोचकू नाम से गर्व करता है कि उनके काम ने उन्हे नया पहचान दिया। संतोष निषाद फिल्म हस झन पगली फस जबे की शानदार सफलता के बाद ससुराल, जय भोले मया म डोले, मोर जोड़ीदार, पांच फूट दो इंच, बारात लेके आजा, तै मोर दिया मैं तोर बाती में नजर आयेंगे। साथ ही शहर वाली तोला बनाहू घरवाली में भी उनकी दमदार भूमिका है, जिसकी शूटिंग इन दिनों जांजगीर-चांपा अंचल में जोरों से चल रही है।


संतोष निषाद santosh nishad cg comedy

संतोष निषाद santosh nishad cg comedy



संतोष निषाद santosh nishad cg comedy

संतोष निषाद santosh nishad cg comedy



संतोष निषाद santosh nishad cg comedy

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर