Pihu Miri | पीहू मिरी कहां रहती है, क्या करती है, कैसी है उनकी रियल लाइफ..., और कौन है उनका रोल मॉडल यदि आप भी जानना चाहते है तो पढ़े इस लेख को
सिनेमा। पीहू मिरी वैसे तो छॉलीवुड की कोई बड़ी सेलिब्रिटी नहीं है लेकिन इंस्टाग्राम और यूट्यूब के फॉलोवर्स ये बयां करता है कि पीहू किसी बड़ी अदाकारा से कम भी नहीं है। टिकटाक के दौर की गांव की लड़की ने अपने दम पर कुछ बड़ा करने की कोशिश की है तो बेशक ही बड़ी सोच के साथ उनका स्वागत होना चाहिए। पीहू मिरी के इंस्टाग्राम में 88 हजार के लगभग फॉलोवर होना उनके काम की सराहना का एक साक्ष्य भी है।
पीहू की शुरूआती वीडियो शौकिया तोर पर टिकटाक पर आया करता था लेकिन अब तो छॉलीवुड तक अपना पहचान बना चुकी हैं। पीहू मिरी ने अपना रोल मॉडल बनाया है सोशल मीडिया में कॉमेडी के बादशाह अमलेश नागेश को। अमलेश नागेश किसी परिचय के मोहताज नहीं है, उनके बारे में पूर्व में विस्तार से चर्चा कर चुके हैं। जो लोग अमलेश का वीडियो देखते है वे पीहू के बारे में भी जानते हैं। अमलेश नागेश ने अपने अनेको वीडियो में जहां उनको लड़की किरदार की आवश्यकता रही, पीहू को लेकर काम किया है।
अमलेश के वायरल होते वीडियो में पीहू को देखकर लोग सोशल मीडिया में सवाल करने लगे कि पीहू मिरी कहां रहती है, क्या करती है, कैसी है उनकी रियल लाइफ..., और कौन है उनका रोल मॉडल वगैरह। तो हम आपको बता दे कि पीहू मिरी भी अमलेश की तरह ही छोटे अंचल की बड़ी प्रतिभा है। ग्राम्य संस्कृति और सभ्यता में उनका पालन पोषण हुआ है और उनका रियल लाइफ गांव के अन्य लड़कियों की तरह ही शिक्षा के साथ घर के कामों में हाथ बटाना और खाली समय में छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत का आनंद लेने में व्यतीत होता है।
पीहू मिरी गांव की नेचुरल ब्युटी क्वीन है। खिलखिलाती मुस्कान, शर्म और हया से झुकी पलकें, मेघ सा मंडराता केश और स्वेत-श्यामल रंगरूप ही उनकी सबसे बड़ी खासियत है। तभी तो कुछ ही सेकेन्ड के वीडियो में उनको देखकर ही प्रसंशा किये बिना नहीं रहते हैं। अमलेश नागेश के अलावा उनके स्वयं की सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी हजारों लाइक और कमेंट आते हैं। पीहू मिरी जैसी छोटे अंचल की बड़ी प्रतिभाओं को सिने जगत में मौका मिले तो वे जरूर ही बड़ा काम करेंगी। हालांकि ये उनकी रूचि पर निर्भर करता है कि वे केवल शौकिया वीडियो करती हैं या मौका मिलने पर बड़ा रोल भी करेंगी।
पीहू मिरी की अब तक सोशल मीडिया में अर्धशतकीय वीडियो वायरल हो चुका है। जिसमें कॉमेडी के साथ कुछ छत्तीसगढ़ी गाने भी है, जैसे- का जादू भरे हे नैना म, देखत देखत आंखी पिरागे, दिवाना होगे रे, कोरबा के काजल आदि। इसी तरह अमलेश के साथ भी अनेक कॉमेडी वीडियो वायरल हुआ है।
एक तरफ सोशल मीडिया ने छोटे अंचल की बड़ी प्रतिभाओं को अवसर दिया है वही इसके कुछ दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहा है। मोबाईल और इंटरनेट के दौर ने सिने सितारों के साथ थियेटर और बड़े कलाकारों के काम का कबाड़ा तो किया है, साथ ही स्टार और सुपरस्टार नाम के रूतबे को भी तुच्छ कर दिया है। वर्तमान समय में कोई टिकटाक स्टार, तो कोई इंस्टाग्राम स्टार, तो कोई फेसबुक और ट्विटर में स्टार के रूप में उभरता है। हालांकि उनकी लोकप्रियता का दौर कुछ ही समय तक होता है। लेकिन छोटे शहर और गांव कस्बे से भी बड़े सितारे उभरतें है इस सच्चाई को भी स्वीकारना होगा। छत्तीसगढ़ के संदर्भ में कहा जाए तो वर्तमान में ढेरो ऐसे सितारों का जन्म हुआ है जो आज एप से उदित होकर फिल्म और एल्बम की दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं। उनमें एक बड़ा नाम आता है अमलेश नागेश और पीहू मिरी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...