निर्माता मोहित साहू की आगामी पारिवारिक फिल्म ‘घर परिवार’ 19 नवंबर से प्रदर्शित होगी, फिल्म से पहले ही गाना मचा रहा है सोशल मीडिया में धमाल

chhattisgarhi film ghar parivar

सिनेमा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में नई ट्रेंड के साथ फूल मनोरंजन और दर्शकों का पैसा वसूल फिल्म बनाने वाले छॉलीवुड के मशहूर निर्माता मोहित कुमार साहू की आगामी फिल्म ‘घर परिवार’ 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। घर परिवार का ट्रेजर वीडियों के साथ ही महीने भर पहले से ही फिल्म के गानों का जबरदस्त माहौल देखा जा रहा है। सोशल मीडिया में गीतों को काफी सराहा जा रहा है। 

मोहित कुमार साहू की अब तक की सभी फिल्म सफल रही हैं, वे कलाकारों के साथ ही निर्देशक का चुनाव भी संजीदगी के साथ करते हैं, इस बार घर परिवार में युवा निर्देशक गौरंग त्रिवेदी का कमाल देखने को मिलेगा। फिल्म में अहम किरदार की बात करें तो इस बार जीत शर्मा के साथ मुस्कान साहू की जोड़ी बनाई गयी है साथ ही सीमा सिंह, धर्मेंद्र चौबे, ललित उपाध्याय, उपासना वैष्णव, अनुराधा दुबे, अमित गोस्वामी और प्रियेश विश्वकर्मा की दमदार भूमिका है। 

फिल्म का नाम घर परिवार सुनकर आपको बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म याद आ रही होगी जिसमें राजेश खन्ना, मौसमी चटर्जी, ऋषि कपुर और मिनाक्षी की दमदार अदाकारी ने दर्शकों का दिल दहला दिया था। हाल ही में भोजपुरी सिनेमा में भी खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह अभिनीत ने घर परिवार का खूब धमाल मचाया था। अब छत्तीसगढ़ी की बारी है, इस बार जीत शर्मा और मुस्कान साहू की जोड़ी दमदार कहानी और अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। 

chhattisgarhi film ghar parivar


फिल्म के कहानी की बात करे तो आप गानों में की गर्इ फिल्मांकनों से बहुत कुछ तो समझ ही गये होंगे। बहरहाल पूरी स्टोरी का खुलासा फिल्म के आने तक नहीं कर सकते हैं, तो देखना ना भूले अपने नजदीक के सिनेमाघरों में 19 नवंबर से फिल्म घर परिवार। 

  • फिल्म का नाम :- घर परिवार
  • निर्माता :- मोहित कुमार साहू
  • निर्देशक :- गौरांग त्रिवेदी
  • संगीत :- सुनील सोनी
  • गीतकार: वीरेंद्र सिंह ठाकुर, स्मृति दुबे, चंपेश्वर गोस्वामी, चंद्रप्रकाश
  • गायक :- सुनील सोनी, चंपा निषाद, मुनमुन चक्रवर्ती
  • कोरियोग्राफी :- संजू तांडी, अनुपम भार्गव
  • लेखक :- अनुपम भार्गव
  • कैमरा :- निशांत गुप्ता
  • बैकग्राउंड म्यूजिक :- मनोहर यादव
  • प्रोडक्शन :- एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन रायपुर
  • भाषा :- छत्तीसगढ़ी
  • प्रदर्शन :- 19 नवंबर 2021
  • फिल्म घर परिवार के गीत -


  • फिल्म घर परिवार का पोस्टर -
chhattisgarhi film ghar parivar

chhattisgarhi film ghar parivar

chhattisgarhi film ghar parivar

chhattisgarhi film ghar parivar

chhattisgarhi film ghar parivar


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर