नवरात्रि में नवदुर्गा के रूप में दिखी नायिका, आस्था की डूबी छत्तीसगढ़ी सिनेमा


सिनेमा। नवरात्रि में नौ दिनों तक माता की विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। जगत जननी मां जगदम्बा शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि और महागौरी के रूप में धरा में पूजी जाती हैं। कवांर नवरात्र में देवी मंदिरों में विशेष आराधना के साथ अखंड ज्योति भी प्रज्वलित की जाती है। छत्तीसगढ़ के गांव-गांव के घरों में जवांरा बोये जाते हैं। भक्त मातासेवा के गीत के साथ नौ दिन आराधना करने के बाद नवमी को तालाब में जवांरा विसर्जित करते हैं। जन-जन में आस्था के अनेक रूप देखने को मिलता है। एक ओर जहां छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार देवी जसगीत का सृजन करते है वहीं सिने सितारे भी माता का स्वांग धर मां को अंगीकार कर अपनी आस्था प्रकट करते हैं।

इस नवरात्र को छत्तीसगढ़ के कई छोटे-बड़े सितारे माता के रूप में फोटोशूट करा सोशल मीडिया में शेयर करते दिखे। कलाकार भी एक उपासक होते है, भगवान नटराज और मां शारदा की उन पर विशेष कृपा दृष्टि होती है। और जब वे कलाकार खुद मां का स्वाग धरे तो आस्था और अधिक प्रगाढ़ हो जाती है। कलाकारों के साथ उनके प्रसंशक भी भक्ति में लीन हो जाते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया में सर्वाधिक लोकप्रिय रहा है रीतिका यादव की तस्वीरे जो हू-ब-हू मां का रूपधर धरती में अवतरित प्रतीत हो रही थी। रीतिका यादव सोशल मीडिया की वायरल गर्ल है उनके इंस्टाग्राम में हजारों फॉलोवर हैं। रीतिका की मां काली के रूप में बेटी को दुलार करती है, नन्हे बालक को गोदी में उठाती, मोहक रूप में को काफी लाइक, शेयर और कमेंट मिले।

सोशल मीडिया में अनेक वीडियो और फोटो के साथ सोनाली सहारे, अनिता बरेठ, अंजलि शुक्ला, काजल कौशिक, काजल श्रीवास, मनीषा वर्मा, मेघा साहू और अमरिता कुशवाहा सहित कई महिलाएं देवी मां के रूप में दिखी।

cg film actress Anita bareth

CG Actress Anjali Shukla 

CG Film Actress Anjali Shukla

CG Film Actress Anjali Shukla

CG Actress Kajal Kaoshik

CG Actress Kajal Kaoshik

CG Actress Kajal Kaoshik

CG Actress Kajal Shriwas

CG Actress Megha Sahu

CG Actress Manisha Verma

CG Actress Reetika Yadav

CG Actress Reetika Yadav

CG Actress Reetika Yadav

CG Actress Sonali Sahare

CG Actress Amrita kushwaha

CG Actress Amrita Kushwaha


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर