सतीश जैन के फ्रेम में कैद होकर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं अनुपम भार्गव यानी अपना शर्मा सिंह बघेल..... जानें क्या है कारण।



Anupam Bhargava : Sharmaa Singh Baghel Aka is comedy Actor Acting In Bollywood & Chollywood.

सिनेमा।  जिन्हे फैंस शर्मा-सिंह-बघेल के नाम से जानते हैं। इन दिनों वे काफी भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं, एक छत्तीसगढ़ी फिल्म में छोटी सी भूमिका करके। जी हां वहीं अनुपम भार्गव जो तीन ठन भोकवा, हमर फैमिली नंबर 1, टिकट द छॉलीवुड, तीन ठन भोकवा रिर्टन, द सेनेटाइजर, शक्ति जैसे मूवी के साथ अनेक वेब सीरीज और वीडियो एलबम से छत्तीसगढ़ी सिनेमा में स्थापित हो चुके हैं।  

उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुये ये बातें सोशल मीडिया में साझा किये कि- ‘जिंदगी का वह खूबसूरत पल जिसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता, मेरे आदर्श छत्तीसगढ़ी फिल्मों के पिता आदरणीय श्री सतीश जैन जी की फिल्म "चल हट कोनो देख लिही" में एक रोल करने का अवसर मिला। सन 2000 से ‘मोर छइंहा भुइंया’ का पहला शो देखने के बाद आंखों में एक ही सपना था कि एक दिन सतीश सर के फ्रेम में कैद होना है। आज वह स्वर्णिम पल मिला इस मौके को देने के लिए मैं सतीश सर का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।’   

21 बरस का नौजवान छत्तीसगढ़ प्रदेश, सिनेमाई रंग में इस कदर रंग चुका है कि अब तो हर पाक्षिक एक नई फिल्म की घोषणा हो जाती है। ये बात अलग है कोई हिट हो जाता है, कोई पिट जाता है। और इन सब के बीच सतीश जैन जी एक ऐसा नाम है जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा का पर्याय बन चुके है। आज हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। कलाकार से लेकर निर्माता निर्देशक तक उनके फ्रेम में कैद होने को आतुर रहते है। निश्चित ही अनुपम भार्गव के लिए बड़ा अवसर था, जब किसी को हम अपना आदर्श मानते है, वैसा ही करने की कोशिश करते है, और वो शक्स जब सिर पर हाथ रखे या कुछ काम दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। इन दिनों सतीश जैन दिलेश साहू और अनिकृति चौहान को लेकर फिल्म बना रहे है। जिसमें अनुपम भार्गव की छोटी सी भूमिका रायपुर में शूट हुई है। चल हट कोनो देख लिही में अनुपम भार्गव के अलावा निर्माता निर्देशक मनोज वर्मा भी ऑन स्क्रीन नजर आयेंगे साथ ही रजनीश झांझी, अंजली, सलीम अंसारी, मनीषा वर्मा आदि है। 


अनुपम भार्गव छत्तीसगढ़ी सिनेमा में डेविड धवन टाईप हास्य के लिये जाने जाते हैं। उनकी फिल्म हंसाता ही नहीं बल्कि डराते, धमकाते, नचाते दर्शकों की दिमाक की बत्ती जलाने का काम करते है। या यूं कहे कि घर में बीवी से मार या डाट खाये हो, प्यार में धोखा मिला हो, बॉस से खिटपिट हुई हो, बहु-बेटे से पटती नहीं, तो देख आइये अनुपम भार्गव की मूवी दावा है पिछला का पिछला टेंसन भी छू हो जायेगा। और अभी सुनने में आया है कि अनुपम भार्गव हास्य के बाद थ्रिलर फिल्म बना रहे है। जिसका नाम है शक्ति, जो कि लगभग पूर्णता की ओर है। 

सूत्रों की माने तो अनुपम भार्गव ने 15 फरवरी से अपनी नई फिल्म "शक्ति" की शूट प्रारंभ कर दी थी। इस फिल्म में रहस्य, रोमांच और थ्रिलर देखने को मिलेगा। इस फिल्म में अनिरुद्ध ताम्रकार, रेनू वर्मा, विक्रम राज, योगेश साहू, दीया वर्मा, प्रियेश विश्वकर्मा, अंशु चौबे, जयंती मनहर आदि की दमदार भूमिका है साथ ही उनके साथी सिनेमेटोग्राफर देव मोईत्रा, एडिटर गौरांग द्वीवेदी, और संगीतकार मनोहर यादव भी है। शक्ति की ज्यादातर शूटिंग रायपुर, दुर्ग, भिलाई और धमतरी में हुई है। फिल्म की अभी तो शूट हुई, कब प्रदर्शित होगी इसकी आधिकारिक जानकारी बाद में मिलेगी, बहरहाल अपने शर्मा-सिंह-बघेल यानी अनुपम भार्गव को नई फिल्म‍ की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं..... बधाई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर