सतीश जैन की नई फिल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ में अनिकृति के साथ दिलेश साहू की जोड़ी, मैनपाट से शुरू हुआ फिल्मांकन



सिनेमा। छत्ती़सगढ़ी सिनेमा के महान निर्माता / निर्देशक सतीश जैन जी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। सतीश जैन छॉलीवुड के सबसे सफल निर्माता / निर्देशक है, उनके नाम से ही भीड़ जुटती है। सिनेमा के इतिहास में सतीश जैन एकमात्र ऐसे नाम है जो फिल्मों की सफलता का गारंटी देते है। छत्तीसगढ़ में भले इन 20 वर्षों में अनेक कलाकार अपने आप को सुपरस्टार कहते है लेकिन उनके नाम से भी दर्शकों की उतनी भीड़ नहीं जुटती जितनी सतीश जैन जी के कृतित्व को देखने उमड़ते हैं। 

गत वर्ष ही उनकी सुपरहिट फिल्म हंस झन पगली फंस जबे आई थी, और आजकल वे नई मूवी ‘चल हट कोनो देख लिही’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। सूत्रों की माने तो ‘चल हट कोनो देख लिही’ की शुरूआत की शूटिंग मैनपाट की खूबसूरत वादियों से चुकी है, और इन दिनों राजधानी की कई शानदार लोकेशन में शूट चल रहा है। 

इस फिल्म में हंस झन पगली फंस जबे की नायिका अनिकृति चौहान तो है लेकिन नायक मन कुरैशी की जगह दिलेश साहू को लिया गया है। क्या कारण है कि इस प्राजेक्ट में मन कुरैशी को नहीं लिया गया है, डेट की समस्या थी या कुछ और इस विषय पर बाद में चर्चा करेंगे बहरहाल मन कुरैशी भी दूसरे निर्माताओं के साथ व्यस्त है। सतीश जैन के साथ दिनेश साहू की पहली बड़ी फिल्म है। एक्शन स्टार के रूप में पहचाने जाने वाले दिलेश साहू मोर जोड़ीदार जैसे कई सफल फिल्म कर चुके है साथ ही अनिकृति चौहान के साथ अनेक वीडियो एलबम हिट रहा है। आने वाले दिनों में अनिकृति चौहान के साथ ‘मैं दीया तै तोर बाती’ भी नजर आयेंगे।




  • फिल्म का नाम- चल हट कोनो देख लिही 
  • निर्देशक - सतीश जैन 
  • मुख्य कलाकार - दिलेश साहू, अनिकृति चौहान
  • छायांकन - तोरण राजपूत 
  • कोरियोग्राफर - निशांत उपाध्याय
  • भाषा- छत्तीसगढ़ी
  • वर्ष - 2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर