पूनम नकवी, विभा साहू, अंजली चौहान, शिखा चितांबरे और रीमा सिंह के बाद अब छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अनिकृति चौहान का दौर...
( फोटो क्रेडिट- अनिकृति चौहान व उनके छायाचित्रकार )
सिनेमा। सिनेमा का जीवन भी परछाई के तरह है, जब तक सामने चमकता हुआ सूरज है तभी तक चाहने वाले आगे पीछे नजर आते हैं। बाद में कौन पूछता है यहां, सिर्फ यादें ही तो बसती है कद्रदानों की स्मृति पटल में। हालांकि छॉलीवुड तो अभी-अभी यौवन की दहलीज पर पहुंचा है ऐसे में किसी कलाकार के बारे में कहना की अब कैरियर समाप्त हो गया है, यह गलत होगा। भारत में फिल्म नायक और नायिका प्रधान होते हैं ऐसे में यह बात जरूर कहा जा सकता है कि नायकों की अपेक्षा नायिकाओं को एक समय तक ही काम मिलता है उसके बाद सिर्फ चरित्र कलाकार के रूप में रह जाते हैं।
बॉलीवुड में अभी तीसरी और चौथी पीढ़ी का दौर चल रहा है जिसके संबंध में कहा जा सकता है कि अनेक कलाकारों का कैरियर उतार-चड़ाव के बीच थककर समाप्त हो चुका है। लेकिन वहां भी सभी का अपना-अपना एक दौर था। इनमें मीना कुमारी, कामिनी कौशल, नूतन, नर्गिस, वैजयन्ती माला, वहीदा रहमान, शर्मिला टैगोर, मुमताज़, आशा पारेख, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, राखी गुलज़ार, शबाना आज़मी, रेखा, श्री देवी, स्मिता पाटिल, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, काजोल, विद्या बालन व प्रियंका चोपड़ा जैसे और भी कई नाम है जिनका फिल्मी कैरियर सदाबहार रहा।
इन दिनों छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक सदाबहार अभिनेत्री का नाम उभर कर आया है जिसे लोग प्यार से अन्नी कहते है और सिने जगत में वे अनिकृति चौहान के नाम से पहचानी जाती हैं। इन दिनों अनिकृति चौहान की कई फिल्में कतार में है, जो कि कोविड-19 के कारण आ न सकी। कुछ की शूटिंग अभी भी चल रही है। अन्नी की हाल ही में एक बेहतरीन फिल्म ‘हंस झन पंगली फंस जबे’ निकली है जिसमें उनके साथ मन कुरैशी की कैरियर को एक नया आयाम मिला है। अनिकृति के बारे में कहा जाता है कि वह फिल्मों से जुड़े परिवार की बेटी है इसीलिए काम तो आसानी से मिल गया किन्तु नाम और पहचान उसने अपनी प्रतिभा के दम पर बनाई।
सूत्र कहते है कि अन्नी बचपन से ही गीत, संगीत और अभिनय की शौकिन थी जिसे उनके चाचा ने अचानक देखा और बाल कलाकार के रूप में उनकी सिनेमा एंट्री करा दी। फिर क्या था उनको काम मिलने लगा, और उस दिन उनको अपने जीवन का सबसे बड़ा काम मिला फिल्म अभिनेत्री के रूप में और फिल्म था प्रेम सुमन, जिसके निर्देशक थे गुलाम हैदर मंसूरी।
अनिकृति चौहान की पहली फिल्म प्रेम सुमन में अदाकारी को काफी सराहना मिली, फिर उनके पास फिल्मों की कतार लग गई। आये हम बराती, दांव, ले चल नदिया के पार, जागो रे, लैला टिपटाप छैला अंगूठ छाप, प्रेम अमर हे, चक्कर गुरू जी के, तै मोर लव स्टोरी, आई लव यू जैसे फिल्मों के बाद ‘हंस झन पगली फस जबे’ ने सबसे ऊंचा मुकाम दिया। अनिकृति चौहान की अभी मैं दिया तै मोर बाती, छत्तीसगढ़ के हैडसम, इस्क म हावय रिस्क, डार्लिंग प्यार झुकता नहीं फिल्म आने वाली है।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा का जन्म 1964 में हो चुका था मनु नायक की फिल्म कहि देबे संदेश से किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद इसे नव जीवन मिला सतीश जैन की फिल्म मोर छइंहा भुइया से सन 2000 को। अब तक की छत्तीसगढ़ी सिनेमा की अभिनेत्रियों की बात करें तो उमा सुरेखा, पूनम नकवी, प्रीति डूमरे, विभा साहू, शिखा चितांबरे, रीमा सिंह, अंजली चौहान, संजू साहू, प्रिता जैन, स्वप्निल कर्महे, सीमा सिंह, सिल्की गुहा, मोना सेन, अंशुदास मानिकपुरी, अनिकृति चौहान, अंजना दास, मुस्कान साहू, हेमा शुक्ला, ज्योत्सना ताम्रकार, माया साहू, तान्या तिवारी, सोनाली सहारे, योगिता सिंह, शोभिता श्रीवास्तव, पूर्वी, एलसा घोष, लवली अहमद, रंजना, जागेश्वरी मेश्राम, एलीना डेविड मसीह, माहिरा खान, चांदनी पारख, काजल सोनबेर साहू, अनिता बरेठ, लिप्सा मिश्रा, ट्विंकल जैसे कलाकार आज भी काम कर रहे है।
इन अभिनेत्रियों में लोकप्रियता की बात करें तो मोना सेन और संजू साहू की छवि लोकमंच और सिनेमा दोनों में बराबर रही है। वैसे जो फिल्म सुपरहिट रहती है उनकी पूरी टीम को श्रेय जाता है किसी एक को नहीं। यहां कोई एक कलाकार के नाम से भीड़ नहीं जुटती है। अब सफल फिल्मों में अदाकारी करने वाले महिला कलाकारों की बात करें तो पूनम नकवी, विभा साहू, अंजली चौहान, शिखा चितांबरे और रीमा सिंह के बाद अनिकृति चौहान का नाम आता है।
anikriti chauhan new photo-2020
फिल्म अभिनेत्री अनिकृति चौहान के बारे में और भी पढ़े यहां -
- अनिकृति चौहान और दिलेश साहू अभिनीत वीडियो एलबम 'तोर मुस्कान' 22 नवंबर से जी म्यूजिक पर
- छत्तीसगढ़ी गाना - JIYA LAGE NA : मन कुरैशी और अनिकृति चौहान की पहली वीडियो सॉग रिलीज
- Anikriti Chauhan are beautiful photo shoot in traditional Indian costume, social media viewers are getting a lot of love
- फिल्म अभिनेत्री अनिकृति चौहान को आज 27 जून को जन्मदिन पर मिल रहा है दर्शकों का अपार प्यार
- आई लव यू फूल मूवी सुंदरानी यूट्यूब चैनल में
- सतीश साव और अनिकृति की अधूरी प्रेम की एक और दास्तान 'तै मोर लव स्टोरी'
- मन कुरैशी और अनिकृति चौहान 'इश्क म हवय रिस्क' में फिर एक साथ
- मैं दिया तै मोर बाती की शूटिंग शुरू
- अनिकृति चौहान को जन्मदिन पर मिल रही है हाउसफुल बधाई...
- तै मोर लव स्टोरी में अनिकृति के साथ सतीश
- अनिकृति चौहान 'आई लव यू' में नई किरदार में
- Anikriti Chauhan CG film actress photoshoot. Profile, Bio, Family, Film, Wiki,
- अनिकृति चौहान छत्तीसगढ़ी सिनेमा में 2019-20 की सफल अभिनेत्री, 2021 में आयेगी चार फिल्में... जानें कौन-कौन ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...