सतीश साव और अनिकृति की अधूरी प्रेम की एक और दास्तान 'तै मोर लव स्टोरी'

सतीश साव की बहुप्रतिक्षित फिल्म तै मोर लव स्टोरी 6 दिसंबर को होगी रिलीज





  • फिल्म - तै मोर लव स्टोरी
  • निर्देशक - दानेश निषाद
  • निर्माता - अजय वर्मा
  • सह निर्माता - रमेश पटेल
  • कहानी - दिनेश यादव, संजय साहू
  • संगीत - रवि पटेल
  • गायक - सुनील सोनी, अलका चंद्राकर, मुनमुन चक्रवर्ती, रवि पटेल, रोशन वैष्णव, विद्या यादव
  • गीत - दानेश निषाद, लोकेश, पिंटू, तोरण निषाद
  • कोरियोग्राफर - बाबा बघेल
  • संपादक - मनीष मानिकपुरी
  • कलाकार - सतीश साव, अनिकृति चौहान, संजय साहू, माया साहू, रजनीश झाँझी, दूजे निषाद, विनीता मिश्रा, सनिधी विश्वनाथ राव, रिया साहू, सागर सोनी, सौरभ गोस्वामी, राज सोनी, लोकेश साहू, किशन साहू, किशन साहू
  • भाषा - छत्तीसगढ़ी
  • रिलीज - 6 दिसंबर 2019


फीचर डेस्क रायपुर। प्रखर फिल्म के बैनर तले निर्मित सतीश साव और अनिकृति चौहान की बहुप्रतिक्षत फिल्म ‘तै मोर लव लव स्टोरी’ आखिरकार 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्माता है अजय वर्मा व रमेश पटेल तथा निर्देशक है दानेश निषाद। वैसे तो यह फिल्म बहुत पहले ही कंप्लीट हो चुकी थी किन्तु रिलीज के तारीख को तकनीकी कारणों जारी टाला जा रहा था। 




फिल्म तै मोर लव स्टोरी से बिलासपुर के युवा अभिनेता सतीश साव बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे है। फिल्म की सबसे बड़ी खास बात है कि इसमें कई नये चेहरे नजर आने वाले है। हाल ही सोशल मीडिया में अपलोड आधिकारिक ट्रेलर के अनुसार यह एक त्रिकोणी प्रेम कहानी है जो कि कॉलेज से शुरू होती है। फिल्म की नायिका अनिकृति चौहान के साथ सतीश साव और संजय साहू के दिल दहलाने देने वाले प्रेम की परिकल्पना दानेश निषाद और संजय साहू की है। फिल्म में गीत भी हिन्दी फिल्मों सा है जिसे लिखे है दानेश निषाद, लोकेश, पिंटू और तोरण निषाद ने तथा पार्श्व स्वर है सुनील सोनी, अलका चंद्राकर, मुनमुन चक्रवर्ती, रवि पटेल, रोशन वैष्णव, विद्या यादव। फिल्म को बिलासपुर अंचल के अलावा चिरमिरी की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। 




फिल्म तै मोर लव स्टोरी को लेकर फिल्म मेकर यह भी बता रहे है कि इस फिल्म में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की माता जी स्व. श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल की कुछ यादे जुड़ी हुई है। फिल्म के ट्रेलर में उनके कुछ सीन भी दिखाई दे रहे है। मुख्यमंत्री के पिता श्री नदंकुमार बघेल भी इस फिल्म के पोस्टर रिलीज के दौरान बतौर अतिथि उपस्थित रहे। अब इस त्रिकोणीय प्रेम कहानी जिसे साहिल, सांची, सागर और श्रुति के बीच गढ़ा गया है परिणाम क्या होगा यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही जान पायेंगे फिलहाल प्रतिक्षा करते है 6 दिसंबर का।







सोशल मीडिया लिंक- 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर