अजीत जोगी के बारे में लोगों को बहुत कुछ जानकारी है कि अजीत जोगी का जन्म कहां हुआ था। अजीत जोगी जी शिक्षा कैसे हुई। अजीत जोगी जी बचपन में कैसे थे और उन्होने शासकीय नौकरी की शुरूआत किस पद से किये। अजीत जोगी का आईपीएस में कब चयन हुआ। अजीत जोगी कब आईईएस बने और कहां-कहां पदस्थ रहे। अजीत जोगी प्रशासनीय सेवा कार्य से कैसे राजनीति में आये। राज्यसभा सदस्य से प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री के सफर की कई किस्से जन-जन ने सून रखे है, ऐसे में बायोपिक मूवी बनाने का निर्णय काबिले तारीफ है।
जब किसी की जीवन पर फिल्म बन रही हो तो अनुमति अनिवार्य है, जिसे लेकर ही आधिकारित तौर घोषण की गई। परिवार वाले, दोस्तों और विभिन्न किताबों के अध्ययन के बाद ही पटकथा और संवाद की नीव रखी गई होगी। निश्चित ही इस फिल्म से जोगी जी के जीवन और उनके संघर्षों को जान पायेंगे। फिलहाल अभी तो केवल पहला पडा़व आया है।
सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि द जोगी का ऑडिशन राजधानी के बंजारीधाम स्थिति गुरूकुल कॉलेज में विगत दिनों की गई। जिसमें सैकड़ों कलाकारों ने अपना कला का प्रदर्शन किया। इस ऑडिशन में विशेष रूप से राज श्री सिनेमा के निर्माता अरविंद कुर्रे, निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े, संगीतकार हेमलाल चतुर्वेदी, भूपेंद्र घृतलहरे, फिल्म अभिनेता करण खान, निर्माता मोहन सुंदरानी, राज साहू, अनुपमा सोनी, शिवा जांगड़े, अनुपमा मनहर और शिखा चितांबरे सहित द जोगी की पूरी टीम मौजूद थे।
- फिल्म का नाम - द जोगी
- निर्माता - अरविंद कुर्रे
- निर्देशक - देवेन्द्र जांगड़े
- संगीतकार - हेमलाल चतुर्वेदी
- कलाकार - शिखा चितांबरे, राज साहू, देवेन्द्र जांगडे आदि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...