मैं दिया तै मोर बाती की शूटिंग शुरू

  • अनिकृति और दिलेश की नई फिल्म 'मैं दिया तै मोर बाती'
  • निर्देशक अभिषेक सिंह अब अनिकृति और दिलेश के साथ बना रहे हैं 'मैं दिया तै मोर बाती'





  • फिल्म का नाम- मैं दिया तै मोर बाती
  • प्रोडक्शन कंपनी- ए.एस.के. इंटरटेनमेंट
  • निर्माता- पवन तातेड़
  • निर्देशक- अभिषेक सिंह
  • लेखक- मुकेश
  • संगीत- सुनील सोनी
  • कोरियाग्राफर- निशांत उपाध्याय
  • कलाकार- दिलेश साहू, अनिकृति चौहान, रजनीश झांझी, उर्वशी साहू, संतोष निषाद, ललित उपाध्याय, अनिल शर्मा, अंशुल अवस्थी, लक्ष्मण राव, अंजली चौहान, नकुल महलवार और निशांत उपाध्याय।



फीचर डेस्क रायपुर। एएसके इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता पवन तातेड़ और निर्देशक अभिषेक सिंह अपनी नई प्रोजेक्ट 'मैं दिया तै मोर बाती' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। विगत दिनों फिल्म के कलाकारों के अलावा सिने जगत के कई बड़े चेहरों की मौजूदगी में मुहूर्त शॉट संपन्न हुआ। फिल्म में अहम किरदार में एक्शन स्टार दिलेश साहू है जो कि जोड़ीदार से छॉलीवुड से डेब्यू किये और अब उनकी जोड़ीदार 2 आने वाली है। इस फिल्म में दिलेश साहू के साथ चुलबुली शर्मिली अदाकारा अनिकृति चौहान को लिया गया है जो कि इन दिनों हंस झन पगली फस जबे से छत्तीसगढ़ी सिनेमा की जान बन चुकी है।



'मैं दिया तै मोर बाती' के निर्माता पवन तातेड़ इससे पहले हिन्दी सिनेमा के लिये कुटुंब जैसे छोटी बजट की फिल्म बनाते रहे है और अब छत्तीसगढ़ी में काम करने के लिये काफी उत्साहित हैं। फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिंह इससे पहले अनुज शर्मा और रीमा सिंह के साथ दबंग दरोगा लेकर आये थे। 'मैं दिया तै मोर बाती' में दिलेश और अनिकृति के अलावा रजनीश झांझी, उर्वशी साहू, संतोष निषाद, ललित उपाध्याय, अनिल शर्मा, अंशुल अवस्थी, लक्ष्मण राव, अंजली चौहान, नकुल महलवार, निशांत उपाध्याय, टिंकू जिया आदि विशेष किरदार में नजर आयेंगे।



फिल्म की शूटिंग फिलहाल कलिंगा कॉलेज में चल रही है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगला शेड्यूल बस्तर, अंबिकापुर, दु्र्ग, भिलाई और रायपुर होगा। एएसके इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस मूवी के निर्माण में अभिषेक सिंह और पवन तातेड़ के साथ कौशल उपाध्याय, सुनील श्रीवास्तव, अनुराग, अनुपमा मनहर, वेणु देशमुख, राकेश सिंह, सिद्धार्थ सिंह, रीमा सिंह, सीमा सिंह, नैनी तिवारी, कुशाग्र सोलंकी, सुनील सोनी, मुकेश, राकेश सिंह ठाकुर, अमित वर्मा और आलेख जेना काम कर रहे है।




नोट- ब्लॉग में पोस्ट की गई फोटो फिल्म के कलाकारों द्वारा सोशल मीडिया में शेयर की गई थी जिस पर ब्लॉगर स्वामित्व का दावा नहीं करता है। 

Shooting started  for ‘Mai Diya Tai Mor Bati’
Anikriti and Dilesh's new film ‘Mai Diya Tai Mor Bati’
Director Abhishek Singh’s Anikriti and Dilesh are making ‘Mai Diya Tai Mor Bati’

  • Name of the film- ‘Mai Diya Tai Mor Bati’
  • Production Company - ASK Entertainment
  • Producer - Pawan Tated
  • Director- Abhishek Singh
  • Author- Mukesh
  • Music - Sunil Soni
  • Choreographer- Nishant Upadhyay
  • Artists - Dilesh Sahu, Anikriti Chauhan, Rajnish Jhanjhi, Urvashi Sahu, Santosh Nishad, Lalit Upadhyay, Anil Sharma, Anshul Awasthi, Laxman Rao, Anjali Chauhan, Nakula Mahalwar and Nishant Upadhyay.
Raipur FD. Producer Pawan Tated and director Abhishek Singh have started shooting for their new project ‘Mai Diya Tai Mor Bati’ under the banner of ASK Entertainment. In the presence of many big faces of the cine world, besides the film's cast, the first shot was completed recently. The film features action star Dilesh Sahu in a pivotal role, who made his debut in stor with his Mor Joadidar and now his Mor Joadidar 2 is coming. In this film, the bubbly shy actress Anikriti Chauhan has been taken along with Dilesh Sahu, who has become the life of Chhattisgarhi cinema these days from Hans Jhan Pagli Fas Jabe. Pawan Tated, the producer of ‘Mai Diya Tai Mor Bati’ has been making small budget films like ‘Kutumb’ for Hindi cinema earlier and is very excited to work in Chhattisgarhi. The film's director Abhishek Singh had earlier brought ‘Dabang Daroga’ with Anuj Sharma and Reema Singh. Apart from Dilesh and Anikriti, Rajnees Jhanjhi, Urvashi Sahu, Santosh Nishad, Lalit Upadhyay, Anil Sharma, Anshul Awasthi, Laxman Rao, Anjali Chauhan, Nakul Mahalwar, Nishant Upadhyay, Tinku Jiya etc. in ‘Mai Diya Tai Mor Bati’ Will come. The shooting of the film is currently going on at Kalinga College and according to information received from sources, the next schedule will be Bastar, Ambikapur, Durg, Bhilai and Raipur. Produced under the banner of ASK Entertainment, the production of this movie with Kaushal Upadhyay, Sunil Srivastava, Anurag, Anupama Manhar, Venu Deshmukh, Rakesh Singh, Siddharth Singh, Reema Singh, Seema Singh, Naini Tiwari, Kushagra Solanki with Abhishek Singh and Pawan Tated, Sunil Soni, Mukesh, Rakesh Singh Thakur, Amit Verma and Aalekh Jena are working.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर