माता परमेश्वरी फिल्म के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मैं हवं रोमियो गंवई के’ 20 जनवरी से प्रदेश के चुनिंदा सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। निर्माता-निर्देशक है लखन देवांगन पेंडरवानी वाले। फिल्म में अहम किरदार में नजर आयेंगे गुलशन साहू, हेमा शुक्ला, शिल्पा मानिकपुरी, मनीष साहू, प्रतिभा चौहान, यश ओझा, उर्वशी साहू, उपासना वैष्णव, ललित उपाध्याय, लखन देवांगन, सरला सेन और संतोष निषाद आदि।
फिल्म का ट्रेलर हाल ही में सोशल मीडिया में रिलीज किया गया है। ट्रेलर से कहानी का अंदाजा लगाये तो, अन्य दूसरी फिल्मों की तरह लव और रोमांस से फिल्म की ओपनिंग होती है, नायक को हसीनाओं के इर्दगिर्द दिखाया जाता है। मैं हवं रोमियो गंवई के जैसे कि फिल्म का टाईटल भी रख गया है। खुशमिजाज और दिलफेक अदा से गुलशन साहू दर्शकों को भरपूर मनोरंजन कराता है तभी अचानक फिल्म में ऐसा मोड़ आता है कि हास्य और प्रेम कहानी थ्रीलर-एक्शन में बदल जाता है।
अदाकारी की बात करें तो छॉलीवुड के अनुभवी और दिग्गज कलाकार ललित उपाध्याय, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, सरला सेन और संतोष निषाद के बीच गुलशन साहू, हेमा शुक्ला, शिल्पा मानिकपुरी, मनीष साहू, प्रतिभा चौहान भी खूब जमें है।
गीत और संगीत बहुत ही कर्णप्रिय है सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद, रिंकू पांडे एवं सृष्टि नायक ने रिंकू पांडे,फागू तारक, गोविंद विश्वकर्मा और आशीष वैष्णव के गीतों को आवाज दी है। जिसे मधुर संगीत से सजाया है कुलदीप सार्वा और रिंकू पांडे ने।
बहरहाल फिल्म के बारे में अभी ज्यादा कुछ कहने के जरूरत नहीं है क्योंकि 20 जनवरी को प्रदेश के धमतरी, राजीव बालोद, दल्ली राजहरा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा आदि शहरों में प्रदर्शित होने जा रही है। आप भी जरूर देखे अपने नजदीक के सिनेमाघर में और हां सोशल मीडिया में ट्रेलर के साथ ही गानों को भी आनंद लिया जा सकता है।
- Movie- Mai Haw Romeo Ganwai Ke
- Director & Producer - Lakhan Dewangan
- Lyrics - Fagu Tarak, Rinku Pandey, Ashish Vaishnav
- Music -Kuldeep Sawra, Rinku Pandey
- Artist - Gulshan Sahu, Hema Shukla, Shilpa Manikpuri, Manisha Sahu, Patibha Chauhan, Lalit Upadhyay, Upashana Vaishnav, Urvashi Sahu, Sarla Sen, Santosh Nishad, Yash Ojha ect.
- D.O.P - Vasu, N. Mukesh
- Choreography - Dilip Baish
- Editor - N Mukesh, Shrimant Barik
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...