अनिकृति चौहान को जन्मदिन पर मिल रही है हाउसफुल बधाई...

अनिकृति चौहान 'हस झन पगली फस जबे' फेम को जन्मदिन 27 जून पर फिल्मी सितारों ने दी बधाई

अनिकृति चौहान. फिल्म अभिनेत्री



छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘हस झन पगली फस जबे’ की नायिका अनिकृति चौहान को जन्मदिन पर मिल रहा है हाउसफुल बधाई। जी हां आजकल उनकी फिल्म का सभी शो हाउसफूल जा रहा है। सिनेमाघरों में इतनी भीड़ शायद इससे पहले छत्तीसगढ़ी फिल्म के लिये कभी नहीं लगी होगी। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में बतौर बाल कलाकार के रूप में डेब्यू करने वाली आज सबसे सफल अभिनेत्री के तौर पर खुद को साबित कर चुकी है। प्रेम सुमन, आये हम बराती, दांव, ले चल नदिया के पार, जागो रे, लैला टिपटाप छैला अंगूठ छाप, प्रेम अमर हे, चक्कर गुरू जी के जैसे फिल्मों के बाद ‘हंस झन पगली फस जबे’ ने सबसे ऊंचा मुकाम दिया। 


अनिकृति चौहान. फिल्म अभिनेत्री




27 जून को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया में फिल्म जगत के तमाम बड़े सितारों ने उन्हे मुबारक बाद दिए है। अनिकृति की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये सतीश जैन, छोटेलाल साहू, निशांत उपाध्याय, उपासना वैष्णव, रजनीश झांझी, तोरण राजपूत, मन कुरैशी, जयंती मनहर, ज्योत्सना ताम्रकार और दिव्या यादव जैसे कई कलाकारों के अलावा उनके फैन्स फॉलोवर ने भी शुभकामनाएं दी है।



अनिकृति चौहान. फिल्म अभिनेत्री




अनिकृति ने न कही से अभिनय सीखी और न डांस, फिर भी छालीवुड में उनका जलवा है। बाल कलाकार से एक सफल अभिनेत्री बनने का राह इतना आसान भी नहीं था, परिजन और अग्रजों के प्रोत्साहन और खुद की लगन और मेहनत ने अन्नी, अनिकृति के रूप में छालीवुड में खुद को नई अदाकारा रूप में स्थापित करा पायी है। शायद अब छत्तीसगढ़ी सिनेमा में बाहर की नायिकाओं को लेने का ट्रेंड रूकेगा और उम्मीद की जा सकती है कि आनेवाले दिनों में यहां के स्थानीय कलाकारों को और भी ज्यादा अवसर मिलेंगे। हमारी पूरी टीम की ओर से भी अनिकृति चौहान को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई....



अनिकृति चौहान. फिल्म अभिनेत्री

अनिकृति चौहान. फिल्म अभिनेत्री

अनिकृति चौहान. फिल्म अभिनेत्री





अनिकृति चौहान. फिल्म अभिनेत्री



anikriti chauhan biography in Hindi | अनिकृति चौहान जीवन परिचय

जीवन परिचय

  • वास्तविक नाम- अनिकृति चौहान
  • उपनाम- अन्नी
  • विधा- अभिनय

व्यक्तिगत परिचय

  • जन्मतिथि- 27 जून
  • आंखों का रंग- गहरा भूरा
  • शरीर का रंग- गोरा
  • बालों का रंग- काला
  • जन्मस्थान- अज्ञात
  • भाषा- हिन्दी, छत्तीसगढ़ी
  • राष्ट्रीयता- भारतीय
  • गृहनगर- रायपुर छत्तीसगढ़
  • स्कूल/विद्यालय- रायपुर छत्तीसगढ़

पारिवारिक परिचय

  • वैवाहिक स्थिति- अविवाहित
  • पिता/माता- अज्ञात
  • भाई/बहन- अज्ञात
  • चाचा- तोरण राजपूत
  • शौक/अभिरुचि- अभिनय, नृत्य तथा मॉडलिंग
  • पहली फिल्म- जय बम्लेश्वरी  
  • छत्तीसगढ़ी फिल्म- प्रेम सुमन, आये हम बराती, दांव, ले चल नदिया के पार, जागो रे, लैला टिपटाप छैला अंगूठ छाप, प्रेम अमर हे, चक्कर गुरू जी, हंस झन पगली फस जबे
  • पसंदीदा फिल्म- हंस झन पगली फस जबे

अन्य जानकारी

  • पसंदीदा भोजन- अज्ञात
  • पसंदीदा अभिनेता- अज्ञात
  • पसंदीदा अभिनेत्री- अज्ञात
  • पसंदीदा फ़िल्में- अज्ञात
  • पसंदीदा निर्देशक- अज्ञात
  • संपर्क- अज्ञात

फिल्म अभिनेत्री अनिकृति चौहान के बारे में और भी पढ़े  यहां -

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर