रंगोबती में अनुज की नई भूमिका

  • पुष्पेंद्र सिंह की फिल्म रंगोबती 16 जुलाई को रिलीज होगी
  • रंगरसिया के बाद रंगोबती में अनुज और लेजली की जोड़ी



  • फ़िल्म - रंगोंबती
  • निर्माता - अशोक तिवारी
  • निर्देशक - पुष्पेन्द्र सिंह
  • पटकथा/ संवाद - जॉनसन अरूण
  • संगीत - सुनील सोनी
  • छायांकन - दिनेश ठक्कर
  • कोरियोग्राफी - निशांत उपाध्याय
  • कलाकार - अनुज शर्मा, लेजली त्रिपाठी, विक्रम राज, प्रदीप शर्मा, उपासना वैष्णव, जॉनसन अरूण, संगीता निषाद, संजना, निशा दूबे, निशांत उपाध्याय, शैलेन्द्र भट्ट और संतोष निषाद।
  • रिलीज - 16 जुलाई 2019




फीचर डेस्क रायपुर। हीरा फिल्म क्रिएशन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म रंगोबती 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का नाम रंगोबती कोई नया नहीं है, आब यह नाम उड़िसा और छत्तीसगढ़ के लोकांचल से निकलकर मुंबई माया नगरी तक सफर कर रहा है। रंगोबती की मूल जड़ उड़िसा की रोंगोबती है। जिसे छत्तीसगढ़ी में कुछ नइ कहानी से इसे रंगोबती के रूप में निर्माता अशोक तिवारी ने बनाई जो कि इससे पहले रंगरसिया जैसे फिल्मों का निर्माण कर चुके है। फिल्म का निर्देशन किया है छत्तीसगढ़ी सिनेमा के एक बेहतरीन कलाकार पुष्पेंद्र सिंह ने और अहम किरदार में है अनुज शर्मा, लेजली त्रिपाठी, विक्रम राज, प्रदीप शर्मा, उपासना वैष्णव, जॉनसन अरूण, संगीता निषाद, संजना, निशा दूबे, निशांत उपाध्याय, शैलेन्द्र भट्ट और संतोष निषाद।

रंगोबती के बारे में कहा जा रहा है कि यह मनोरंजक फिल्म है जिसमें अनुज शर्मा का एक विशेष किरदार है। फिल्म के पोस्टर में भी इस बात को प्रमुखता दी गई है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि अनुज औरत के गेटअप में है। बहरहाल अनुज के लिये यह रोल एकदम नया है अब देखना है इसे दर्शक कितना पसंद करते है। वैसे छालीवुड का ये ट्रेंड भी रहा है जिस तरह की विषय वस्तु को दर्शक पसंद करने लगते है उसी-उसी तरह की फिल्मे बनने लगती है वह चाहे नाम हो या रोल। यह फिल्म बनकर पूरी तरह से कंप्लीट हो चुकी और सोशल मीडिया में गाने खूब धमाल मचा रहा है। फिलहाल रंगोबती की पूरी स्टोरी तो फिल्म देखने के बाद ही जान पायेंगे तो रिलीज होने तक प्रतिक्षा करते है।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर