छत्तीसगढ़ का पहला सुपर हिरो भइसा
- फिल्म- सुपर हिरो भइसा
- निर्देशक- कैलाश जानवावाला
- निर्माता- पवन गांधी
- लेखक व सह निर्माता- कैलाश जानवावाला
- गीतकार- लक्ष्मण मस्तुरिया, रामेश्वर वैष्णव, लक्ष्मीनारायण कुंभकार, कैलाश
- संगीत- सुनील सोनी, देवऋषि पिल्लई
- छायांकन- वासु, मोहन
- कोरियोग्राफर- निशांत उपाध्याय, गजेंद्र कुंभलकर, नंदू तांडी
फीचर डेस्क रायपुर। कलश फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित ‘सुपर हिरो भइसा’ बन कर प्रदर्शन के लिये तैयार है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक है कैलाश जानवावाला और निर्माता है पवन गांधी। अब तक की बनी छत्तीसगढ़ी फिल्मों को देखे तो यह वाकई नई कान्सेप्ट है और अपने नाम के कारण ही काफी सुर्खियों में है। दर्शक बड़ी बेशब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है आखिर ‘सुपर हिरो भइसा’ नाम क्यों रखा गया है? क्या है इसकी कहानी? सूत्रों की माने तो फिल्म एक सामाजिक बुराई को लेकर बनाई गई है जिसका नायक अन्याय के खिलाफ लड़ता है। छत्तीसगढ़ की परिपेक्ष्य में बात करे तो भइसा एक पशु है जिसका उपयोग खेती के काम में किया जाता है। यहां कहावत भी मशहुर है 'भइसा बैर'। फिलहाल यही मान कर चलते है कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष करता हुआ ‘सुपर हिरो भइसा’ समाज में कुछ नया संदेश देकर जायेगा।
‘सुपर हिरो भइसा’ में निर्माता पवन गांधी नायक की भूमिका में है और प्रीति माहेश्वरी उनकी नायिका। साथ ही रजनीश झांझी और चोवाराम साहू भी अहम किरदार में है। फिल्म के प्रदर्शन को लेकर अभी तक तो कोई आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई फिर भी यह कयास लगाया जा रहा है कि यह फिल्म त्योहारों के अवसर पर रिलीज की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...