छालीवुड की सदाबहार अभिनेत्री संजू साहू

संजू साहू ल जनमदिन के गाड़ा-गाड़ा बधाई


छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री संजू साहू



छत्तीसगढ़ की सबसे सफल अदाकारा संजू साहू का आज (4 जुलाई) जन्मदिन है। इस अवसर पर सिने जगत के तमाम बड़े कलाकारों के साथ ही उनके कई चाहने वालों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश प्रेषित किये हैं। संजू साहू छत्तीसगढ़ी सिनेमा का एक जाना पहचाना नाम है जिसने महज 16 वर्ष की आयु से मंच और कैमरें का सामना किया हैं। अब तक कई स्टेज शो, विडियो फिल्म और फिचर फिल्म में अदाकारी के साथ ही नृत्य और गायन के दम पर दर्शकों के दिलों में राज कर रही हैं। उनकी अदाकारी का सबसे बड़ा उदाहरण है फिल्म 'मोर छइहा भुइया' जिसमें संजू ने अनुज शर्मा और शेखर सोनी के मां की भूमिका को बड़े ही संजीदगी के साथ निभाया। 
मोर छइहा भुइंया 

'मोर छइंहा भुइया' के बाद सतीश जैन ने 'मया' में उनको एक हास्य किरदार दिया 'चंपाकली' का। फिल्म मया भी काफी सफल रही और चंपाकली का किरदार तो आज भी लोगों के जुबा पर हैं।



मया

मया के बाद चंद्रशेखर चकोर के फिल्म 'गुरावट' से उनको नया पहचान मिला एक अभिनेत्री के तौर पर। चरित्र अभिनेत्री के किरदार से उनको एक नायिका के रूप में भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। 'गुरावट' के बाद किस्मत के खेल में उनको फिर मां के रूप में देखा गया है। इस फिल्म में संजू साहू ने एक प्रेमिका, पत्नी और मां, तीनों ही किरदार को बखूबी निभाया है।



गुरावट

संजू साहू की होम प्रोडक्शन फिल्म 'परेम के जीत' में भी उनकी दोहरी भूमिका थी। एक गांव की सीधी साधी लड़की और दूसरी शहर की चालबाज और चतुर। बहरहाल उनकी फिल्म 'परेम के जीत', मोर छइहा भुइया और मया जितनी सफल नहीं रही फिर भी उनके काम को काफी सराहा गया।

किस्मत के खेल

ठेठ छत्तीसगढ़ी चेहरा और भाषा की पकड़ संजू की कामयाबी का सबसे बड़ा सूत्र है। हाल ही में उनकी एक और हास्य फिल्म रिलीज होने वाली है 'सउत सउत के झगरा'। इस फिल्म में उनके साथ सेवकराम यादव और सिमी मेश्राम भी है।



परेम के जीत

फिल्मों के अलावा आज कल उनका समय सिंगिंग में भी कट रहा है। उनकी कोंपल क्रियेटिव संस्था इन दिनों शहर के नये नवोदित कलाकारों को मंच देने का काम रहा है। उनकी प्रस्तुतियां प्रत्येक रविवार की शाम नगर निगम गार्डन में देखी जा सकती है। 
वेदप्रकाश दास, संजू साहू



संजू साहू छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऐसी कलाकार है जो सभी तरह के रोल को संजीदगी के साथ कर रही हैं और यही उनकी खासियत भी है। तमाम बड़े कलाकारों के साथ काम करने के बाद भी सीधी सरल और सहज स्वभाव की मिलनसार यह कलाकार प्रेरण है आज के नये कलाकारों लिए। ईश्वर उनको खूब तरक्की दे इन्ही शुभकामनाओं के साथ संजू जी को हमारी पूरी टीम की ओर से भी जन्मदिन की बहुत बहुत-बधाई।

छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री संजू साहू

Sanju Sahu Biography in Hindi । संजू साहू जीवन परिचय

जीवन परिचय

  • वास्तविक नाम- संजू साहू
  • उपनाम- संजू
  • विधा- अभिनय, गायन, नृत्य, स्टेज शो

व्यक्तिगत जानकारी

  • जन्मतिथि-  4 जुलाई 1981
  • जन्मस्थान- दुर्ग, छत्तीसगढ़
  • मातृभाषा- छत्तीसगढ़ी
  • राष्ट्रीयता- भारतीय
  • गृहनगर- रायपुर छ.ग.
  • स्कूल/विद्यालय- स्वमी विवेनांद हाई स्कूल भिलाई दुर्ग छ.ग.

पारिवारिक परिचय

  • पिता/पालक- श्री वेदप्रकाश दास 
  • भाई/बहन- अज्ञात
  • वैवाहिक स्थिति- अविवाहित
  • शौक/अभिरुचि- छत्तीसगढ़ी की पारंपरिक गीत, पुराने फिल्मी गीत, अभिनय, निर्देशन, लेखन, समाजसेवा
  • लोकप्रिय फिल्म- मोर छइहा भुइंया, मया, गुरावंट, किस्मत के खेल, परेम के जीत, 
  • संस्था- कोपल क्रियेटिव संस्था एवं संजू साहू छालीवुड स्टार नाईट

        अन्य जानकारी 

  • पसंदीदा भोजन- छत्तीसगढ़ी कलेवा
  • पसंदीदा अभिनेता- अज्ञात
  • पसंदीदा अभिनेत्री- अज्ञात
  • पसंदीदा फ़िल्में- अज्ञात
  • पसंदीदा निर्देशक- अज्ञात
  • फोन- अज्ञात
  • ईमेल- sajnuprakashsahu222@gmail.com
  • संपर्क- मकान न. 305 न्यू चंगोरा भाठा श्रीराम नगर रायपुर छ.ग.  492013

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर