बायोग्राफी इन एक्ट्रेस,मॉडल एंड डांसर ज्योत्सना ताम्रकार
|
ज्योत्सना ताम्रकार । Jyotsanaa Tamrakar |
फीचर डेस्क रायपुर। इन दिनों छत्तीसगढ़ की नवोदित नायिका ज्योत्सना ताम्रकार खूब सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया में उनके द्वारा अपलोड की गई फोटोस् छॉलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड को भी पछाड़ रहा है। ज्योत्सना ताम्रकार को स्कूल के दिनों का डांस और अभिनय के शौक ने फिल्म तक खींच लाया। उनकी पहली डेब्यू फिल्म 'जय भोले मया म डोले' है जो कि अमन हुसैन के निर्देशन में पूर्ण हो चूका है। इस फिल्म में उनके साथ केवलराम वर्मा, हेमा शुक्ला, रजनीश झांझी, संजय महानंद, विनय अंबस्ट, अरूण भांगे, पूरन साहू, राजू चंद्रवंशी और संतोष निषाद भी अहम किरदार में है।
|
ज्योत्सना ताम्रकार । Jyotsanaa Tamrakar |
वैसे तो छत्तीसगढ़ी सिनेमा में कई कलाकार अपना किस्मत चमकाने बाहर से आते है पर किसे दर्शक सिर आंखों पर बिठाता है और कौन नजरों से ओझल हो जाता है यह तो काम करने के लगन और मेहनत पर निर्भर है चाहे वह हिरो-हिरोइन ही क्यों न हो। अब तक के आकड़ों को देखे तो बाहर वाले अभी तक बाहर ही है और आम दर्शकों के दिलों में स्थानीय कलाकार ही बसे हुए है। इन स्थानीय अदाकारा में एक नाम ज्योत्सना ताम्रकार का भी है भले ही उनकी डेब्यू फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आई है फिर भी उनको एक अभिनेत्री के तौर पर स्थान मिलना बहुत बड़ी बात है।
|
ज्योत्सना ताम्रकार । Jyotsanaa Tamrakar |
फिल्म के अलावा उन्हे डांस और मॉडलिंग का भी शौक है उनकी कई डांस विडियों यूट्यूब में वायरल है। हाल ही में ज्योत्सना ताम्रकार ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में कई खूबसूरत और मोहक अदा में फोटोशूट करा कर अपलोड की है। विभन्न परिधानों में आकर्षक मुद्रा की ऐसी फोटो छत्तीसगढ़ की कम ही नायिकाओं की देखने को मिली है। इस फोटो से यह भी कयास लगाया जा रहा है कि उनकी मंजिल केवल छॉलीवुड नहीं, बॉलीवुड की तैयारी भी हो सकती है। बहरहाल ज्योत्सना जी को उनकी सफलता के लिये अग्रिम शुभकामनाएं…
|
ज्योत्सना ताम्रकार । Jyotsanaa Tamrakar |
Jyotsana Tamrakar Biography in Hindi | ज्योत्सना ताम्रकार जीवन परिचय
जीवन परिचय
- वास्तविक नाम- ज्योत्सना ताम्रकार
- उपनाम- सना
- विधा- अभिनय, डांस, माडलिंग
व्यक्तिगत जीवन
- जन्मतिथि- 13 मार्च
- जन्मस्थान- दुर्ग, छत्तीसगढ़
- मातृभाषा- हिन्दी, छत्तीसगढ़ी
- राष्ट्रीयता- भारतीय
- गृहनगर- दुर्ग छत्तीसगढ़
- स्कूल/विद्यालय- शासकीय कॉलेज दुर्ग छ.ग.
पारिवारिक परिचय
- पिता/पालक- अज्ञात
- भाई/बहन- अज्ञात
- वैवाहिक स्थिति- अविवाहित
अन्य जानकारी
- शौक/अभिरुचि- अभिनय, डांस, माडलिंग
- लोकप्रिय फिल्म- जय भोले मया म डोले
- पहली फिल्म- जय भोले मया म डोले
- पसंदीदा भोजन- अज्ञात
- पसंदीदा अभिनेता- अज्ञात
- पसंदीदा अभिनेत्री- अज्ञात
- पसंदीदा फ़िल्में- अज्ञात
- पसंदीदा निर्देशक- अज्ञात
Rain showers my spirit and waters my soul.
Nobody looks like what they really are on the inside.
The harder you work for something, the greater you'll feel when you achieve it.
You can control two things: your work ethic and your attitude about anything.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...