लव दीवाना 8 नवंबर को रिलीज होगी

दिलेश, प्रगति और माया की फिल्म लव दीवाना नवंबर में आयेगी




  • फिल्म का नाम- लव दीवाना
  • प्रोडक्शन कंपनी- एन. माही फिल्म प्रोडक्शन
  • निर्देशक- प्रवीर दास 
  • निर्माता- मोहित कुमार साहू
  • कहानी- जितेन्द्र साहू
  • कोरियोग्राफर- मनोज दीप, निशांत उपाध्याय
  • संपादन- प्रवीर दास, दीपक टंडन
  • कलाकार- दिलेश साहू, प्रगति राव, माया साहू, धर्मेंद्र चौबे, क्रांति दीक्षित, सीमा सिंह, हेमा शुक्ला, जयंती मनहर, राजेश पंडया, दीपक ताम्रकार, धर्मेंद्र अहिरवार, मिथुन खोटे, नंदू, पवन गुप्ता, संगीता निषाद, शैल सोनी।
  • रिलीज- 8 नवंबर 2019

फीचर डेस्क रायपुर। एन. माही प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दीवाना प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन किया है प्रवीर दास ने और निर्माता है मोहित कुमार साहू। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिये मोहित कुमार साहू वही जाना पहचाना नाम है जिसने मोर जोड़ीदार से छॉलीवुड पर धमाकेदार इंट्री किया था। मोर जोड़ीदार की सफलता के बाद उनकी लव दीवाना भी सुर्खियों में है, मोहित कुमार साहू की सबसे बड़ी खासियत है कि वह हमेशा नये चेहरों को लेकर काम करते है।  फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें दिलेश साहू, प्रगति राव, माया साहू, सीमा सिंह, हेमा शुक्ला, जयंती मनहर, क्रांति दीक्षित, धर्मेंद्र चौबे, राजेश पंडया, दीपक ताम्रकार, धर्मेंद्र अहिरवार, मिथुन खोटे, नंदू, पवन गुप्ता, संगीता निषाद और शैल सोनी की भी अहम भूमिका है।





एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म लव दीवाना की कहानी अपने नाम के ही अनुरूप है। यंग स्टूडेंड लाइफ की रील और रियल स्टोरी में ज्यादा कुछ अंतर नहीं रह गया है। प्यार और रोमांस कॉलेज की कैंपस से शुरू होकर पारिवारिक झगड़ों में उलझकर रह जाता है। प्यार में हार और जीत न ही फिल्म में होता है न रियल लाइफ में ये तो बस अहसास है। सूत्रों की माने तो लव दिवाना भी प्यार के अहसास को अपने दर्शकों को महसूस कराने को बेताब है। फिल्म का नायक क्या अपने प्यार को पा सकेगा या प्यार के दुश्मनों के हाथों हार जायेगा, इस सब बातों का खुलासा तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही जान पायेंगे। फिलहाल प्रतिक्षा करते है 8 नवंबर का जब यह फिल्म लव दीवाना रिलीज होगी।











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर