अनिकृति से पंगा लेना पड़ेगा भारी, क्योंकि अब वो बन चुकी हैं एडवोकेट


गपशप। रील और रियल में एटीट्यूड का बड़ा रोल होता है जनाब। शायद यही वजह है कि एक अच्छा सुलझा हुआ निर्माता/ निर्देशक सबसे पहले अपनी फिल्म की कहानी के अनुरूप कलाकारों का चयन करते हैं। बॉलीवुड में बाकायदा इस हेतु कास्टिंग टीम होती है जो कहानी के अनुसार कलाकारों के रील और रियल एटीट्यूड का अध्ययन करते है तब कहीं जाकर उस रोल के लिये सही कलाकार का चयन होता है। छॉलीवुड की बात करें तो महान फिल्म मेकर सतीश दादा तो अपने आप में यूनिवर्सिटी है, कौन किस भूमिका के लिए फिट है उनकी एक नजर ही काफी होती है। 

सूत्रों से खबर मिली है कि उनकी नई अपकमिंग फिल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ में नायिका अनिकृति चौहान के साथ नायक दिलेश साहू अधिवक्ता के किरदार में है। बाकी अन्य फिल्मों में अनिकृति की भूमिका को ओडनरी तो नहीं कह सकते क्योंकि हर किरदार की अपनी-अपनी विशेषताएं होती है। ...हां लेकिन इस फिल्म में उनको एडवोकेट के रूप में प्रस्तुत करना खास जरूर है। सतीश जैन ने जरूर उनके भीतर कद्दावार अधिवक्ता वाली कुछ तो देखे होंगे, कभी कुछ यूं ही नहीं करते हैं... काफी होम वर्क और शोध के बाद डिसिजन लेते हैं।  

रील और रियल में एटीट्यूड की बात रंगकर्मी की नजरिये से करे तो एक कलाकार जब कोई खास ओहदेदार भूमिका में होता है तो वह उनके सामान्य जीवन में भी कुछ दिनों तक छाया रहता है। कलाकार उस किरदार को हर वक्त अपने भीतर महसूस करता है। वहीं अहसास निश्चित ही आज अनिकृति और दिलेश को भी हो रहा होगा। काला कोर्ट, हाथ में फाइल, अदालत, पुलिस, मुलजिम, मुवक्किल, बयान, केस की सुनवाई, और इस तरह की कई कानूनी अल्फाज अब अनिकृति चौहान और दिलेश साहू के भीतर कुछ दिनों तक रहेंगे। इसीलिए तो अपने दर्शकों और उनके फैंस को बिना मांगे ही सलाह दे रहा हूं कि अनकृति और दिलेश से पंगा मत लेना भाई, क्या पता, कब किस पर, केस ठोक दे। बहरहाल फिल्म की कहानी और किरदारों के बारे में कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है यह तो केवल मूवी शूट टाईम इंटरटेनिंग स्टोरी है जिसमें आधा गप आधा सच है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर