गपशप। रील और रियल में एटीट्यूड का बड़ा रोल होता है जनाब। शायद यही वजह है कि एक अच्छा सुलझा हुआ निर्माता/ निर्देशक सबसे पहले अपनी फिल्म की कहानी के अनुरूप कलाकारों का चयन करते हैं। बॉलीवुड में बाकायदा इस हेतु कास्टिंग टीम होती है जो कहानी के अनुसार कलाकारों के रील और रियल एटीट्यूड का अध्ययन करते है तब कहीं जाकर उस रोल के लिये सही कलाकार का चयन होता है। छॉलीवुड की बात करें तो महान फिल्म मेकर सतीश दादा तो अपने आप में यूनिवर्सिटी है, कौन किस भूमिका के लिए फिट है उनकी एक नजर ही काफी होती है।
सूत्रों से खबर मिली है कि उनकी नई अपकमिंग फिल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ में नायिका अनिकृति चौहान के साथ नायक दिलेश साहू अधिवक्ता के किरदार में है। बाकी अन्य फिल्मों में अनिकृति की भूमिका को ओडनरी तो नहीं कह सकते क्योंकि हर किरदार की अपनी-अपनी विशेषताएं होती है। ...हां लेकिन इस फिल्म में उनको एडवोकेट के रूप में प्रस्तुत करना खास जरूर है। सतीश जैन ने जरूर उनके भीतर कद्दावार अधिवक्ता वाली कुछ तो देखे होंगे, कभी कुछ यूं ही नहीं करते हैं... काफी होम वर्क और शोध के बाद डिसिजन लेते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...