मुस्कान साहू, जीत शर्मा अभिनीत फिल्म ‘घर-परिवार’ की गानों की शूटिंग लोकांचलों में



सिनेमा। एन.माही फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म घर परिवार गौरांग त्रिवेदी के निर्देशन में बन रहीं है। निर्माता मोहित कुमार साहू लव दिवाना, मोर जोड़ीदार, मोर जोड़ीदार 2 और रामा जैसे अनेक फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। उनकी टीम इन दिनों ‘मैं सब ठीक कर दूहूं’ और ‘घर परिवार’ को पूर्ण करने में जुटी है। 

एक्शन और हास्य के बाद पारिवारिक फिल्म घर परिवार का सेकेंड शेड्यूल गानों का चल रहा है जिसमें जीत शर्मा और मुस्कान साहू के साथ खूबसूरत लोकेशन में कर्मा गीत शूट किया जा रहा है। मुस्कान साहू काफी लंबे समय से सिनेमा में है उनकी कई वीडियों एलबम वायरल हुई है, मुस्कान को लोकगीतों में भावाभिनय करना खूब भाता है। पारंपरिक पोषाक और आभूषण के साथ उनकी तस्वीर कई युवाओं के प्रोफाइल पीक, स्टेस्स, वॉलपेपर आदि में छाया हुआ है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा की नेचुरल व्यूटी कही जाने वाली मुस्कान साहू की बीए सेकेंड ईयर, मितान 420, गोलमाल, आई लब यू, आई लब यू 2, मोर जोड़ीदार 2 और बेनाम बादशाह जैसे हिट फिल्मों  की श्रृंखला में घर परिवार एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। 

सूत्रों ने बताया कि इस फिल्म की कहानी तीन ठन भोकवा फेम अनुपम भार्गव की लिखी है तथा निर्देशन उनके अजीज साथी गौरांग त्रिवेदी कर रहे है, संगीत सुनील सोनी का है और कोरियोग्राफर संजू तांडी। प्रमुख कलाकारों में जीत शर्मा, मुस्कान साहू के अलावा सीमा सिंह, धर्मेंद्र चौबे, ललित उपध्याय, उपासना वैष्णव, तरूण बघेल, अमित गोस्वामी, अरूण भांगे, अनुराधा दुबे आदि हैं। 



  • फिल्म का नाम – घर परिवार 
  • निर्माता –  मोहित कुमार साहू
  • पटकथा – अनुपम भार्गव 
  • संगीत – सुनील सोनी 
  • निर्देशक – गौरांग त्रिवेदी 
  • कलाकार - जीत शर्मा, मुस्कान साहू, सीमा सिंह, धर्मेंद्र चौबे, ललित उपध्याय, उपासना वैष्णव, तरूण बघेल, अमित गोस्वामी, अरूण भांगे, अनुराधा दुबे आदि।
  • प्रोडक्शन – एन.माही फिल्म प्रोडक्शन हाउस
  • भाषा – छत्तीसगढ़ी 
  • प्रदर्शन –
(फोटो क्रेडिट – घर परिवार टीम)







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर