कुरुक्षेत्र में अभिनेता करण खान के साथ पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म में नागपुर की पूजा साहू



सिनेमा। साई कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कुरुक्षेत्र’ का निर्माण उदय कृष्णा के निर्देशन में 11 मार्च महाशिवरात्रि के पावन पर्व से शुरू हो चुका है। गत माह एक निजी होटल में इसकी आधिकारिक घोषणा मोहन सुंदरानी, सतीश जैन, मोहित साहू, मनोज वर्मा, रॉकी दासवानी, अनुपम वर्मा, मोना सेन, मनीष मानिकपुरी के साथ फिल्म से जुड़े लोगों की मौजूदगी में हुई थी। 

सूत्रों ने बताया कि इस फिल्म में करण खान, पूजा साहू, दिलेश साहू, ज्योत्सना ताम्रकार, क्रांति दीक्षित, अजय पटेल, धर्मेंद्र चौबे, प्रमोद ताम्रकार की अहम भूमिका है। कुरूक्षेत्र की निर्देशन टीम में कौशल उपाध्याय, विशाल दुबे, समीर चंद्र के अलावा अनुपमा मनहर की भी ऑफ स्क्रीन महत्वपूर्ण भूमिका होगी। डीओपी के रूप में राजन जायसवाल, शेखर भास्कर तथा संगीत डॉ. रवि पटेल व गीत लिखे है ऋषभ सिंह ने एवं मेकअप मेन है विलास राउत।  

फिल्म की शूटिंग कसडोल, शिवरीनारायण, सिरपुर, सतरेंगा व मैनपाट की खूबसूरत वादियों में किया जायेगा। इन दिनों शूट का फस्ट शेड्यूल कसडोल में लगा है जहां करण खान, पूजा साहू, अजय पटेल, क्रांति दीक्षित व धर्मेंद्र चौबे, प्रमोद ताम्रकार के साथ पूरी टीम डटे हुए हैं।  

बहरहाल अभी फिल्मांकन शूरू हुआ है तो फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता है। बड़ी बजट की फिल्म है और फिल्म का नाम ‘कुरूक्षेत्र’ रखा गया है तो कहानी भी धमाकेदार ही होगी। कुरूक्षेत्र से आप भी इतना तो समझ गये होंगे कि ये वहीं युद्ध का मैदान है जिसका उल्लेख प्राचीन समय के पुराणों और महाभारत में वर्णित हुआ था और श्री कृष्ण ने युद्ध से पहले युद्ध के इसी मैदान में अर्जुन को श्रीमद्भगवद्गीता का व्याख्यान दिया था। यह तो केवल नाम की व्याख्या है असल स्टोरी क्या है यह तो फिल्म आने के बाद ही जान पायेंगे। बस इतना जान लीजिए की फिल्म काफी धमाकेदार होगी। करण खान और दिलेश साहू जैसे एक्शन हिरो के साथ दमदार खलनायक क्रांति दीक्षित और अजय पटेल नि:संदेह ही फिल्म में जान लगा देंगे।

कुरूक्षेत्र में खास- 
कुरूक्षेत्र से नागपुर की नई अदाकारा पूजा साहू छॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। पूजा साहू की सोशल मीडिया में साझा जानकारी के अनुसार वे नागपुर की है और अभिनय के साथ ही वे मॉडलिंग भी करती है। हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी व छत्तीसगढ़ी भाषा की जानकारी रखने वाली पूजा को मॉडलिंग के क्षेत्र में अनेक राष्ट्रीय प्राइज़ मिल चुका है। पूजा की शायद यह पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म होगी जिसमें उनको इतना बड़ा रोल मिला है। वैसे बात छत्तीसगढ़ी सिनेमा में नायिकाओं की बाहर से आने की करें तो महाराष्ट्र, उडि़सा, यूपी, बिहार, पं. बंगाल के अलावा दक्षिण से भी अभिनेत्रियों को बुलाया जा चुका है। पूजा साहू का जादू छॉलीवुड पर कितना चलेगा इसपर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, शूटिंग पूर्ण होकर सिनेमाघरों तक आने में वक्त है। तब तक प्रतीक्षा कीजिए नई अदाकारा के साथ एक और नई थीम जो लीक से हटकर छत्तीसगढ़ी में आने वाली है साई कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले उदय कृष्णा के निर्देशन में।


  • फिल्म का नाम –  कुरूक्षेत्र
  • निर्माता/ निर्देशक - उदय कृष्णा
  • डीओपी - राजन जायसवाल, शेखर भास्कर
  • संगीत - डॉ. रवि पटेल
  • गीत - ऋषभ सिंह 
  • मेकअप - विलास राउत
  • कलाकार - करण खान, पूजा साहू, अजय पटेल, क्रांति दीक्षित, धर्मेंद्र चौबे, प्रमोद ताम्रकार आदि।
  • भाषा – छत्तीसगढी़ 
  • (फोटो क्रेडिट – कुरूक्षेत्र टीम) 













कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर