Anikriti Chauhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

अनिकृति चौहान छत्तीसगढ़ी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है जिसका जन्म 27 जून 2000 को रायपुर में हुआ था। अनिकृति चौहान को परिवार के लोग व छॉलीवुड के करीबी अन्नी (Anni) के नाम से जानते हैं। अनिकृति (Anikriti Chouhan) ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत 4 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उसकी माँ अनिशा चौहान है और पिता का नाम अनिल सिंह चौहान है जो कि फिल्ममेकर थे। अनिकृति चौहान का चाचा लक्ष्मण चौहान एक प्रसिद्ध कैमरा मेन है। वे फिल्म भी बनाते हैं। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक अभिनेत्री के तौर पर अनिकृति चौहान की पहली फिल्म ‘आये हम बाराती’ आई थी। वह फिल्म तो ज्यादा नहीं चली पर उनकी बाद की फिल्में बहुत प्रसिद्ध हुईं। जैसे कि प्रेम सुमन, आई लव यू और हंस झन पगली फस जबे। अनिकृति अभी तक अविवाहित हैं, अब तक 300 से अधिक वीडियो एल्बम व दर्जनों हिट फिल्मों में अभिनय चुकी हैं।   

अनिकृति चौहान की पहली फिल्म :- 


अभि‍नेत्री अनिकृति को चौहान चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में 4 साल की उम्र से छॉलीवुड में काम करने का पहला अवसर अचानक ही मिला था। एक भक्ति एल्बम की शूटिंग के दौरान बाल कलाकार की तबीयत खराब हो गई, तभी वहां पर खेल रही अन्नी यानी अनिकृति पर चाचा लक्ष्मण चौहान की नजर पड़ी और बिना किसी ट्रेनिंग के ही कैमरा फेस करने का मौका मिल गया। परिवार में कला का माहौल था इसीलिए बिना संघर्ष के ही कई ब्रेक मिला। अन्नी के बड़े होने के बाद छॉलीवुड में फिल्मों का अच्छा महौल बन चुका था। इसी बीच रामू यादव के सा‍थ फिल्म ‘आये हम बाराती’ मिला जो कि ज्यादा चली नहीं। लेकिन उसके बाद प्रेम सुमन ने अनिकृति को अभिनेत्री के तौर पर स्था‍पित किया। अनिकृति की अब तक भी सबसे सफल फिल्म ‘हसं झन पगली फंस जबे’ है जो कि सतीश जैन के निर्देशन में बना था।

अनिकृति चौहान की फिल्में :-


अनिकृति चौहान- 'आये हम बाराती, प्रेम सुमन, आये हम बराती, दांव, ले चल नदिया के पार, जागो रे, राधे अंगुठा छाप, प्रेम अमर हे, हंस झन पगली फस जबे, आई लब यू, तै मोर लव स्टोरी, डार्लिंग प्यार झुकता नहीं, मैं दिया तै मोर बाती' आदि में बतौर नायिका काम चुकी है।

अनिकृति चौहान को प्राप्त पुरस्कार :-


Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

अनिकृति चौहान को छत्तीसगढ़ी सिनेमा में दमदार अदाकारी के लिये अनेक फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड 2016 में फिल्म ‘प्रेम सुमन’ के लिये तथा बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड 2020 फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ फिल्म के लिये दिया गया था। अनिकृति चौहान को छालीवुड स्टारडम अवार्ड, र्स्माट सिनेमा अवार्ड, ग्लोबल कम्युनिटी अवार्ड के साथ ही दो बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला है। इसके अलावा कई यूथ एंड वूमेन अवेयरनेस के काम करने वाली संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

अनिकृति चौहान की फोटो :-


Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

अनिकृति चौहान की खूबसूरत फोटो देखिये जो उनके ही द्वारा सोशल मीडिया में शेयर की गई थी। अनिकृति को अभिनय और डांस के अलावा फोटोग्राफी का भी शौक है जिसे वे लॉकडाउन के दौरान पूरा कर रही भी। उनके कई फोटोग्राफर मित्र भी हैं जो मॉडलिंग की तस्वीर लेते हैं।  

Anikriti Chauhan Instagram :-


Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

अनिकृति चौहान सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी anikritichowhan06official के नाम से अकाउंट है जिसमें अबतक 428 posts है वहीं 404k followers है जो उनकी हर अदा को लाइक करते हैं। instagram में अनिकृति शूटिंग पीक के अलावा फिल्म प्रमोशन और रील वीडियो भी अपलोड करती हैं।  


Anikriti Chauhan Facebook :-


Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

अनिकृति चौहान का फेसबूक अकाउंट Anikriti Chowhan (Ani) के नाम से है। वैसे अन्नी फेसबूक में ज्यादा समय देती है। उनका ज्यदातर पोस्ट फैंस के द्वारा शेयर किया हुआ होता है। वे केवल प्रमोशन, और मॉडलिंग की ही तस्वीर साझा करती हैं।   


Anikriti Chowhan youtube :-


Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो

अनिकृति चौहान का AC PRODUCTION के नाम से यूट्यूब चैनल भी है, जहां कुछ प्रोमो वीडियो अपलोड हैं। अब तक केवल 8 वीडियो ही है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनिकृति ने इस चैनल को अपने प्रोडक्शन कंपनी लांचिंग के लिये बनाया होगा। AC PRODUCTION अनिकृति का फ्यूचर प्ला‍न हो सकता है।  


अनिकृति चौहान और उनकी मां अनिशा चौहान :- 


Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो


अनिकृति चौहान की यादगार तस्वीर :-


अनिकृति चौहान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव के साथ फिल्म हंस झन पगली फंस जबे के दौरान.

Anikriti Chowhan Biography In Hindi | अनिकृति चौहान का जीवन परिचय, फिल्म, फोटो, वीडियो


 Anikriti Chauhan Biography in hindi

अनिकृति चौहान का पूरा परिचय

नाम  

अनिकृति चौहान    

नीक नेम    

अन्‍नी

जन्‍मतिथि   

27 जून 2000

जन्‍म स्‍थान  

रायपुर छत्‍तीसगढ़ भारत   

स्‍थाई निवास 

चौहान सदन, रायपुर छ.ग. 

मोबाइल     

-

ईमेल 

-

पिता का नाम

अनिल सिंह चौहान  

मां का नाम  

अनिशा चौहान

भाई  

अर्जुन चौहान

चाचा 

आनंद सिंह चौहान, लक्ष्‍मण सिंह चौहान

अनिकृति चौहान का फिल्‍मी करियर

पहली फिल्‍म 

आये हम बाराती    

सफल फिल्‍म 

प्रेम सुमन, आये हम बराती, दांव, ले चल नदिया के पार, जागो रे, राधे अंगुठा छाप, प्रेम अमर हे, हंस झन पगली फस जबे, आई लब यू, तै मोर लव स्टोरी, डार्लिंग प्यार झुकता नहीं, मैं दिया तै मोर बाती

सुपरहिट फिल्‍म

हंस झन पगली फस जबे

पसंदीदा निर्देशक

सतीश जैन, उत्‍तम तिवारी, प्रणव झा, उदय कृष्‍णा आलेख चौधरी, अभिषेक सिंह

सह कलाकार 

मन कुरैशी, दिलेश साहू, रियाज खान, सतीश साव



अनिकृति चौहान की आने वाली फिल्‍म

फिल्‍म का नाम

निर्देशक

नायक

मैं दिया तै मोर बाती

अभिषेक सिंह

दिलेश साहू  

इश्‍क म रिस्‍क हे   

आलेख चौधरी

मन कुरैशी   

चल हट कोनो देख लिही   

सतीश जैन  

दिलेश साहू



अनिकृति चौहान की सोशल मीडिया अकाउंट

साइट

लिंक

youtube

https://www.youtube.com/channel/UCoyWJPRVDUDFzJyZs-X0sJw

Facebook

https://www.facebook.com/anikriti.chowhan.5 

Instagram

https://www.instagram.com/anikritichowhan06official




1 टिप्पणी:

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर