छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कुरुक्षेत्र’ 5 अगस्त से प्रदर्शित, करन खान और दिलेश साहू के साथ पूजा साहू व ज्योत्सना ताम्रकार की दमदार अदाकारी

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कुरुक्षेत्र’ 5 अगस्त से प्रदर्शित, करन खान और दिलेश साहू के साथ पूजा साहू व ज्योत्सना ताम्रकार की दमदार अदाकारी

अंजोर.सिनेमा। छत्तीसगढ़ी फिल्म कुरुक्षेत्र भाग 1 का प्रदर्शन 5 अगस्त से होने जा रहा है। यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म के निर्माता/ निर्देशक उदय कृष्ण द्वारा दी गई। फिल्म का भाग 1 रिलीज करने की घोषणा हुई यानी निर्माता पार्ट- टू की तैयारी में भी है। बहरहाल अभी भाग 2 का कोई नया अपटेड नहीं है वैसे उदय कृष्ण अभी एक अन्य फिल्म की शूटिंग का मुहूर्त भी कर चुके हैं। 

जैसे कि फिल्म का नाम है ‘कुरुक्षेत्र’ तो एक्शन और मारधाड़ तो देखने को मिलेगा ही, और जब करण खान व दिलेश साहू जैसे दो एक्शन हीरो की जोड़ी है तो फूल इंटरटेन की गारेंटी भी है। नायिकाओं में पूजा साहू व ज्योत्सना ताम्रकार की दमदार अदाकारी देखने को मिलेगा। फिल्म के दोनों हीरो छॉलीवुड के बड़े नाम है तो दर्शक आयेंगे ही, वहीं पूजा साहू का छत्तीसगढ़ी सिनेमा में पदार्पण का भी बेकरारी से स्वागत हो रहा है। ज्योत्सना को अभी भी एक बड़ी हिट फिल्म का इंतजार है, उनके सिने करियर में नाम और काम तो बहुत मिला लेकिन फिल्म ज्यादा कुछ सफल नहीं रहा, तो ज्योत्सना को भी इस फिल्म से काफी उम्मीद है।

फिल्म कुरुक्षेत्र 5 अगस्त 2022 से प्रदर्शित की जायेगी। अभी रिलीज को समय है और इस बीच मार डारे मया म, चल हट कोनो देख लिही जैसे फिल्में में कतार है। प्रदर्शन की तारीख तय होने के बाद अभी फिल्म का पोस्टर, ट्रेलर, गाना लांचिग बाकी है। तो सोशल मीडिया में आप सब नजरे बनाये रखे बैक-टू-बैक फिल्म की पूरी जानकारी साझा करेंगे।

  • फिल्म का नाम - कुरुक्षेत्र
  • प्राडक्शन - साई कृष्णा फिल्म‍
  • निर्माता/ निर्देशक - उदय कृष्णा
  • सह निर्देशक - अनुपमा मनहर
  • डीओपी - राजन जायसवाल
  • संगीतकार - रवि पटेल 
  • गीतकार - ऋषभ सिंग
  • कोरियोग्राफी - बाबा बघेल
  • मेकअप - विलाश राउत
  • कलाकार - करन खान, दिलेश साहू, पूजा साहू, ज्योत्सना ताम्रकार, अजय पटेल, क्रांति दीक्षित, धर्मेंद्र चौबे, कृष्णा नन्द तिवारी, गायत्री निषाद, जयंती मनहर, अनिल राज दीवान, आराधया सिन्हा, प्रमोद ताम्रकार, शशांक द्विवेदी, अंशुल विजेता मिश्रा आदि।

और भी पढ़े- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर