लोक में प्रचलित कर्मा की एक नई बानगी : दिसला | cg song Garima Diwakar & Swarna Diwakar


DILSA || दिलसा || Garima Diwakar & Swarna Diwakar || cg song || Anjor [4k]

सिनेमा। छत्तीसगढ़ प्रांत कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में आदिकाल से ही अपनी खास दखल रखत आ रहा है। भले ही इसके नाम भिन्न रहे हो लेकिन भाषायी समरूपता सदा रहा है, इस अंचल को छत्तीसगढ़ कहे जाने के भी कई कारण गिनाये गये है। जिसमें एक कारण भाषा भी रहा और शायद इसी वजह से आज 21वीं सदी का छत्तीसगढ़ अपने पूर्ण अस्तित्व के साथ खड़ा है। बात छत्तीसगढ़ की हो तो कला-संगीत के बिन अधुरा होगा। ये हमारी अस्मिता से जुड़ा है और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग है जिसे वर्तमान समय के कलाकार बखूबी जी रहे हैं। हाल ही में ख्याती प्राप्त‍ युवा पीढ़ी की लोक गायिका गरिमा दिवाकर ने एक करमा गीत लांच की है जिसका शीर्षक है ‘दिलसा’। यहां की लोकगीतों में समुदाय और जातिगत छाप भी दिखता है। जिसमें देवारों का बहुतायात है, चूकि ये लोग समूचे अंचल में घूम-घूमकर दाऊ, महाजनों के घरों में महफिल सजाया करते थे इसलिए उनमें हर अदा दिखता है। 

करमा गीत में श्रीमती रेखा देवार के बाद अब गरिमा दिवाकर द्वारा ‘लुसरू’ कर्मा की आरूप छाप दिखाई दे रही है। अपनी दिलकश आवाज के लिये पहचाने जानी वाली गरिमा ने निश्चित ही लोक की गरिमा को बढ़ाने का काम किया है। इस गीत को लिखा है छलिया राम साहनी ने और संगीत दिये है संतोष दिवाकर ने। वैसे लोकगीत के विधाओं में संगीत स्वमेव रचा हुआ होता है, केवल वाद्य यंत्रों की मास्टरिंग में कमाल किया जाता है। 

दिलसा के विडियो फिल्मांकन की बात करे तो वह भी गजब का है। शानदार लोकेशन और तकनीक का कमाल बखूबी दिख रहा है। दिलसा के रूप में स्वर्णा दिवाकर मंच पर दिखती हैं, राजिम के ग्रामीण दर्शक कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं। इस बीच गायिका गरिमा को अपने चिर परिचित अंदाज के साथ देखा जा सकता है, कलारनेट मास्टर बादल साहनी और संतोष दिवाकर को भी आप देख पायेंगे। जितना सुंदर गीत उतना ही सुंदर फिल्मांकन है बार-बार देखने को मन करता है।

मसखरी के बाद खरी बात- गीत, संगीत बहुत ही बेहतरीन है नये ट्रेंड के साथ पुराने पारं‍परिक शैली को दिखाने की कोशिश हुई है लेकिन इस बीच वीडियो जिस प्रकार शुरू होता है अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाता। कही कही पर गीत के बोल और वीडियो का चित्रीकरण जमा नहीं। गरिमा का अपने गीत के साथ स्क्रीन पर आना कभी चित्रीकरण की कमी को भरता है तो कभी पर्दे की कहानी को विलोपित कर जाता है। कोरियोग्राफी और सेट में यदि गीत के बोल के अनुसार काम होता तो वीडियो और भी बेहतर हो सकता था।


AUDIO CREDITS
  • Song Collection and Writer : Shree Chaliya Ram Sahani
  • Clarinet Player : Shree Badal Sahani
  • Music Director : Shree Santosh Diwakar
  • Singer : Garima Diwakar, Swarna Diwakar
  • Music Arrangement : Shree Praphul Behra (Cuttak) and Suraj Mahanand
  • Track Recorded : Milan Studio (Cuttak) 
  • Mix & Master : Prabodh Ranjan (Swapnil Studio)
  • Vocals Recorded : Nutan Sinha (Swapnil Studio) 
VIDEO CREDITS
  • Cast : Swarna Diwakar, Vikas Shriwas, Garima Diwakar
  • Director & Editor - Aman Rai (Delhi)
  • Assistant Director - Sandip Mishra (Mumbai)
  • DOP - Ishan Gupta (Bilaspur)
  • Dance choreographer - Satish Sahu
  • Set designing - Takeshwar Sinha (Khairagarh)
  • Announcer : Shree Manraj Mohanty
  • Costume : Smt Uma Diwakar, Chaman Dheevar
  • Team Management :  Om Diwakar
  • Dancers - Annu ,Pushpa, Santoshi, Sarita, Jyoti , Divya, Vinod , Chotu, Dev, Manak, Bhola, Banshi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर