सिनेमा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपर स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा इन दिनों अपने स्टेज शो में काफी व्यस्त है। अनुज के बारे में कहा जाता है कि वे एक मल्टी टैलेंटेड कलाकार हैं। अभिनय के साथ गीत-संगीत में भी बराबर दखल रखते हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्म में अपने ही गानों को आवाज देने वाले बहुत ही कम कलाकार हुए, जो प्रोफशनल सिंगरों की तरह गाने गाए। अबतक के बड़े कलाकारों की बात करे तो अनुज शर्मा इस मामले में सबसे आगे है। अदाकारी में कई सिल्वर जुबली फिल्म देने के साथ उनकी गायकी को भी लोग खूब पसंद करते हैं।
अनुज शर्मा न केवल अपनी फिल्म में गाने गाते है बल्कि ‘आरूग बैंड’ नाम से उनका आर्केस्टा ग्रुप भी है जिसमें वे देश के अनेक बड़े शहरों के साथ विदेश में प्रस्तुतियां दे चुके हैं। अनुज शर्मा आरूग बैंड के माध्यम से नए-पुराने छत्तीसगढ़ी गीतों के अलावा अपने व अन्य कलाकारों के गीतों की शानदार प्रस्तुति देते हैं। उनका इन दिनों छत्तीसगढ़ की कई बड़े मंचों में लगातार प्रस्तु्तियां हो रही है। 10 फरवरी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित अरपा महोत्सव में शानदार कार्यक्रम हुआ, 13 फरवरी को बैकुंठपुर में और 14 फरवरी को मैनपाट महोत्सव में स्टेज कार्यक्रम होना है।
बात की बात.... खैर, अनुज शर्मा के पास अब फिल्म नहीं है या उनके बजट की फिल्में नहीं बन रही है अथवा अनुज अपने मंचीय कार्यक्रमों को अधिक तवज्जों देते है यह तो सिर्फ कहने की बात है। असल में कार्यकम से सीधे जनता से जुड़ पाते है इस वजह से वे फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शो में आमंत्रित करते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...