अनुज शर्मा अपनी टीम ‘आरूग बैंड’ के साथ दे रहे है लगातार स्टेज शो



सिनेमा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपर स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा इन दिनों अपने स्टेज शो में काफी व्यस्त है। अनुज के बारे में कहा जाता है कि वे एक मल्टी टैलेंटेड कलाकार हैं। अभिनय के साथ गीत-संगीत में भी बराबर दखल रखते हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्म में अपने ही गानों को आवाज देने वाले बहुत ही कम कलाकार हुए, जो प्रोफशनल सिंगरों की तरह गाने गाए। अबतक के बड़े कलाकारों की बात करे तो अनुज शर्मा इस मामले में सबसे आगे है। अदाकारी में कई सिल्वर जुबली फिल्म देने के साथ उनकी गायकी को भी लोग खूब पसंद करते हैं। 

अनुज शर्मा न केवल अपनी फिल्म में गाने गाते है बल्कि ‘आरूग बैंड’ नाम से उनका आर्केस्टा ग्रुप भी है जिसमें वे देश के अनेक बड़े शहरों के साथ विदेश में प्रस्तुतियां दे चुके हैं। अनुज शर्मा आरूग बैंड के माध्यम से नए-पुराने छत्तीसगढ़ी गीतों के अलावा अपने व अन्य कलाकारों के गीतों की शानदार प्रस्तुति देते हैं। उनका इन दिनों छत्तीसगढ़ की कई बड़े मंचों में लगातार प्रस्तु्तियां हो रही है। 10 फरवरी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित अरपा महोत्सव में शानदार कार्यक्रम हुआ, 13 फरवरी को बैकुंठपुर में और 14 फरवरी को मैनपाट महोत्सव में स्टेज कार्यक्रम होना है। 

बात की बात.... खैर, अनुज शर्मा के पास अब फिल्म नहीं है या उनके बजट की फिल्में नहीं बन रही है अथवा अनुज अपने मंचीय कार्यक्रमों को अधिक तवज्जों  देते है यह तो सिर्फ कहने की बात है। असल में कार्यकम से सीधे जनता से जुड़ पाते है इस वजह से वे फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शो में आमंत्रित करते है।

बड़ी बात.... भोजपुरी के जितने भी बड़े सितारें है सभी मंचीय कार्यक्रम में धूम मचा देते है। अभिनय, डांस और एंकरिंग के साथ गायकी भी गजब की होती है। जब हम खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव, रवि किशन, मनोज तिवारी जैसे कलाकारों को देखते है तो भोजपुरी सिनेमा पर गर्व होता है। ऐसे ही फिलिंग छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अनुज शर्मा के मंचीय कार्यक्रमों को देखकर आता है। अनुज के अलावा कई और भी कलाकार स्टेज कार्यक्रम करते है लेकिन गायकी में वो बात नहीं होती है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में कई कलाकार अपने नाम के आगे स्टार, सुपरस्टर लगा रखे है लेकिन क्या वाकई उस लेवल में पहुंचे है ये समझना बड़ी बात है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर