12 फरवरी को छॉलीवुड की दो बड़ी फिल्म, ‘कहर द हैवाक’ और ‘एक और लव स्टोरी’ रिलीज


सिनेमा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा ने फिर एक बार रफ्तार पकड़ी है, निर्माण ही नहीं बल्कि प्रदर्शन के तारीख भी एक साथ आ रहा है। लगभग एक वर्ष तक बंद रही सिनेमाघरों में दोबारा वापसी छॉलीवुड ने भले ही ओल्ड फिल्मों के साथ दोबारा प्रदर्शन से की हो लेकिन अब साल के दूसरे महीने में दो बड़ी फिल्म आने की खबरें है। और दोनो ही फिल्म लॉकडाउन के पहले की है। जिसमें डॉ. पुनीत सोनकर की फिल्म ‘कहर द हैवाक’ व शिवनरेश केशरवानी की फिल्मी ‘एक और लव स्टोरी’। 


कहर द हैवाक के बारे में कहा जा रहा है कि यह छॉलीवुड की पहली हॉरर मूवी है जिसे लिखे है राजधानी के बड़े पत्रकार व फिल्म समीक्षक अनिरूद्ध दुबे ने और निर्देशक है एजाज वारसी। डॉ. पुनीत सोनकर काफी अनुभवी और बहुप्रतिभाशाली व्यक्ति है वे लगातार 1998 से फिल्मी दुनिया में काम कर रहे हैं। और जब इतना लंबा वक्ता सिनेमा को देने वाले ने पहली बार कोई फिल्म प्रोड्यूस की है तो फिर बात वाकई खास होगी। फिल्म में अहम किरदारों की बात करे तो विनोद कलाणी, चंदन सोनी, अहाना फ्रांसिस, माही अहीर, आजम खान, संजय तेलंगा, अजय सहाय, अरविंद गुपता, दिव्याह यादव, मुकेश तिवारी, शेखर चौहान, प्रमीला रात्रे, पुष्पांजलि शर्मा, अरूण बंछोर, किस कुर्रे आदि हैं। यह फिल्म रायपुर के श्याम टाकीज के अलावा राज्य् के अन्य सिनेमाघरों में 12 फरवरी को एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। 

12 फरवरी को ही शिवनरेश केशरवानी की फिल्म एक और लव स्टो‍री रिलीज होने जा रही है। यह एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है जिसमें अहम किरदार में मन कुरैशी, ट्विंकल, कीर्ति प्रकाश जायसवाल, सनम परवीन, पुष्पेंद्र सिंह, संगीता निषाद, धर्मेन्द्र चौबे, संजू साहू, के. के. सिन्हा, रवि शुक्ला, अजय पटेल, हेमलाल कौशल, मनीषा वर्मा, सरला सेन आदि नजर आयेंगे। निर्माता/ निर्देशक शिवनरेश केशरवानी की ओर सोशल मीडिया में जानकारी साझा की कई जिसके अनुसार यह फिल्म राजधानी के प्रभात टाकीज में प्रदर्शित होगी।

बहरहाल बड़े दिनों बाद दो फिल्म एक साथ आ रही है और दोनो ही फिल्म एक दूसरे काफी अलग है तो दर्शकों के पास विकल्प से ज्यादा दोनो फिल्म देखने का मन भी हो सकता है। तो ध्यान रखिए कोनोरा काल है, आप सभी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सिनेमा देखने जरूर जाए।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर