लोकगाथाओं से नई पीढ़ी को रूबरू कराता फिल्म लोरिक चंदा

लोरिक चंदा 29 नवंबर को रिलीज होगी

प्रेम चंद्राकर का मया लेले मया देदे, परदेसी के मया, मया देदे मयारू के बाद एक और प्रेमाख्यान फिल्म लोरिक चंदा

LORIK CHANDA _ लोरिक चँदा _ CG Movie

 


  • फिल्म का नाम - लोरिक चंदा
  • प्रोडक्शन कंपनी - रूपांकन फिल्म
  • निर्माता/ निर्देशक - प्रेम चंद्राकर
  • गीत/संगीत - प्रेम चंद्राकर
  • कहानी एवं संवाद - प्रेम साइमन
  • पार्श्व गायन - पद्मश्री ममता चंद्राकर, पूर्वी चंद्राकर, प्रेम चंद्राकर, योगिता मढ़रिया, सुनील सोनी, पी.टी. उल्हास
  • कलाकार - गुलशन साहू, कुंती मढ़रिया, संजय बत्रा, चिमन साहू, कन्हैया साहू, जितेन्द्र साहू, आकाश सोनी, योगिता मढ़रिया, जागेश्वरी मेश्राम और डॉ. अजय सहाय।
  • भाषा - छत्तीसगढ़ी
  • रिलीज - 29 नवंबर 2019
LORIK CHANDA _ लोरिक चँदा _ CG Movie




फीचर डेस्क रायपुर। रूपांकन फिल्म के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म लोरिक चंदा 29 नवंबर से रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के लोकनाट्य की एक विधा चंदैनी में गाये जाने वाली प्रेमगाथा पर आधारित है। छत्तीसगढ़ अंचल में लोरिक और चंदा के प्रेम के कई किस्से प्रचलित है। अब इसे बड़े पर्दे पर देखना छत्तीसगढ़ के दर्शकों के साथ लोक कलाकारों के लिये भी गर्व का पल होगा। लोरिक चंदा फिल्म के निर्माता और निर्देशक है छत्तीसगढ़ के मशहूर फिल्म मेकर दाउ प्रेम चंद्राकर।

इस फिल्म में स्वर कोकिला पद्मश्री ममता चंद्राकर जी के स्वर में कई कर्णप्रिय प्रेम गीत सुनने को मिलेगा साथ ही उनकी सुपूत्री पूर्वी चंद्राकर ने भी अपने पिता प्रेम चंद्राकर के गीत को स्वर दिये है। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर इन दिनों सोशल मीडिया में खूब धमाल मचा रहा है। एक गीत लड़भसरी ये रे तोला चाबे बांबी मछरी तो अब टिकटाक पर भी वयरल होने लगा है, इस गीत को स्वयं प्रेम दाउ ने स्वर दिये है। 

फिल्म में अहम किरदार है गुलशन साहू, कुंती मढ़रिया, संजय बत्रा, चिमन साहू, कन्हैया साहू, जितेन्द्र साहू, आकाश सोनी, योगिता मढ़रिया, जागेश्वरी मेश्राम और डॉ. अजय सहाय आदि। वैसे तो यह एक पारंपरिक लोक गाथा की कथानक पर बनाई गई किन्तु इसे फिल्मांकन हेतु स्क्रीनप्ले तैयार करने में प्रेम साइमन जी अभूतपूर्व योगदान रहा है। प्रेम साइमन छत्तीसगढ़ी रचनाकर्म का एक बड़ा नाम है जिन्होने कई फिल्मों के पटकथा-संवाद के साथ कला व संस्कृति को भी बखूबी पर्दे पर आने का अवसर प्रदान किया। 

लोरिक चंदा की कहानी के बात करे तो लोग भलिभंति जानते है कि यह एक प्रणयगाथा है जिसमें लोरिक अहिर और राजकुमारी चंदा के प्रेम को चित्रित किया जाता है। फिल्म इसी प्रणयगाथा पर आधारित है जिसे फिल्म के अनुसार कुछ परिमार्जित भी किया गया है। मधुर गीत संगीत के साथ हास्य और एक्शन के साथ प्रेम की अविरल धारा कैसे उदित होता है क्यो राजकुमारी एक चरवारे से प्रेम करने लगती है? लोरिक को राजकुमारी से प्रेम करने का क्या सजा मिलेगा? क्या राजकुमारी चंदा और अहिर लोरिक एक दूजे के हो पायेंगे? इन सवालों को जवाब जानने के लिये हमें सिनेमाघरों तक आना होगा। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख सिनेमाघरों में एक साथ 29 नवंबर को प्रदर्शित होन जा रही है।

प्रेम चंद्राकर की सुपरहिट फिल्मे-


  • मया लेले मया देदे
  • परदेसी के मया
  • मया देदे मयारू

प्रेम चंद्राकर की सांस्कृतिक संस्था- चिन्हारी

फिल्म लोरिक चंदा की लोकप्रिय गीत-





प्रेम चंद्राकर का सोशल मीडिया लिंक-


  • Movie : LORIK CHANDA | लोरिक चँदा
  • Cast : Sanjay Batra, Gulshan Salu, Kunti Madhriya, Chiman Sahu, Kanahaiya Sahu, Jitendra Sahu, Akash Soni, Yogita Madhriya, Jageshwari Meshram, Dr. Ajay Sahay etc.
  • Music : Prem Chandrakar
  • Lyrics : Prem Chandrakar
  • Director : Prem Chandrakar
  • Producer : Prem Chandrakar
  • Banner : Roopankan Films
  • Music on : SRK MUSIC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर