जाने क्या है सबसे खास बात फिल्म सॉरी लव यू जान की

चरित्र कलाकारों की वजह से सबसे ज्यादा चर्चित है फिल्म "सॉरी लव यू जान"




फीचर डेस्क रायपुर। ओम शिव साई फिल्मस् एवं गरिमा प्रापर्टी के बैनर तले निर्मित जेठू साहू और सलीम खान की फिल्म सॉरी लव यू जान 15 नवंबर को प्रदर्शित होने वाली है शहर के सभी प्रमुख सिनेमाघरों में एक साथ। फिल्म में अनुज शर्मा, एल्सा घोष, आशीष सिंद्रे, रजनीश झांझी, रवि साहू, संजू साहू, अलिम बंशी, डॉ. अजय सहाय, संतोष निषाद, दिव्या यादव, उर्वशी साहू, निशा यादव, राजेश पांडिया, नीतेश लहरी, दिलीप बैस, करीम खान, दिनेश साहू, विजय मिश्रा, शानू ठाकुर आदि की अहम भूमिका है।

फिल्म में सबसे खास बात है संजू साहू, आशीष सेन्द्रे और रजनीश झांझी का किरदार। तीनों ही छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दिग्गज कलाकार है, फिल्म चले या न चले इनके अभिनय की चर्चाएं जरूर होती है। जैसे कि अपकमिंग मूवी सॉरी लव यू जान को ही देख लीजिए फिल्म का ट्रेलर मात्रा आया है और संजू साहू, आशीष सेन्द्रे और रजनीश झांझी सुखिर्यो में आ गये है।

संजू साहू

Sanju Sahu

तो सबसे पहले बात करते है अभिनेत्री संजू साहू के बारे में जिन्होने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरूवात में ही फिल्म 'मोर छइंहा भुंइया' में मां का किरदार निभा कर सबको चौका दिया। इसके बाद कुछ फिल्मों में नायिका भी बनी किन्तु ज्यादातर शोहरत चरित्र कलाकार के रूप ही बटोरी है। मोर छइंहा भुइया को रिलीज हुये लगभग 18 वर्ष बीत चुके है और बरसों बाद फिर एक बार दर्शक अनुज शर्मा के मां के रूप में संजू साहू को देखेंगे फिल्म सॉरी लव यू जान में। गजब की प्रतिभा है संजू के भीतर 30 के उम्र में 60 का जीवन जी लेना एक बेमिशाल अदाकारी का नमूना है। 

आशीष सेन्द्रे

Ashish Sendre

अब अगली चर्चा छालीवुड के दिग्गज कलाकार आशीष सेन्द्रे के विषय में जिनका की कुछ दिनों पूर्व ही निधन हो गया। आशीष भी फिल्म 'मोर छइंया भुइया' से अनुज के साथ है उसमें नायक के पिता के किरदार में थे और इसमें नायिका के पिता के किरदार में है। दुर्भाग्य से आशीष अपनी बेहतरीन फिल्मों को देख नहीं पायेंगे किन्तु दर्शक उनको सदा पर्दे पर देखकर तालियां बजाते रहेंगे।

रजनीश झांझी

Rajnish Jhanjhi

अब बारी है सदाबहार कलाकार रजनीश झांझी की, तो यकीन मानिए आप फिल्म 'सॉरी लव यू जान; को देखेंगे तो पहचान भी नहीं पायेंगे अपने चहेते कलाकार को। जी हां इस एकदम अलग किरदार में है थर्ड जेंडर का। थर्ड जेंडर के रूप में उनकी एक गेंग दिखाई गई है फिल्म में जो कि निगेटिव किरदार है और रजनीश झांझी को जचता भी है।

बाते अभी और भी शेष है। आगमी अंक जरूर पढ़े जो कहानी और गीत,संगीत पर आ​धारित है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर