Pragati Rao प्रगति राव को जन्मदिन की बधाई cg film actress

उभरती हुई नई अदाकारा प्रगति राव को लव दीवाना से काफी उम्मीदें




फीचर डेस्क रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म की उभरती हुई अदाकारा प्रगति राव का आज यानी 6 अक्टूबर को जन्मदिन है। प्रगति को हमारी पूरी टीम की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कही जाने वाली शहर बिलासपुर ये ताल्लुक रखने वाली यह अभिनेत्री छत्तीसगढ़ के अलावा मुंबई में भी इस्ट्रगल कर रही है। साथ ही मॉडलिंग में भी भाग्य आजमाते हुये 2014 में मिस बिलासपुर और 2015 में मिस छत्तीसगढ़ का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। 


इस बार का जन्म दिन तो प्रगति के लिये और भी बेहद खास है क्योकि उनकी डेब्यू फिल्म लव दीवाना अगले माह 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है। मोहित कुमार साहू की फिल्म लव दीवाना का निर्देशक है प्रवीर दास और को-स्टार है दिलेश साहू व माया साहू। फिल्म रिलीज से पहले ही प्रगति राव सुर्खीयों में है क्योंकि अगस्त में ट्रेलर सोशल मीडिया में आने के बाद लगातार गीतो को अपलोड करने का सिलसिला चल रहा है। प्रमोशन टीम के साथ प्रगति भी सोशल मीडिया में अपने मूवी की प्रचार में लगी है और कई फोटो व वीडियों शेयर कर रही है।


प्रगति राव की फिल्म

  • फिल्म का नाम- लव दीवाना
  • प्रोडक्शन कंपनी- एन. माही फिल्म प्रोडक्शन
  • निर्माता- मोहित कुमार साहू
  • निर्देशक- प्रवीर दास 
  • पटकथा/सवांद- जितेन्द्र साहू
  • गीत- चंद्रप्रकाश
  • संगीत- सुनील सोनी
  • कोरियोग्राफर- मनोज दीप, निशांत उपाध्याय
  • संपादन- प्रवीर दास, दीपक टंडन
  • सह निर्देशक- अनुपमा मनहर, धनंजय जयसवाल
  • कलाकार- दिलेश साहू, माया साहू, प्रगति राव, धर्मेंद्र चौबे, क्रांति दीक्षित, सीमा सिंह, हेमा शुक्ला, जयंती मनहर, राजेश पंडया, दीपक ताम्रकार, धर्मेंद्र अहिरवार, मिथुन खोटे, नंदू, पवन गुप्ता, संगीता निषाद, शैल सोनी।
  • रिलीज- 8 नवंबर 2019
  • भाषा- छत्तीसगढ़





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर