रजनीश झांझी पहली बार किन्नर के रूप में नजर आयेंगे फिल्म 'सॉरी लव यू जान' में
बॉलीवुड के आशुतोष राणा से कम नहीं छॉलीवुड का रजनीश झांझी
फीचर डेक्स रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दिग्गज कलाकार रजनीश झांझी का नाम ही काफी उनके परिचय में। भिलाई नगर के प्रसिद्ध नाट्य संस्था से जुड़कर अपने भीतर के कलाकार को तरासते हुये एक दिन थियेटर से छोटे पर्दे पर आये और रायपुर दूरदर्शन के लिये प्रेम चंद्राकर के निर्देशन में टेलीफिल्म किया। इसके बाद सतीश जैन के साथ जय मां बम्लेश्वरी से बड़े पर्दे पर आगमन हुआ और चल पड़ा फिल्मों का सिलसिला।
अपने अभिनय छमता के दम पर अब तक छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी के अर्ध शतकीय फिल्मों के आंकड़ों के करीब पहुंचने के बाद अब पीछे मुड़कर उनके किरदारों को देखे तो ज्यादतर खलनायक की भूमिका में वे खूब वाहवाही बटोरे हैं। साथ ही कुछ फिल्मों में उन्होने पिता व भाई का सकारात्मक किरदार भी की किया है।
अब 2019 के नवंबर में उनकी एक नई मूवी सॉरी लव यू जान आ रही है जिसमें वे थर्ड जेंडर के किरदार में नजर आ रहे है। सलीम खान कृत जेठू साहू की फिल्म में रजनीश झांझी के किरदार को देखकर उनके फैंस बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अशुतोष राणा से तुलना कर रहे है। छत्तीसगढ़ी में सबसे अधिक फिल्म करने वाले इस कलाकार ने हर किरदार को संजीदगी से जीया है।
छत्तीसगढ़ के कलाकारों के लिये यह कोई नई परंपरा नहीं है लोकनाट्य के नाचा विधा में नारी पात्र पुरूष ही निभाते है। लेकिन नाचा के महिलाओं और सिनेमा के महिला किरदारों में जमीन आसमान का फर्क है। नाचा में संपूर्ण स्त्री चरित्र जैसे मां, पत्नी, बहन, बेटी आदि को जीया जाता है किन्तु सिनेमा के कलाकार अर्धनारी यानी किन्नरों का स्वांग धरते है।
रजनीश झांझी की किन्नर भूमिका के संदर्भ में बॉलीवुड के कुछ उदाहरण देखे तो हिन्दी सिनेमा में इस परंपरा की शुरूआत करने वाले अभिनेताओं में सबसे पहले नाम आता है सदाशिव अमरापुरकर का जो कि टॉप के खलनायकों में से एक थे। उन्होने फिल्म 'सड़क' में एक किन्नर के रूप में यादगार भूमिका निभाया था। इसके बाद फिल्म 'तमन्ना' में परेश रावल ने किन्नर का किरदार किया। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुये मशहुर खलनायक आशुतोष राण ने भी फिल्म 'शबनम मौसी' और 'संघर्ष' में किन्नर का किरदार कर न केवल शोहरत बटोरा बल्कि फिल्म की सफलता में अभूतपूर्व योगदान दिया। अब देखना है रजनीश झांझी के अदाकारी का जलवा, तो इसके लिये थोड़ी प्रतिक्षा कीजिए क्योकि फिल्म 'सॉरी लव यू जान' आने में अभी समय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...