सितंबर में रिलीज होगी दो छत्तीसगढ़ी फिल्म
फीचर डेस्क रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा अब आंचलिक फिल्म ही नहीं बनाता है वरन यहां की फिल्म अब बॉलीवुड की फिल्मों को प्रभावित करने का माद्दा रखता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सतीश जैन और छोटेलाल साहू की फिल्म हस झन पगली फस जबे है जो कि अभी भी चल रही है और इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी मूवी आई और गई साबित हुई। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चाहने वालो को अब फिल्म देखने के लिये लंबे अंतराल की जरूरत नहीं है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छालीवुड में अब तक इतनी मूवी बन चुकी है कि प्रत्येक माह एक फिल्म रिलीज हो सकती है। इस सितंबर को छत्तीसगढ़ी की दो फिल्में रिलीज होने वाली है।
13 सितंबर को पुष्पेन्द्र सिंह कृत रंगोबती रिलीज होने जा रही है। अपने दमदार अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में राज करने वाले पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म रंगोबती में अनुज शर्मा, लेजली त्रिपाठी, प्रदीप शर्मा, निशांत उपाध्याय, राजू पांडे, विक्रम राज, शैलेन्द्र भट्ट, तरूण बघेल, जानसन अरूण, अन्नू शर्मा, राजू चंद्रवंशी, दिनेश मिश्रा, संगीता निषाद,संजना सोनी, निशा चौबे, प्रतिभा चौहान, उपासना वैष्णव, सरला सेन, राजू नागरची, संतोष यादव, राधे यादव, टिंकू सहारे, राजू टेमरे आदि की अहम भूमिका है। फिल्म की कहानी है अशोक तिवारी की और पटकथा तथा संवाद लेखक है जॉनसन अरूण। अशोक तिवारी और चंद्रप्रकाश के गानों को मधुर संगीत से सजाया है सुनील सोनी ने।
- फिल्म का नाम- रंगोबती
- प्रोडक्शन कंपनी- हीरा फिल्म क्रियेशन
- निर्माता- अशोक तिवारी
- निर्देशक- पुष्पेन्द्र सिंह
- पटकथा संवाद- जॉनसन अरूण
- गीत- अशोक तिवारी, चंद्रप्रकाश
- संगीत- सुनील सोनी
- छायांकन- दिनेश ठक्कर
- संपादन- तुलेन्द्र पटेल
- कोरियाग्राफर- निशांत उपाध्याय
- कलाकार- अनुज शर्मा, लेजली त्रिपाठी, प्रदीप शर्मा, निशांत उपाध्याय, राजू पांडे, विक्रम राज, शैलेन्द्र भट्ट, जानसन अरूण, संगीता निषाद, संजना सोनी, निशा चौबे, उपासना वैष्णव, संतोष यादव
- रिलीज- 13 सिंतबर
इसी माह यानी 20 सिंतबर को ही रिलीज होने जा रही है हास्य मूवी सउत सउत के झगरा। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक है तिलक राजा साहू व पटकथा तथा संवाद भी तिलक राजा का ही है। छत्तीसगढ़ के दर्शकों के लिये सउत नाम कोई अबूज पहेली नहीं है और हिन्दी भाषी को भी सउत को सौतन कहने मात्र की आवश्यकता है पूरी स्टोरी नजरों के सामने होगी। अब यह तो फिल्म देखने के बाद ही स्पष्ट होगा की इस फिल्म में सउत-सउत के बीच किस प्रकार की केमिस्ट्री दिखाई गई है। इस फिल्म में अहम किरदार में दीपक कुमार, सेवकराम यादव, संजू साहू, सिम्मी मेश्राम, उर्वशी साहू, संगीता निषाद, यशवंत साहू, रमेश दास, मुक्कू माही, भूपेन्द्र साहू, रामशरण वैष्णव, लता खापर्डे आदि का शानदार अभिनय है।
- फिल्म का नाम- सउत सउत के झगरा
- प्रोडक्शन कंपनी- लक्की फिल्मस
- निर्माता/ निर्देशक- तिलक राजा साहू
- पटकथा संवाद- तिलक राजा साहू
- गीत- सलीम इरानी, जगदीश महंत, केशव सेन
- संगीत- परवेज खान
- कोरियाग्राफर- दिलीप बैस, गजेंद्र कुंभलकर
- कलाकार- दीपक कुमार, सेवकराम यादव, संजू साहू, सिम्मी मेश्राम, उर्वशी साहू, संगीता निषाद, यशवंत साहू, रमेश दास, मुक्कू माही, भूपेन्द्र साहू, रामशरण वैष्णव, लता खापर्डे
- रिलीज- 20 सितंबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...