रंगोबती फिल्म के प्रमोशन में जुटे कलाकार

रंगोबती फिल्म फ्री डाउनलोड

फीचर डेस्क रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म रंगोबती इस माह के 13 तारीख को रिलीज होने जा रही है। फिल्म तो काफी पहले ही कंप्लीट हो चुका था, इंजतार सिर्फ सिनेमाघरों की थी। बहरहाल अभी छत्तीसगढ़ी सिनेमा ​के लिये समय काफी अच्छा है हंस झन पगली फस जबे के बाद आई लव यू टू का प्रदर्शन भी ठीक ठाक ही रहा। अब जैसे ही सिनेमाघर से छत्तीसगढ़ी फिल्म उतरी नई की तैयारी में जुटे गये निर्माता। हाल ही में अशोक तिवारी की फिल्म रंगोबती का प्रदर्शन काफी जोरों से चल रहा है। ​फिल्म से जुड़े कलाकार तो प्रमोशन कर ही रहे है सा​थ ही जो फिल्म का हिस्सा नहीं है वे भी ​छालीवुड के लिये दर्शकों से छत्तीसगढ़ी फिल्म देखने की गुजारिश करते नजर आ रहे है।
रंगोबती फिल्म फ्री डाउनलोड

  • फिल्म का नाम- रंगोबती
  • प्रोडक्शन कंपनी- हीरा फिल्म क्रियेशन
  • निर्माता- अशोक तिवारी
  • निर्देशक- पुष्पेन्द्र सिंह
  • पटकथा संवाद- जॉनसन अरूण
  • गीत- अशोक तिवारी, चंद्रप्रकाश
  • संगीत- सुनील सोनी
  • छायांकन- दिनेश ठक्कर
  • संपादन- तुलेन्द्र पटेल
  • कोरियाग्राफर- निशांत उपाध्याय
  • कलाकार- अनुज शर्मा, लेजली त्रिपाठी, प्रदीप शर्मा, निशांत उपाध्याय, राजू पांडे, विक्रम राज, शैलेन्द्र भट्ट, जानसन अरूण, संगीता निषाद, संजना सोनी, निशा चौबे, उपासना वैष्णव एवं संतोष यादव आदि।
  • रिलीज- 13 सिंतबर 2019
  • भाषा- छत्तीसगढ़ी
सोशल मीडिया में फिल्म के निर्माता अशोक तिवारी, मुख्य कलाकार अनुज शर्मा, चरित्र कलाकार उपासना वैष्णव और संगीता निषाद के अलावा मन कुरैशी, अनिकृति चौहान, राजेश अवस्थी, अनुपम भार्गव, सोनाली सहारे आदि कलाकार प्रमोशन करते नजर आये। 
आइये देखते है रंगोबती फिल्म के निर्माता अशोक तिवारी ने अपने दर्शकों से क्या कहा—
आइये देखते है फिल्म रंगोबती के नायक अनुज शर्मा ने दर्शकों से क्या कहा—
आइये देखते है फिल्म कलाकार उपासना वैष्णव और संगीता निषाद ने क्या कहा—
आइये देखते है हंस झन पगली फस जबे के महानायक मन कुरैशी न क्या कहा—
अइसे देखते है हंस झन पगली फस जबे की नायिका अनिकृति चौहान ने क्या कहा—
आइये देखते है फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी ने क्या कहा—
आइये देखते है तीन ठन भोकवा फेम अनुपम भार्गव ले दर्शकों से क्या कहा—
आइये देखते है फिल्म अभिनेत्री सोनाली सहारे ने फिल्म रंगोबती के संबंध में क्या कहा—


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर