सावित्री कहार छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका
सावित्री कहार छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका |
छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की मुधर स्वर लहरी जब, जहां भी गुंजती है लोक पंरपरा में नई जान फूक जाती है। इसे कलाकारों की आवाज की जादूगरी कहे या अपनी संस्कृति के प्रति लोगों की आस्थ और प्रेम। यहां पहाती सुबह से गहराती रात तक गीत-संगीत ही सुनाई पड़ती है और जब वह स्वर छत्तीसगढ़ की आरूग लोककंठ से निकले तो अपनत्व और भी गहराने लगता है।
सावित्री कहार छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका |
आज हम छत्तीसगढ़ की आरूग लोककंठ श्रीमती सावित्री कहार जी के गायकी और उनके गीतों पर प्रकाश डालने का प्रयास करेंगे। लोकमंच से शुरू हुआ गायन का सफर आज छत्तीसगढ़ी सिनेमा में पार्श्वगायिका की मुकाम तक पहुंच चुकी। श्रीमती सावित्री कहार बचपन से ही लोकगीत गा रही है शुरूआत कब हुआ ये उनको भी याद नहीं, जब से होस संभाला अपने आप को संगीत में डूबी पाई। उनकी आवाज में सैकड़ों गीत आज भी आकाशवाणी और दूरदर्शन में देखने को मिलता है। सावित्री जी वैसे तो सभी तरह के लोकगीत गाती है लेकिन उनकों कर्मा, ददरिया में खास महारत है।
रेखा जलक्षत्रि, सावित्री कहार, कविता वासनिक छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका |
उन्होने ददरिया की गायिकी में नई परंपरा की शुरूआत की ऐसा भी हम मान सकते है। ददरिया को गुनगुना तो सभी लेते है पर समयानुसार उसमें रस भरना हर किसी की बस की बात नहीं है। ददरिया के शब्द लोक से जुड़े होने के कारण स्पष्ट उच्चारण जरूरी होता है जो सावित्री की गायिकी में बखूबी दिखता है। शब्दों के साथ खेलना और संगीत के साथ मस्ती में झुमकर लोकगीत गाना सावित्री कहार की खासियत है और पहचान भी।
पद्मभूषण श्रीमती तीजन बाई व सावित्री कहार |
आज सैकड़ों नहीं हजारों की संख्या में लोग छत्तीसगढ़ी में गीत गा रहे है और अपने आप को लोक गायक/गायिका कहलाते है। किसी भी गीत को गाना आसान तो है लेकिन उनमें माटी की सुगंध, संस्कृति की महक और परंपरा का निर्वाहन हर किसी के बस की बात नहीं है। एक मात्र यही पहचान है शेष रह गया है लोक कलाकारों में कि उनके भीतर से ही लोककला, संस्कृति और परंपरा की गंध महकती है।
सावित्री कहार की मंच प्रस्तुति |
श्रीमती सावित्री कहार को आजकल आकाशवाणी के अलावा एलबमों में खूब सूना जा रहा है। वें छालीवुड में भी बतौर गायिका अपनी पहचान बना चुकी है। अनेक छत्तीसगढ़ी फिल्मों में उनके द्वारा गाये गीत काफी लोकप्रिय हुये है।
सावित्री कहार की सोशल मीडिया लिंक-
नोट-: इस ब्लॉग में पोस्ट की गई सभी फोटोग्राफ लोक गायिका सावित्री कहार जी की सोशल साइट से अपलोड की गई है जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की एक महान लोक गायिका के बारे में जानकारी आम जनों तक पहुंचाना है। श्रीमती सावित्री कहार जी को उनकी कामयाबी के लिये बहुत-बहुत बधाई।
Social Media Links
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...