बच्चों को पढ़ाने का नया तरीका, ई पाठशाला भाग—तीन

एक अप्रेल से स्कूलों का नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया चुका है। बच्चों को लेकर पालक स्कूल में प्रवेश कराने पहुंच रहे है, उनकी पढ़ाई से संबंधित तमाम जानकारियां ​शिक्षकों से जुटा रहे है ऐसे में अब सभी स्कूलों का हाईटेक होना बहुत ही जरूरी हो गया है। इसी कड़ी में आइये ईपाठशाला का शुरूआत करते है। ईपाठशला की इस तीसरे विडियों से आप अपने बच्चों को हिन्दी की वर्णमाला और अक्षरों को जोड़ पढ़ना सीख सकते है।



इस विडियों को आप हमारे चैनल पर आकर डाउनलोड भी कर सकते है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर