मॉ चंडी के मंदिर में प्रतिदिन प्रसाद खाने आते है जंगली भालू

अदि आप भी जंगली जानवरों को खुले में देखने की चाहत रखते है तो एक बार छत्तीसगढ़ के बागबाहरा के घुचापाली पहाड़ी पर जरूर जाये। वहां के चंडी माता के मंदिर पर भालुओं का एक दल माता के दर्शन कर प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण करते आते है। यकिन नही तो देखिये इस विडियों को- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर