सिनेमा। छत्तीसगढ़ी फिल्म में अब सिक्वल बनाने का दौर शुरू हो चुका है। छॉलीवुड सिनेमा की शुरूआती दौर की सबसे बड़ी सफल फिल्म ‘मोर छइंहा भुइंया’ का सतीश जैन पार्ट-2 की तैयारी में है। वहीं मया की अब तीसरी सीरिज की तैयारी है। सूत्रों की माने तो फिल्म दीपावली के अवसर पर रिलीज हो सकती है।
मया-3 की फिलहाल अभी शूटिंग जारी है। फिल्म में अहम किरदार की बात करे तो प्रकाश अवस्थी के साथ एक बार फिर ओडिसा की मशहूर अभिनेत्री लिप्सा मिश्रा को लिया गया है। लिप्सा की यह दूसरी छत्तीसगढ़ी फिल्म है, इससे पहले अनुज शर्मा के साथ 'मार डारे मया म' में भी थी। साथ ही क्रांति दीक्षित, अंजली चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, संजय महानंद आदि की भी दमदार भूमिका है।
छॉलीवुड सिनेमा पर अकसर काफी होने का आरोप लगता है, वास्तव में आज के दौर को देखे तो मौलिक कुछ भी नहीं, हर फिल्म कहीं न कहीं से प्रभावित होता है। कहानी कुछ मेल खाती है इसका यह मतलब कदापि नहीं कि कापी फिल्म है। किसी एक फिल्म को बनाने में सैकड़ों लोगों का हाथ होता है, दिन-रात मेहनत करके फिल्म का निर्माण करते है, और प्रदर्शन के समय किसी कारण से नकार दिया जाये तो नुकसान के साथ ही मनोबल भी गिरता है। बहरहाल अभी इस तरह का माहौल छॉलीवुड में नहीं है, सभी की फिल्म को लोग पसंद करते आ रहे हैं। कौन कितना कलेक्शन करता है यह अलग विषय है, दर्शक खुश तो सब खुश।
आगे और भी पढ़े-
प्रकाश अवस्थी
लिप्सा मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...