मोंगरा के मया राजा रे... मोंगरा विश्वकर्मा की आवाज का छा रहा है जादू

मोंगरा के मया राजा रे... मोंगरा विश्वकर्मा की आवाज का छा रहा है जादू

सिनेमा। छत्तीसगढ़ में इन दिनों गीत से ज्यादा संगीत की खुमारी देखी जा रही है। गीत में शब्द भले ही सार्थक न हो लेकिन संगीत धमाकेदार रहे तो रातों-रात सुपरहिट हो जाता है। मोंगरा के मया राजा रे गीत भी कुछ ऐसे ही लो‍कप्रियता पा रहा है। कहां पाबे कहां पाबे रे, मोंगरा के मया राजा रे... डीजे और रिमेक के साथ आज कार्यक्रमों की पहली पसंद है। सोशल मीडिया में 'मोंगरा के मया राजा रे' का जितना भी गाना अपलोड हुआ है सभी को काफी व्यू्ज मिला है। डीजे और रिमेक को और भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

कोरबा अचंल की लोक गायिका मोंगरा विश्वकर्मा की आवाज का जादू उनके नाम के ही अनुरूप पूरे प्रदेश में महक रहा है। मोंगरा विश्वकर्मा की आवाज में मोंगरा के मया राजा रे गीत की लोकप्रियता देखकर यह भी कहा जा सकता है कि मोंगरा की महक संगीत की दुनिया में दूर तलक बिखरेगी। कहते है कि गायिका मोंगरा विश्वकर्मा कोरबा अंचल की नवोदित सितारा है। आंचलिक मंचीय कार्यक्रमों के उनके नाम से भीड़ जुटती है, और कहां पाबे कहां पाबे के साथ ही चिन्हा मांगे मुंदरी के, महुआ झोर बरोबर, मोहि डारे तय रे दिवाना, चड़ती जवानी मोर, मोला मया होगे रानी, डोंगरी पहरी म ओ..., जैसे मदमस्त गीत युवाओं को खूब भाता है। 

मोंगरा विश्वकर्मा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं, छत्तीसगढ़ में ‘मोंगरा स्टार नाईट’ नाम से शो चलता है। छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक संस्था जब किसे के नाम से चलने लगे तो कलाकार की हद को देखिये कद का अंदाजा अपने आप हो जायेगा। छत्तीसगढ़ में मोंगरा विश्वकर्मा जैसे कई बड़े कलाकार हुये हैं जिनका एक गीत ही उनके नाम का पर्याय बना। इनमें प्रमुख रूप से पद्मश्री ममता चंद्रकार का ‘तोर मन कइसे लागे राजा’, सीमा कौशिक का ‘टूरा नइ जाने रे’, दिलीप षडंगी का ‘आमा पान के पतरी’, अलका चंद्राकर का ‘लाली लाली चुनरी’, गोरलाल बर्मन का ‘तोर नाव के गोदना’ आदि गीत आज भी लोकप्रिय है।

मोंगरा विश्वकर्मा रामायण में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरती हैं, मंडली में एक अहम गायिका के तौर पर भगवान रामचंद्र की महिमा का गान करती हैं। स्टार नाईट और रामायण पाठ दोनों अलग-अलग है लेकिन कलाकार के लिये संगीत से बड़ी कोई साधना नहीं, जहां रम जाये दर्शक- मयाराम हो राममया।

मोंगरा विश्वकर्मा सांस्कृतिक प्रस्तुति - https://youtu.be/b2k9CZAbZ0o


मोंगरा विश्वकर्मा

मोंगरा के मया राजा रे... मोंगरा विश्वकर्मा की आवाज का छा रहा है जादू


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर