'बलिदानी राजा गुरु बालकदास' के लिये हुआ ऑडिशन, फिल्म में सतनाम पंत का शौर्यता और गौरवशाली इतिहास को बाहुबली की तर्ज पर दिखायेंगे

'बलिदानी राजा गुरु बालकदास' के लिये हुआ ऑडिशन, फिल्म में सतनाम पंत का शौर्यता और गौरवशाली इतिहास को बाहुबली की तर्ज पर दिखायेंगे
cg film new satnami samaj guru balakdas

सिनेमा। छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अब बायोग्राफी को भी दर्शक काफी पसंद करने लगे हैं। नाचा के पुरोधा दाउ मंदराजी पर बनी फिल्म 'मंदराजी' से इसकी शुरूआत हुई। जननायक पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर बायोपिक बन रही है साथ ही बस्तर टाईगर के नाम से मशहूर आदिवासी नेता महेद्र कर्मा पर भी फिल्म बनाने की तैयारी है। 

इसी कड़ी में सतनामी समाज द्वारा बाबा गुरू घासीदास के पुत्र बालकदास जी बर भी फिल्म की तैयारी चल रही है।'बलिदानी राजा गुरु बालकदास' के नाम से बनने वाली फिल्म के लिये हाल ही में राजेन्द्र नगर संस्कृति भवन में ऑडिशन रखा गया था। जहां 100 से भी अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर निर्देश​क आमिर पति जी, डॉ. जे. आर. सोनी जी, आसकरण दास जोगी, वरिष्ठ गीतकार दास मनोहर घृतलहरे आदि उपस्थित थे।

ऑडिशन में बताया गया कि 'बलिदानी राजा गुरु बालकदास' एक मेगा बजट ऐतिहासिक फिल्म होगी जो सत्य घटनाओं पर आधारित होगी। इसमें गुरु बालकदास के जीवन चरित्र को बाहुबली फिल्म की तर्ज पर बड़ी रोचक व सच्ची कहानियों के साथ पूर्ण रूपेण सतनाम पंत के शौर्यता और गौरवशाली इतिहास को दिखाने की पूरी कोशिश होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर