अजय देवगन प्रोडक्शन की बॉलीवुड वेब सीरीज में छत्तीसगढ़ के कई कलाकार आशुतोष राणा, प्रतीक गांधी, ऋचा चड्डा, शारिब हाशमी के साथ नजर आएंगे


सिनेमा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में बीते कुछ सालों से कई ऐसा बड़ा काम हुआ है कि बॉलीवुड भी अब इस बात को मानने लगा कि वाकई छत्तीसगढ़ कला का गढ़ है। कहा जाता है जब सतीश जैन की फिल्म ‘मोर छइहा भुइंया’ जब सिनेमाघरों में लगी थी तब बॉलीवुड के बड़े निर्देशक छत्तीसगढ़ में हिन्दी फिल्म न चल पाने से हतप्रद थे। और तब उनको छत्तीसगढ़ का अस्तित्व समझ में आया था। सै‍कड़ों फिल्म और नेशनल अवार्ड हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अब अनुदान का रास्ता भी खुल चुका है। ऐसे में अब बॉलीवुड भी संभावनाएं लेकर छत्तीसगढ़ आयेंगे। 

अजय देवगन प्रोडक्शन की एक बड़ी वेब सीरीज की शूटिंग छत्तीसगढ़ में

हाल ही में अभी कुछ दिनों से अजय देवगन प्रोडक्शन की टीम छत्ती‍सगढ़ में शूट के लिए आई है। सूत्रों की माने तो वे बॉलीवुड की एक बड़ी वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे है जिसमें आशुतोष राणा, प्रतीक गांधी, ऋचा चड्डा, शारिब हाशमी अहम किरदार में हैं। वेब सीरीज की शूटिंग पहले कवर्धा की खूबसूरत वादियों में हुई और दूसरा लोकेशन छत्तीसगढ़ का विधानसभा भवन है। जहां हिन्दी सिनेमा व रंगमंच के दिग्गज कलाकार आशुतोष राणा पर कुछ सीन फिल्माया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के कलाकारों को मिल रहा है बॉलीवुड में बड़ा मौका

छत्तीसगढ़ के कलाकारों के लिये भी यह बड़ा मौका रहा कि उन्हें बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है। सूत्रों कि माने तो छॉलीवुड के पचास से भी अधिक कलाकार मायानगरी के बड़े वेब सीरीज में दिखाई देंगे। इस वेब सीरीज में किसी को नेता, तो किसी को अंगरक्षक, सहयोगी, पत्रकार, पुलिस, कमांडों आदि की भूमिका दी गई है।

पेमेंट मिलेगा या महज शौक पूरा कर रहे हैं छॉलीवुड के कलाकार

बॉलीवुड के कलाकार छत्तीसगढ़ के सिने कलाकारों को किस हिसाब से काम ले रहे है, क्या‍ उनको कलाकार के रूप में पेमेंट दे रहे हैं या महज शौक पुरा करने को लोग स्वायं जा रहे हैं। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ के कलाकारों को कई बार छला जा चुका है। फिल्म दिल्ली 6 और पिपली लाईफ भी इन्ही कारणों से सूर्खियों में था। ड्रामा में भी जनाब हबीब तनवीर साहब ने छत्तीसगढ़ के कलाकारों को लेकर जो नाम और शोहरत पाई, उनके कलाकारों को वो नाम शोहरत नहीं मिला जिनका वो हकदार थे। कई कलाकार आज भी देश-विदेश में कला का जौहर दिखाने के बाद अभाव में जी रहे हैं। खैर ये तो बीतें दिनों की बात है अब एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की कई प्रतिभाएं बड़े पर्दे पर नजर आयेंगे। अभी तो रास्ता खुला है, बहुत लोग आयेंगे, बड़ा माहौल तैयार होगा और यहां के कलाकारों को रोजी-रोजगार प्राप्त होगा। 

आशुतोष राणा के बाद अब शूटिंग के लिये अजय देवगन के आने की संभावना

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा इन दिनों अपनी वेब सीरीज की शूटिंग के लिये छत्तीसगढ़ आये हुये है। यहां की खूबसूरत वादियों में फिल्म शूट कर रहे हैं। चुंकि फिल्म का प्रोडक्शन अजय देवगन का है तो यह भी संभावना जताई जा रही है कि शूटिंग करने के लिए अजय देवगन छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।

आगे और भी पढ़े...

• बॉलीवुड की टीम ने छत्तीसगढ़ के कलाकारों को कितना पेमेंट किया
• छत्तीसगढ़ के विधानसभा भवन में फिल्मायी जा रही वेब सीरीज की कहानी क्या है, 
• क्या छॉलीवुड को भी विधानसभा भवन में शूटिंग की अनुमति आसानी से मिल पायेगी
• छत्तीसगढी सिनेमा की नई नीति से कितना लाभ होगा स्थानीय कलाकारों को

छवि स्रोत -: फेसबूक / दिनेश साहू, मोनिका जैन





 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर