सिनेमा। कोरोना अनलॉक के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्मों को सिनेमाघर खुलने का इंतजार था, कई फिल्में अटकी हुई थी। ऐसे में कलाकारों और निर्माताओं को बड़ी राहत देते हुए प्रशासन ने कोरानो गाइडलाइन के साथ सिनेमाघर खोलने की अनुमति दी। जिसमें बाद से ही एन माही फिल्मस प्रोडक्शन ने धमाकेदार शुरूआत की अपनी बहुप्रितिक्ष फिल्म मोर जोड़ीदार 2 से। इस फिल्म की सफलता के बाद अब निर्माता मोहित कुमार साहू अपनी अगामी फिल्मा घर परिवार के प्रदर्शन का सेड्युल बना रहे हैं। निर्माता मोहित कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुये लिखा है कि- अब बहुत ही जल्द घर परिवार सिनेमाघरों में। इस फिल्में जीत शर्मा और मुस्कान साहू अहम किरदार में है साथ ही सीमा सिंग, धर्मेन्द्र चौबे, ललित उपाध्याय, उपाष्ना वैष्णव, तरूण बघेल, अमित गोस्वामी, अरुण बांघे और अनिरुधा दूबे का भी शानदार अभिनय देखने को मिलेगा।
- फिल्म का नाम- घर परिवार
- निर्माता - मोहित कुमार साहु
- डायरेक्टर - गॉरांग त्रिवेदी जी
- स्क्रीप्ट - अनुपम भार्गव जी
- संगीत - सुनील सोनी जी
- स्टार कास्ट - जीत शर्मा, मुस्कान साहु, सीमा सिंग, धर्मेन्द्र चौबे, ललित उपाध्याय, उपाष्ना वैष्णव, तरूण बघेल, अमित गोस्वामी, अरुण बांघे अनिरुधा दूबे आदि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...