मोर जोड़ीदार 2 के धमाकेदार शुरूआत के बाद एन.माही. फिल्मस् प्रोडक्शन की पारिवारिक फिल्म ‘घर परिवार’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में


सिनेमा। कोरोना अनलॉक के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्मों को सिनेमाघर खुलने का इंतजार था, कई फिल्में अटकी हुई थी। ऐसे में कलाकारों और निर्माताओं को बड़ी राहत देते हुए प्रशासन ने कोरानो गाइडलाइन के साथ सिनेमाघर खोलने की अनुमति दी। जिसमें बाद से ही एन माही फिल्मस प्रोडक्शन ने धमाकेदार शुरूआत की अपनी बहुप्रितिक्ष फिल्म मोर जोड़ीदार 2 से। इस फिल्म की सफलता के बाद अब निर्माता मोहित कुमार साहू अपनी अगामी फिल्मा घर परिवार के प्रदर्शन का सेड्युल बना रहे हैं। निर्माता मोहित कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुये लिखा है कि- अब बहुत ही जल्द घर परिवार सिनेमाघरों में। इस फिल्में जीत शर्मा और मुस्कान साहू अहम किरदार में है साथ ही सीमा सिंग, धर्मेन्द्र चौबे, ललित उपाध्याय, उपाष्ना वैष्णव, तरूण बघेल, अमित गोस्वामी, अरुण बांघे और अनिरुधा दूबे का भी शानदार अभिनय देखने को मिलेगा। 

फिल्म प्रदर्शन की तिथि और टाकीज लिस्ट भी कुछ दिनों बाद जारी होने की संभावना है चुकि अभी एन माही फिल्मस प्रोडक्शन की मोर जोड़ीदार 2 अच्छा प्रदर्शन कर रहा है इसीलिए निर्माता कोई जल्दबाजी भी नहीं करना चाहेंगे। उनका पूरा धयान अभी मोर जोड़ीदार 2 में है। जो कि 3 सितंबर से पूरे छत्तीसगढ़ में धूम मचा रहा है। सूत्रों की माने तो घर परिवार भी एक पारिवारिक फिल्म है। इस फिल्म से एक पुन: अभिनेत्री मुस्कान साहू दर्शकों के बीच आने वाली है इस बार उनका हीरो जीत शर्मा है और कहानी एक संयुक्त परिवार की है।  

  • फिल्म का नाम- घर परिवार 
  • निर्माता - मोहित कुमार साहु
  • डायरेक्टर - गॉरांग त्रिवेदी जी
  • स्क्रीप्ट - अनुपम भार्गव जी
  • संगीत - सुनील सोनी जी
  • स्टार कास्ट - जीत शर्मा, मुस्कान साहु, सीमा सिंग, धर्मेन्द्र चौबे, ललित उपाध्याय, उपाष्ना वैष्णव, तरूण बघेल, अमित गोस्वामी, अरुण बांघे अनिरुधा दूबे आदि। 

Ghar Pariwar CG film #Shooting #update #Jeetsharma #MuskanSahu #CGNaresh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर