सिनेमा। कोरोना अनलॉक के बाद देश की सिनेमा पटरी पर लौटती नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक ओर जहां रूका हुआ काम पूरा किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई फिल्म निर्माण नीति से निर्माताओं को नई आशा नजर आई है। अब छत्तीसगढ़ में न केवल छत्तीसगढ़ी बल्कि हल्बी, गोंडी, भतरी, सादरी और सरगुजिया के अलावा भोजपुरी, उडि़या, मराठी में काम हो रहा है। हाल ही में हिन्दी फिल्म निर्माण के लिये बॉलीवुड के कलाकारों की टीम भी छत्तीसगढ़ आने वाली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों कई बड़ी बजट की छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माणाधिन है जिसमें निर्देशक सतीश जैन की फिल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ की शूटिंग इन दिनों मैनपाट, शिवरीनारायण के बाद अब धमतरी में की जा रही है। साथ ही जसबीर कोमल की नई लव स्टोरी ‘मोला उहिच लड़की चाही बात खतम’ की शूटिंग भी रायपुर, दुर्ग, भिलाई की खूबसूरत लोकेशनों में की जा रही है। डॉ. पुनित सोनकर की छत्तीसगढ़ी फिल्म भाई-भाई के मया की शूटिंग भी तेजी से चल रहा है।
फिल्म का नाम - मोला उहीच लड़की चाही बात खतम
निर्माता- जितेंद्र साहू
निर्देशक - जसबीर कोमल
सह निदेशक - नितेश लहरी
कैमरा मैन - संजय मोहोतो
कलाकार - पुष्पेन्द्र सिंह, योगेश अग्रवाल, राकेश यादव, दीपिका सिंह, अशोक तिवारी, सुहासिनी जार्ज , जेएम दास, टेशू डोंगरे, राम साहू, दिपावली पांडे, प्रभा ठाकुर, वर्षा मानिकपुरी, दिनेश साहू, संजू भोई, पायल साहू, धर्मेंद्र सोनी, सोना कुमार, दिनेश निषाद
फिल्म का नाम- चल हट कोनो देख लिही
निर्देशक - सतीश जैन
मुख्य कलाकार - दिलेश साहू, अनिकृति चौहान
छायांकन - तोरण राजपूत
कोरियोग्राफर - निशांत उपाध्याय
फिल्म का नाम- भाई-भाई के मया
निर्माता – शुभम फिल्म प्रोडक्शन
छवि स्रोत – फेसबूक : उपासना वैषणव, पुनित सोनकर, जसबीर कोमल
READ FULL STORY ON THINS MOVIE
Mahu la kam karana he bhiya
जवाब देंहटाएं